पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी को लेकर नीतीश को आगाह किया है. राबड़ी देवी ने कहा है कि बीजेपी बिहार में अपने मिशन पर काम कर रही है, इसीलिए वह अपने विधायकों की संख्या को बढ़ा रही है. निश्चित तौर पर बीजेपी का ये कदम नीतीश के लिए चिंताजनक हो सकता है. राबड़ी देवी ने नीतीश को इस ओर सोचने की सलाह दी है.
''बीजेपी संख्या बढ़ा रही है. इससे नीतीश पर खतरा है. इसपर उनको चिंता करना चाहिए. जिस तरह से पूरे देश में जोड़ तोड़ कर रही है उससे बीजेपी को लेकर उन्हें सोचना चाहिए. बीजेपी को समझ में आ गया है कि उनकी लड़ाई आरजेडी से है और नीतीश कुमार को दरकिनार करना है.'' - राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
राबड़ी देवी की नीतीश को सलाह : राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी नीतीश को दरकिनार करना चाहती है. इसीलिए बिहार में भी भाजपा के लोग इस तरह का काम कर रहे हैं. जिस तरह से भाजपा पूरे देश में अपने विधायकों की संख्या में इजाफा कर रही है ठीक वैसे ही बिहार में भी तोड़कर विधायकों को अपनी पार्टी में ला रही है. राबड़ी देवी का ये बयान इशारा है कि बीजेपी जल्द ही खुद को बड़ी बनाने के लिए जेडीयू के विधायकों को भी तोड़ लेगी.
बीजेपी पर बरसीं राबड़ी देवी : जब राबड़ी देवी से पूछा गया कि महागठबंधन में भाजपा के लोग कहा करते थे कि जंगलराज आ गया है, तो बिहार की स्थिति अब क्या है? इस सवाल के जवाब में राबड़ी देवी ने बीजेपी पर बिहार को लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी अपराध हो रहे हैं उन्हें बीजेपी करवा रही है. बिहार में हत्या, अपहरण और लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी इसका उदाहरण है. बिहार की जनता सबकुछ देख रही है. वहीं नीतीश के विदेश दौरे को लेकर राबड़ी देवी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
नीतीश पर मेहरबान, बीजेपी पर निशाना : जिस तरह से राबड़ी देवी ने नीतीश को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर हैं उतनी ही बीजेपी को लेकर हमलावर हैं. आरजेडी को जेडीयू की हितैषी के रूप में दिखा रही हैं. जबकि बीजेपी पर राबड़ी देवी अपना गुस्सा निकाल रही हैं. 27 फरवरी को आरजेडी के 1 विधायक और कांग्रेस के 2 विधायकों ने पाला बदल लिया. तीनों सत्ता पक्ष की ओर जाकर बैठ गए. सभी का रूझान बीजेपी के प्रति ही था. राबड़ी देवी इसी घटना को दिखाकर जेडीयू में भी टूट के अंदेशे को लेकर हितैशी बनकर नीतीश को चेता रही हैं.
ये भी पढ़ें-