गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में एक होटल पर रेड के दौरान किडनी रैकेट का खुलासा हुआ है. ख़बर मिलने पर सीएम फ्लाइंग टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल में ज्वाइंट रेड डाली जिसके बाद पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पूरे मामले के तार जयपुर के फोर्टिस अस्पताल से जुड़े हुए हैं. वहीं पुलिस ने इस दौरान एक बांग्लादेशी युवक को अरेस्ट किया है जो भारत में किडनी बेचने के लिए आया था.
फेसबुक पर एड देखकर किडनी बेचने की डील की
दरअसल सीएम फ्लाइंग टीम और स्वास्थ्य विभाग को गुरुग्राम के होटल से किडनी रैकेट ऑपरेट होने की ख़बर मिली थी जिसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर-39 के होटल बाबिल पैलेस में ज्वाइंट रेड की. इस दौरान यहां टीम को एक बांग्लादेशी युवक मिला जो भारत में किडनी बेचने के लिए आया था. पूछने पर बांग्लादेशी युवक ने बताया कि उसने फेसबुक पर किडनी से जुड़ा एक पोस्ट देखा था, जिसके बाद उसने बांग्लादेश में एक एजेंट से कॉन्टैक्ट किया और फिर उसकी एजेंट के साथ बांग्लादेशी करेंसी में 4 लाख टका में डील हुई जो कि भारतीय करेंसी में 3,04,030 रुपए होते हैं. एजेंट ने ही उसके फिंगरप्रिंट लेकर उसका फर्जी पासपोर्ट बनवाया और करीब दो महीने पहले भारत भेज दिया. इसके बाद जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में उसकी किडनी निकाली गई. ऑपरेशन के बाद उसे गुरुग्राम के होटल में शिफ्ट कर दिया गया था और यहीं उसे इलाज दिया जा रहा था.
गुरुग्राम के होटल में रेड के दौरान मिला बांग्लादेशी युवक
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुरुग्राम में एक किडनी प्रत्यारोपण रैकेट चलने की ख़बर मिली जिसके बाद उन्होंने होटल में रेड डाली. यहां उन्हें एक बांग्लादेशी युवक मिला जिसकी किडनी फोर्टिस जयपुर में निकाली जा चुकी थी. मामले में फिलहाल सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामला बेहद संवेदनशील है. अस्पताल की भूमिका की भी जांच की जा रही है और आगे तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस बारे में जयपुर के फोर्टिस अस्पताल का पक्ष फिलहाल सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें : कैंसर की नकली दवाओं के रैकेट के मामले में ED का एक्शन, 10 ठिकानों पर छापे, 65 लाख रुपए बरामद |
ये भी पढ़ें : अगर किडनी को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो जरूर करें ये काम |