ETV Bharat / bharat

देवरिया में चाय बनाते वक्त फटा गैस सिलेंडर, तीन बच्चों समेत मां की मौत - Cylinder blast in Deoria

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Mar 30, 2024, 11:23 AM IST

यूपी के देवरिया के बरहज तहसील इलाके के भलुअनी स्थित डुमरी गांव (Cylinder blast in Deoria) में शनिवार सुबह चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया. जिसके बाद एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया के बरहज तहसील अंर्तगत भलुअनी ​​नगर पंचायत के डुमरी वार्ड में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. शनिवार की सुबह करीब पांच बजे चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर भभक गया, जिससे सिलेंडर फट गया (Cylinder blast in Deoria). सिलेंडर फटने से भयानक विस्फोट हो गया. सिलेंडर फटने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर कई आलाधिकारी पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने घटना स्थल पर जांच भी की. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.


जानकारी के मुताबिक, डुमरी गांव निवासी ​शिवशंकर गुप्त पावरोटी बेचते हैं. सुबह वह दुकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे. उनकी पत्नी आरती देवी चाय बनाने लगी. इसी बीच गैस सिलेंडर भभकने लगा. जिसके बाद अचानक से सिलेंडर फट गया. जिसकी चपेट में आने से ​शिवशंकर गुप्त की पत्नी आरती देवी (42 वर्ष), पुत्री आंचल (14 वर्ष), सृ​ष्टि (11 माह), पुत्र कुंदन (12 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गईं. डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी डॉ.संकल्प शर्मा, एडीशनल एसपी डॉ.भीम कुमार गौतम, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार गौतम आदि ने मौके का जायजा लिया. फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. इतने बड़े हादसे की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

डीएम अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है. सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासनिक स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी. घटना की जांच का आदेश दिया गया है.

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया के बरहज तहसील अंर्तगत भलुअनी ​​नगर पंचायत के डुमरी वार्ड में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. शनिवार की सुबह करीब पांच बजे चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर भभक गया, जिससे सिलेंडर फट गया (Cylinder blast in Deoria). सिलेंडर फटने से भयानक विस्फोट हो गया. सिलेंडर फटने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर कई आलाधिकारी पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने घटना स्थल पर जांच भी की. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.


जानकारी के मुताबिक, डुमरी गांव निवासी ​शिवशंकर गुप्त पावरोटी बेचते हैं. सुबह वह दुकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे. उनकी पत्नी आरती देवी चाय बनाने लगी. इसी बीच गैस सिलेंडर भभकने लगा. जिसके बाद अचानक से सिलेंडर फट गया. जिसकी चपेट में आने से ​शिवशंकर गुप्त की पत्नी आरती देवी (42 वर्ष), पुत्री आंचल (14 वर्ष), सृ​ष्टि (11 माह), पुत्र कुंदन (12 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गईं. डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी डॉ.संकल्प शर्मा, एडीशनल एसपी डॉ.भीम कुमार गौतम, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार गौतम आदि ने मौके का जायजा लिया. फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. इतने बड़े हादसे की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

डीएम अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है. सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासनिक स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी. घटना की जांच का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें : बंद कमरे में रखा गैस सिलेंडर फटा, दीवार और खिड़की टूटी, तेज धमाके से दहल गए लोग

यह भी पढ़ें : आगरा में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट: चार फ्लैट्स क्षतिग्रस्त, 4 लोग घायल

Last Updated : Mar 30, 2024, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.