गया: बिहार के गया में झारखंड के एक युवक को आरपीएफ की टीम ने काफी कैश के साथ पकड़ा है. करीब 53 लख रुपए कैश की बरामदगी की गई है. युवक के पास से पैसों से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले. संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वहीं, अब उससे इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि आरपीएफ को देखकर वह तेजी से भागने का प्रयास कर रहा था.
झारखंड का है रहने वाला: पुलिस के अनुसार कैश के साथ पकड़ा गया आरोपी झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है. उसने अपने आप को जमशेदपुर के छड़ कारोबारी संजय भालोठिया का स्टाफ बताया है. बड़े पैमाने पर टीएमटी छड़ का कारोबार चलता है. युवक ने बताया कि जमशेदपुर से टीएमटी छड़ गया, औरंगाबाद और नवीननगर भेजे गए थे. उसीका पैसा लेकर वापस जा रहा था. तभी आरपीएफ के जवानों ने उसे गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से पकड़ लिया.
कैसे पकड़ा गयाः जानकारी के अनुसार गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हावड़ा छोड़ पर आरपीएफ की टीम तैनात थी. एक युवक आरपीएफ की टीम को देखकर तेजी से भागने लगा. आरपीएफ ने पीछा कर उसे पकड़ा. उसके पास से रहे बैग की तालशी ली गयी तो 24 लाख कैश बरामद किये गये. उसकी निशानदेही पर एक होटल से 28 लाख 84 हजार 300 कैश बरामद किया गया. पैसे से संबंधित कोई कागजात नहीं दिया.
"52 लाख से अधिक कैश के साथ एक युवक को पकड़ा गया है. गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ की टीम को देखकर वह तेजी से भाग रहा था. उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. बैग से 24 लाख और एक होटल से 28 लाख 84 हजार बरामद किया गया है. आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. वह पूछताछ कर रही है."- अजय प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर, गया