ETV Bharat / bharat

गया में झारखंड के युवक से 53 लाख कैश बरामद, छड़ कारोबारी का बता रहा स्टाफ - Gaya Cash recovered

Jharkhand businessman employee गया जंक्शन पर एक युवक को पुलिस ने संदिग्ध देखकर पकड़ा. उसकी जांच की तो उसके पास से 52 लाख 84 हजार 300 रुपए की बरामदगी की गई. युवक के पास रुपये के संबंध में कोई कागजात नहीं थे. अब इंकम टैक्स विभाग मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

Cash recovered
गया में कैश बरामद. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 6:48 PM IST

गया: बिहार के गया में झारखंड के एक युवक को आरपीएफ की टीम ने काफी कैश के साथ पकड़ा है. करीब 53 लख रुपए कैश की बरामदगी की गई है. युवक के पास से पैसों से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले. संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वहीं, अब उससे इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि आरपीएफ को देखकर वह तेजी से भागने का प्रयास कर रहा था.

झारखंड का है रहने वाला: पुलिस के अनुसार कैश के साथ पकड़ा गया आरोपी झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है. उसने अपने आप को जमशेदपुर के छड़ कारोबारी संजय भालोठिया का स्टाफ बताया है. बड़े पैमाने पर टीएमटी छड़ का कारोबार चलता है. युवक ने बताया कि जमशेदपुर से टीएमटी छड़ गया, औरंगाबाद और नवीननगर भेजे गए थे. उसीका पैसा लेकर वापस जा रहा था. तभी आरपीएफ के जवानों ने उसे गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से पकड़ लिया.

gaya-cash-recovered
आरपीएफ की हिरासत में आरोपी. (ETV Bharat)

कैसे पकड़ा गयाः जानकारी के अनुसार गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हावड़ा छोड़ पर आरपीएफ की टीम तैनात थी. एक युवक आरपीएफ की टीम को देखकर तेजी से भागने लगा. आरपीएफ ने पीछा कर उसे पकड़ा. उसके पास से रहे बैग की तालशी ली गयी तो 24 लाख कैश बरामद किये गये. उसकी निशानदेही पर एक होटल से 28 लाख 84 हजार 300 कैश बरामद किया गया. पैसे से संबंधित कोई कागजात नहीं दिया.

"52 लाख से अधिक कैश के साथ एक युवक को पकड़ा गया है. गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ की टीम को देखकर वह तेजी से भाग रहा था. उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. बैग से 24 लाख और एक होटल से 28 लाख 84 हजार बरामद किया गया है. आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. वह पूछताछ कर रही है."- अजय प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर, गया

इसे भी पढ़ेंः '15 लाख का सोना नहीं दिया तो गोली मार देंगे..' पितृ पक्ष में पितृ ऋण चुकाने के लिए बेटे ने मांगी रंगदारी - Gold demanded as EXTORTION

गया: बिहार के गया में झारखंड के एक युवक को आरपीएफ की टीम ने काफी कैश के साथ पकड़ा है. करीब 53 लख रुपए कैश की बरामदगी की गई है. युवक के पास से पैसों से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले. संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वहीं, अब उससे इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि आरपीएफ को देखकर वह तेजी से भागने का प्रयास कर रहा था.

झारखंड का है रहने वाला: पुलिस के अनुसार कैश के साथ पकड़ा गया आरोपी झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है. उसने अपने आप को जमशेदपुर के छड़ कारोबारी संजय भालोठिया का स्टाफ बताया है. बड़े पैमाने पर टीएमटी छड़ का कारोबार चलता है. युवक ने बताया कि जमशेदपुर से टीएमटी छड़ गया, औरंगाबाद और नवीननगर भेजे गए थे. उसीका पैसा लेकर वापस जा रहा था. तभी आरपीएफ के जवानों ने उसे गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से पकड़ लिया.

gaya-cash-recovered
आरपीएफ की हिरासत में आरोपी. (ETV Bharat)

कैसे पकड़ा गयाः जानकारी के अनुसार गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हावड़ा छोड़ पर आरपीएफ की टीम तैनात थी. एक युवक आरपीएफ की टीम को देखकर तेजी से भागने लगा. आरपीएफ ने पीछा कर उसे पकड़ा. उसके पास से रहे बैग की तालशी ली गयी तो 24 लाख कैश बरामद किये गये. उसकी निशानदेही पर एक होटल से 28 लाख 84 हजार 300 कैश बरामद किया गया. पैसे से संबंधित कोई कागजात नहीं दिया.

"52 लाख से अधिक कैश के साथ एक युवक को पकड़ा गया है. गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ की टीम को देखकर वह तेजी से भाग रहा था. उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. बैग से 24 लाख और एक होटल से 28 लाख 84 हजार बरामद किया गया है. आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. वह पूछताछ कर रही है."- अजय प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर, गया

इसे भी पढ़ेंः '15 लाख का सोना नहीं दिया तो गोली मार देंगे..' पितृ पक्ष में पितृ ऋण चुकाने के लिए बेटे ने मांगी रंगदारी - Gold demanded as EXTORTION

Last Updated : Sep 30, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.