बेगूसरायः कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान ने एक बार फिर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. पाकिस्तान को लेकर मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने मणिशंकर और कांग्रेस को निशाने पर लिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी मणिशंकर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस आतंकवाद की भाषा बोल रही है.
'दोगली नीति छोड़े कांग्रेस': मणिशंकर अय्यर के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. जो पाकिस्तान आज खाने को मोहताज है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस दोगली नीति छोड़े. ये फारूख अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं.
'भूगोल में नहीं दिखाई देगा पाकिस्तान': गिरिराज सिंह ने कहा कि 'हिंदुस्तान इतना ताकतवर है कि कोई आंख दिखाएगा तो पाकिस्तान भूगोल में दिखाई नहीं देगा. ये पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. ये कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोलती है. आतंकवाद की भाषा बोलती है."
मणिशंकर के बयान पर सियासी भूचाल: अपने बयानों से कई बार कांग्रेस की किरकिरी करा चुके कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान को लेकर दिए गये बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है. मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की और कहा कि "भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है"
"अगर हम उनकी (पाकिस्तान की) इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे. मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है.’ एक इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर का दिया गया बयान
ये भी पढ़ेंःमणिशंकर अय्यर के विवादित बोल, पाकिस्तानी भारत की सबसे बड़ी संपत्ति