ETV Bharat / bharat

GTB अस्‍पताल शूटआउट केस में पु‍ल‍िस को म‍िली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ताओं में शाम‍िल तीसरा आरोपी ग‍िरफ्तार - GTB Hospital Shootout CASE

GTB Hospital Firing Incident: गुरु तेग बहादुर अस्‍पताल शूटआउट मामले में दिल्ली पु‍ल‍िस की टीम ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी इस हमले का मुख्य साज‍िशकर्ताओं में शाम‍िल था.

GTB अस्‍पताल शूटआउट केस में पु‍ल‍िस को म‍िली बड़ी कामयाबी
GTB अस्‍पताल शूटआउट केस में पु‍ल‍िस को म‍िली बड़ी कामयाबी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 17, 2024, 7:06 PM IST

नई दिल्ली: गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 14 जुलाई को हुई फायरिंग मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी म‍िली है. पुल‍िस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. शाहदरा ज‍िले की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने आरोपी मोइन (19) को गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार किया है. वह इस हमले में मुख्य साजिशकर्ताओं के रूप में शामिल बताया गया है. अस्पताल में गोलीबारी की घटना से पहले आरोपी मोईन ने पूरी रेकी की थी.

शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी मोईन ने अपने साथियों अयान, अमन और शावेज के साथ लगातार हमले से पहले चार दिनों तक अस्पताल की रेकी की थी. अस्पताल में किस तरह से हमला किया जाए, उसकी साजिश रचने में मुख्य साजिशकर्ताओं में मोईन भी था. मोइन वही आरोपी है जो इस क्राइम में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को छुपाने में भी संलिप्त रहा है. जीटीबी अस्पताल में हमले के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

बता दें, 14 जुलाई की शाम करीब 4 बजे जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में भर्ती वसीम नामक एक बदमाश को मारने के ल‍िए यह पूरी साजिश रची गई थी. लेकिन गलती से एक दूसरे मरीज की इस हमले में जान चली गई. उसकी पहचान रियाजुद्दीन के रूप में की गई, जो पेशे से डेंट‍िस्‍ट थे. वसीम की गफलत में उसको हमलावरों ने गोली मार दी थी. इस गोलीबारी में उसकी मौत हो गई थी. बदमाश वसीम की हाशिम बाबा गैंग के साथ दुश्‍मनी चल रही है. इसके चलते जून में भी उस पर वेलकम इलाके में हमला किया गया था. तब उसको चार गोलियां लगी थी. उसका इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा था.

अब हाशिम बाबा गैंग के ही बदमाशों ने उसको फ‍िर से अस्पताल में निपटाने की पूरी साजिश रची थी, जो कामयाब नहीं हो सकी. शाहदरा ज‍िले की पुलिस ने जीटीबी हमले में दो द‍िन पहले ही गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फैज और फरहान के रूप में की थी. जिन्होंने हत्या करने के लिए अस्पताल गए चारों आरोपियों के लिए मोटरसाइकिल का इंतजाम किया था. अपराध के बाद फैज गाजियाबाद के लोनी भाग गया था. जबकि फरहान सीलमपुर के चौहान बांगर इलाके में भाग गया. इन दोनों की ग‍िरफ्तारी के बाद पुल‍िस ने तीसरे आरोपी मोइन को अरेस्‍ट किया है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 14 जुलाई को हुई फायरिंग मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी म‍िली है. पुल‍िस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. शाहदरा ज‍िले की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने आरोपी मोइन (19) को गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार किया है. वह इस हमले में मुख्य साजिशकर्ताओं के रूप में शामिल बताया गया है. अस्पताल में गोलीबारी की घटना से पहले आरोपी मोईन ने पूरी रेकी की थी.

शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी मोईन ने अपने साथियों अयान, अमन और शावेज के साथ लगातार हमले से पहले चार दिनों तक अस्पताल की रेकी की थी. अस्पताल में किस तरह से हमला किया जाए, उसकी साजिश रचने में मुख्य साजिशकर्ताओं में मोईन भी था. मोइन वही आरोपी है जो इस क्राइम में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को छुपाने में भी संलिप्त रहा है. जीटीबी अस्पताल में हमले के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

बता दें, 14 जुलाई की शाम करीब 4 बजे जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में भर्ती वसीम नामक एक बदमाश को मारने के ल‍िए यह पूरी साजिश रची गई थी. लेकिन गलती से एक दूसरे मरीज की इस हमले में जान चली गई. उसकी पहचान रियाजुद्दीन के रूप में की गई, जो पेशे से डेंट‍िस्‍ट थे. वसीम की गफलत में उसको हमलावरों ने गोली मार दी थी. इस गोलीबारी में उसकी मौत हो गई थी. बदमाश वसीम की हाशिम बाबा गैंग के साथ दुश्‍मनी चल रही है. इसके चलते जून में भी उस पर वेलकम इलाके में हमला किया गया था. तब उसको चार गोलियां लगी थी. उसका इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा था.

अब हाशिम बाबा गैंग के ही बदमाशों ने उसको फ‍िर से अस्पताल में निपटाने की पूरी साजिश रची थी, जो कामयाब नहीं हो सकी. शाहदरा ज‍िले की पुलिस ने जीटीबी हमले में दो द‍िन पहले ही गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फैज और फरहान के रूप में की थी. जिन्होंने हत्या करने के लिए अस्पताल गए चारों आरोपियों के लिए मोटरसाइकिल का इंतजाम किया था. अपराध के बाद फैज गाजियाबाद के लोनी भाग गया था. जबकि फरहान सीलमपुर के चौहान बांगर इलाके में भाग गया. इन दोनों की ग‍िरफ्तारी के बाद पुल‍िस ने तीसरे आरोपी मोइन को अरेस्‍ट किया है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.