किशनगंज: मध्य प्रदेश पुलिस ने इटारसी जंक्शन से अपहृत 4 माह की बच्ची को बुधवार को किशनगंज के हलीम चौक के समीप से बरामद कर लिया. सात जुलाई को मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. बच्ची की मां ने इटारसी जीआरपी थाना में आवेदन देकर अपने बच्चे की अपहरण का शिकायत दर्ज करायी थी.
किशनगंज पहुंची एमपी पुलिसः जिसके बाद एमपी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की अनुसंधान शुरू किया. इसी दौरान रेलवे स्टेशन से बच्चे को बिहार के एक दंपति के द्वारा अपहरण कर किशनगंज लाने की सूचना मिली. जिसके बाद एमपी पुलिस की आठ सदस्यीय टीम किशनगंज पहुंची. किशनगंज सदर पुलिस की मदद से बुधवार की सुबह हलीम चौक के समीप एक घर में छापेमारी कर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया. बच्चे का अपहरण करने वाले दंपती को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए दंपती पूर्णिया की रहने वाले हैं.
क्या है मामलाः आरोपी दंपती मध्य प्रदेश में रोजी-रोटी की तलाश में गया था. इसी दौरान इटारसी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बैठा था. तभी आवेदनकर्ता अपने बच्चों के साथ उसी जगह पर आ बैठी. दोनों में दोस्ती हो गयी. दोनों आरोपी उनके बच्चों के साथ खेलने लगे. फिर मौका मिलते ही बच्चे को अपहरण कर अपने साथ किशनगंज लेकर आ गये. बच्ची को पहले पूर्णिया पहुंचे, फिर पूर्णिया से अपने बहन के घर किशनगंज के हलीम चौक पर आ गए.
"7 जुलाई की रात प्लेटफार्म से बच्ची का अपहरण हुआ था. बच्ची की मां ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. जांच के दौरान बच्ची के किशनगंज में होने की सूचना मिली, जिसके बाद हम लोग किशनगंज पहुंचे. सदर पुलिस की मदद से बच्ची को बरामद कर आरोपी दंपती को हिरासत में लिया गया. बच्चे के साथ दंपती को भी मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा है."- आर. एस. बकोरिया, सब इंस्पेक्टर, इटारसी जीआरपी थाना
इसे भी पढ़ेंः
- नालंदा में अपहृत बच्चा सकुशल लौटा अपने घर, फतुहा स्टेशन पर छोड़कर भाग गए थे अपहरणकर्ता - Nalanda Kidnapped child recovered
- सहरसा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दो घंटे में अपहरण मामला सुलझाया, चार गिरफ्तार, अपहृत युवक सुरक्षित - Kidnapping case in Saharsa
- PUBG में कर्ज का रुपए हारा तो अपहरण का किया नाटक, नोएडा से BJP नेता के पुत्र को पुलिस ने किया बरामद - Patna Kidnapping Case