नई दिल्ली: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम बुधवार को आ गए, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की. हालांकि चुनाव के बाद भारत के गाजियाबाद में भी खुशी की लहर दौड़ गई. दरअसल यहां संजय नगर की सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पेट्रोसिया पेटी गुस्टिन को आठ हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज की. इस समाचार के बाद सबा हैदर के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
दरअसल सबा हैदर के पिता अली हैदर मूल रूप से बुलंदशहर के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. नौकरी लगने के बाद वह गाजियाबाद शिफ्ट हो गए. उनके बच्चों ने भी गाजियाबाद में रहकर तालीम हासिल की. उन्होंने बताया कि सबा बचपन से ही होनहार थी. सबा हैदर ने होली चाइल्ड स्कूल से इंटरमीडिएट किया. इसके बाद राम चमेली चड्ढा कॉलेज से बीएससी में टॉप कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाइल्ड लाइफ साइंसेज में एमएससी किया, जहां उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके बाद वह शादी कर अमेरिका चली गईं. उनके पति अमेरिका में कंप्यूटर इंजीनियर हैं.
शरू से रही राजनीति में रुचि: सबा के पिता ने बताया कि परिवार की शुरू से ही राजनीति में रुचि रही है. उन्होंने कहा कि सबा को बचपन से ही समाज सेवा का शौक था. अमेरिका जाने के बाद सबा ने योग की ट्रेनिंग देनी शुरू की. वह अमेरिका में समाज सेवा से भी जुड़ी रही और स्कूल बोर्ड मेंबर का चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि इसमें कामयाबी न मिलने से वह निराश नहीं हुईं और अपनी मेहनत जारी रखी.
बेटी को दिया सबक: वहीं उनकी मां महजबी हैदर ने बताया, सबा की शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी रुचि थी. हमने शुरू से ही उसे समझाया कि कभी भी जीवन में हारना नहीं है. जब कभी निराशा हाथ लगे तो मायूस होकर नहीं बैठना, बल्कि अपनी मेहनत को जारी रखना है. इससे पहले भी हमारी बेटी ने चुनाव लड़ा था, लेकिन बहुत कम मार्जिन से जीत से दूर रह गई थी. हालांकि इस बार उसने जीत हासिल की है.
8 हजार से ज्यादा वोटो से जीतीं सबा हैदर
- कुल डाले गए वोट: 70,109
- सबा हैदर को मिले वोट: 39,365
- पेट्रोसिया पेटी गुस्टिन को मिले वोट: 30,844
- जीत का अंतर: 8541 वोट
2022 में भी लड़ चुकी हैं चुनाव: डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2022 में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में सबा हैदर को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि इस चुनाव में बहुत ही कम अंतर से उनको हर का सामना करना पड़ा था. वह एक वोट से डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार से हार गई थीं.
अमेरिका में सबा हैदर की उपलब्धियां-
- बोर्ड मेंबर, पब्लिक हेल्थ बोर्ड- ड्यूपेज काउंटी हेल्थ डिपार्टमेंट
- डायरेक्टर, इंडियन प्रेयरी एजुकेशनल फाउंडेशन (आईपीईएफ)- इलिनोइस राज्य के चौथे सबसे बड़े स्कूल जिले की सबसे बड़ी गैर-लाभकारी शाखा
- द्वितीय वाइस प्रेसिडेंट, इंडियन प्रेयरी पेरेंट्स काउंसिल (आईपीपीसी स्कूल डिस्ट्रिक्ट 204 में सभी 34 पेरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन की देखरेख करता है)
- चेयरवुमन, स्कॉलरशिप कमेटी, आईपीपीसी (स्कूल डिस्ट्रिक्ट 204 के सभी तीन हाई स्कूलों में हाई स्कूल के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए)
- चेयरवुमन, नॉमिनेटिंग कमेटी, (अध्यक्ष सहित आईपीईएफ के अगले कार्यकारी बोर्ड को नामांकित करने के लिए)
- इलिनोइस के वैरायटी द चिल्ड्रेन चैरिटी के बोर्ड सदस्य (विकलांग बच्चों के लिए)
- पेरेंस्ट टीचर एसोसिएशन की अध्यक्ष, स्टिल मिडिल स्कूल (2021-22)
- कम्यूनिटी रिप्रेंजेंटेटिव, बाउंड्री चेंज कमेटी, डिस्ट्रिक्ट 2024
- कम्यूनिटी रिप्रेंजेंटेटिव, स्टैटजिक प्लानिंग टीम, डिस्ट्रिक्ट 2024
- नेपरविले-ऑरोरा क्षेत्र में विभिन्न संगठनों के साथ एक दशक से अधिक समय तक स्वयंसेवक और धन संचयक
यह भी पढ़ें- ट्रंप की जीत से गदगद Elon Musk हाथ में सिंक लेकर निकले, पोस्ट में लिखा- 'Let that sink in'
यह भी पढ़ें- दिल्ली में चिटफंड धोखाधड़ी करने पर जब्त होगी संपत्ति, ...आतिशी सरकार का बड़ा ऐलान