जहानाबादः आखिर बिहार को क्या हो गया है. कभी छात्रों के बैग में चाकू तो कभी खतरनाक हथियार देखने को मिल रहा है. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद से है, जहां स्कूल बैग में बंदूक लेकर दो छात्रा स्कूल पहुंच गयी. इसकी भनक लगते ही छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके से पिस्टल को बरामद कर लिया है.
बिहार के स्कूल में हथियारः दरअसल, यह घटना जिले के करपी प्रखंड की बतायी जा रही है. करपी हाईस्कूल में पढ़ने वाली नौवीं की दो छात्राएं अपने स्कूल बैग में हथियार लेकर पहुंच गयी. इसकी जानकारी हुई तो कुछ छात्राओं ने हेडमास्टर से शिकायत की. इसकी शिकायत मिलते ही हेडमास्टर के हैरान परेशान उन छात्राओं के पास पहुंचे. जब छात्राओं के बैग की तलाशी ली तो उसके बैग में हथियार नहीं मिला.
एसपी ने दिए जांच के आदेशः हथियार नहीं मिलने के बाद हेडमास्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने पिस्टल को बरामद किया. पुलिस के मुताबिक इस मामले में अज्ञात के खिलाफ जिले के तेलपा थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है. वहीं इस मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
"बरामद पिस्टल की जांच की जा रही है. अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर तेलपा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है." -राजेंद्र कुमार भील, अरवल एसपी
धाक जमाने के लिए पिस्टर लेकर स्कूल पहुंचीः बताया जाता है कि दोनों छात्राएं स्कूल में धाक जमाने के लिए 7.64 बोर की पिस्टल लेकर पहुंची थी. एक छात्रा ने जैसे ही क्लास में पिस्टल निकाली वहां मौजूद छात्राओं में हड़कंप मच गया. हालांकि पिस्टल में बुलेट नहीं थी. इस बीच जैसे ही यह खबर क्लास से बाहर पहुंची, तभी एक छात्रा ने दूसरी सहेली के बैग में पिस्टल रखकर उसे घर भेज दिया. इसलिए जब हेडमास्टर ने बैग की तलाशी तो पिस्टल नहीं मिला.
छात्रा के पास कहां से आया पिस्टलः सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त छात्रा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पिस्टल लाने की बात कबूल की. छात्रा के घर में छापेमारी कर उक्त पिस्टल को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि जबर घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पिस्टल फेक दिया था.
हालांकि बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके बाद स्कूल प्रबंधक और छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली. वहीं यह घटना चर्चा का विषय बना रहा. लेकिन सवाल है कि छात्रा के पास पिस्टल कहां से आया? इन सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है.
यह भी पढ़ेंः