ETV Bharat / bharat

राजस्थान के चाकसू में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत - Four Children Died Due To Drowning - FOUR CHILDREN DIED DUE TO DROWNING

Four Children Died Due To Drowning, चाकसू कस्बे के दो अलग-अलग इलाके में तालाब में नहाने गए चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं, घंटों की मशक्कत के बाद सभी शवों को पानी से बाहर निकाला गया.

Four Children Drowned
तालाब में डूबे चार बच्चे, एक की मौत (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 9:11 PM IST

चार बच्चों की डूबने से मौत (ETV BHARAT JAIPUR)

चाकसू: क्षेत्र में कई सालों से रीते बांध और तालाब इस बार भारी बारिश से लबालब हो गए, लेकिन यहां के स्थानीय बाशिंदों के लिए भरे जलाशय किसी खौफ से कम नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दो दिनों में यहां पांच युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पहली घटना चाकसू के बड़ली गांव की है. यहां तालाब में कुछ बच्चे नहाने गए थे. इस दौरान तालाब में पानी की गहराई अधिक होने से तीन बच्चे डूब गए. सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. इस पर एसडीएम शिवचरण शर्मा, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पानी में डूबे तीनों बच्चों की लाश बरामद कर ली गई है.

दरअसल, रविवार को बड़ली के तालाब में तीन दोस्त डूब गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने तीनों लड़कों की तलाश शुरू की. वहीं, काफी तलाश के बाद तीनों के शव बरामद हुए. साथ ही बताया गया कि रविवार को स्कूल की छुट्टी के बाद बड़ली ग्राम निवासी तीनों दोस्त कानाराम जाट, रवि गुर्जर और लक्ष्मण गुर्जर तालाब में नहाने आए थे. उनके कपड़े भी तालाब के पास से बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें - उतंगन नदी में डूबे युवक को बचाने वाला खुद डूबा, 18 घंटे बाद 8 किमी दूर मिला शव - drowned youth dead body found

इसी तरह कस्बे के मनोहरा तालाब में 12 वर्षीय बच्चा नहाने के दौरान पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

चाकसू एसीपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को कृपारामपुरा एनीकेट में दो लोग नहाने के लिए उतरे थे, जो पानी के तेज बहाव में बह गए. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे थे. वहीं, झाड़ियों में फंसने से भतीजे रवि की जान बच गई तो चाचा गणेश की अगले दिन लाश बरामद हुई.

इधर, विधायक रामवतार बैरवा और एसीपी सुरेंद्र सिंह, एसएचओ कैलाश दान भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को बांध और तालाबों के पास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न घटे.

ग्रामीणों का आरोप : बड़ली तालाब में 3 बच्चों के डूबने से मौत मामले में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि तालाब के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ. ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने लिखित में आश्वासन दिया है कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. वहीं, संविदा पर नौकरी व इस संबंध में लापरवाह विद्युत अधिकारियों के खिलाफ जांच होगी. चाकसू विधायक रामावतार बैरवा ने 1-1 लाख रुपये एवं प्रधान उंगता देवी चौधरी ने मृतकों के परिजनों कों 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की. SHO कैलाश दान के अनुसार शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम होगा.

चार बच्चों की डूबने से मौत (ETV BHARAT JAIPUR)

चाकसू: क्षेत्र में कई सालों से रीते बांध और तालाब इस बार भारी बारिश से लबालब हो गए, लेकिन यहां के स्थानीय बाशिंदों के लिए भरे जलाशय किसी खौफ से कम नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दो दिनों में यहां पांच युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पहली घटना चाकसू के बड़ली गांव की है. यहां तालाब में कुछ बच्चे नहाने गए थे. इस दौरान तालाब में पानी की गहराई अधिक होने से तीन बच्चे डूब गए. सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. इस पर एसडीएम शिवचरण शर्मा, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पानी में डूबे तीनों बच्चों की लाश बरामद कर ली गई है.

दरअसल, रविवार को बड़ली के तालाब में तीन दोस्त डूब गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने तीनों लड़कों की तलाश शुरू की. वहीं, काफी तलाश के बाद तीनों के शव बरामद हुए. साथ ही बताया गया कि रविवार को स्कूल की छुट्टी के बाद बड़ली ग्राम निवासी तीनों दोस्त कानाराम जाट, रवि गुर्जर और लक्ष्मण गुर्जर तालाब में नहाने आए थे. उनके कपड़े भी तालाब के पास से बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें - उतंगन नदी में डूबे युवक को बचाने वाला खुद डूबा, 18 घंटे बाद 8 किमी दूर मिला शव - drowned youth dead body found

इसी तरह कस्बे के मनोहरा तालाब में 12 वर्षीय बच्चा नहाने के दौरान पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

चाकसू एसीपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को कृपारामपुरा एनीकेट में दो लोग नहाने के लिए उतरे थे, जो पानी के तेज बहाव में बह गए. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे थे. वहीं, झाड़ियों में फंसने से भतीजे रवि की जान बच गई तो चाचा गणेश की अगले दिन लाश बरामद हुई.

इधर, विधायक रामवतार बैरवा और एसीपी सुरेंद्र सिंह, एसएचओ कैलाश दान भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को बांध और तालाबों के पास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न घटे.

ग्रामीणों का आरोप : बड़ली तालाब में 3 बच्चों के डूबने से मौत मामले में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि तालाब के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ. ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने लिखित में आश्वासन दिया है कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. वहीं, संविदा पर नौकरी व इस संबंध में लापरवाह विद्युत अधिकारियों के खिलाफ जांच होगी. चाकसू विधायक रामावतार बैरवा ने 1-1 लाख रुपये एवं प्रधान उंगता देवी चौधरी ने मृतकों के परिजनों कों 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की. SHO कैलाश दान के अनुसार शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम होगा.

Last Updated : Aug 18, 2024, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.