नई दिल्ली: महाराष्ट्र में धीरे-धीरे घातक जीका वायरस फैल रहा है. पुणे समेत राज्य में सात मामले पाए गए हैं. जीका वायरस के फैलने का खतरा देखते हुए केंद्र सरकार ने इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है. इस मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं और महाराष्ट्र का आरोग्य विभाग भी अलर्ट होकर काफी काम कर रहा है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जिस तरह कोविड महामारी के समय रोकथाम के लिए कार्य किया था उसी तरह जीका वायरस और न फैले उसके लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय समय-समय पर इसकी जानकारी ले रहा है और एडवाइजरी भी जारी हो रही है. अभी इस पर रिसर्च चल रही कि किस कारण से जीका वायरस फैल रहा है और कैसे इसके फैलाव को रोका जा सकता है.
प्रतापराव जाधव ने कहा कि जहां तक बाहर से आने वाले मरीजों और उन देशों से संबंधित एडवाइजरी का सवाल है, ऐसे फिलहाल कदम नहीं उठाए जाएंगे, मगर जीका वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय सबकुछ कर रहा है. लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं, क्योंकि हमारे पास कोरोना वायरस के समय का अनुभव है और उसे देखते हुए इस बीमारी को फैलाव को रोकने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी.
यह भी पढ़ें- इन महिलाओं को जीका वायरस ज्यादा प्रभावित कर सकता है