अजमेर. अजमेर दरगाह क्षेत्र से अगवा हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से सुरक्षित दस्तयाब किया. साथ ही मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त की और फिर बच्ची को यूपी के रामपुर से अपहरणकर्ताओं के चुंगल से सुरक्षित बचाया. वहीं, पुलिस आरोपियों को लेकर रामपुर से अजमेर के लिए रवाना हो गई है.
अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि आरोपी की पहचान और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. आरोपी की पहचान होने के बाद अजमेर पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क किया. यूपी पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़ा गया. साथ ही आरोपियों के चुंगल से मासूम बच्ची को छुड़ाया गया. अजमेर पुलिस की टीम आरोपियों और बच्ची को लेकर अजमेर के लिए रवाना हो गई है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर क्षेत्र से मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अकील और हबीब खान को पकड़ा है.
इसे भी पढ़ें - घर के बाहर से 2 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश, लोगों ने आरोपी महिला को पकड़ा, तांत्रिक क्रिया के लिए कर रही थी अगवा
एसपी ने बताया कि 12 अप्रैल को जयपुर निवासी अनीश खान अपने परिवार के साथ अजमेर दरगाह जियारत के लिए आए थे. 13 अप्रैल को सुबह साढ़े छह बजे वो परिवार के साथ दरगाह पहुंचे और जियारत करने के बाद दरगाह के समीप ढाई दिन का झोपड़ा देखने के लिए गए थे. ढाई दिन का झोपड़ा देखने के दौरान उनकी चार साल की बेटी आयत लापता हो गई, जिसकी परिवार के लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद लापता आयत के पिता अनीश ने दरगाह थाने में मामला दर्ज करवाया.
इसे भी पढ़ें - Kidnapping In Jaipur: 5 साल की मासूम को उठा ले गया नशेड़ी, करने वाला था गंदा काम, पुलिस ने दबोचा
एसपी ने बताया कि बच्ची की अपहरण की रिपोर्ट मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल दरगाह क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आरोपी कैमरे में नजर आया, जिसमें वो बच्ची को गोद में उठाए दिखा. इसके बाद पुलिस ने अविलंब आरोपियों की शिनाख्त व बच्ची का पता लगाने के लिए टीम का गठन किया और फिर इस मामले में यूपी के रामपुर से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया. साथ ही बच्ची को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया.