ETV Bharat / bharat

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन फिर गये दिल्ली, बड़े फैसले को लेकर कयासों का बाजार गर्म - Champai Soren went to Delhi

Jharkhand politics. झारखंड की सियासत में फिलहाल गहमागहमी का माहौल जारी है. एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के दिल्ली जाने की खबर है. उनके दोबारा दिल्ली जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

CHAMPAI SOREN WENT TO DELHI
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 9:46 AM IST

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का प्रेशर पॉलिटिक्स लगातार जारी है. वह आज फिर दिल्ली पहुंचे हैं. रविवार की शाम वो पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में आयोजित एथलेटिक क्लब के फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए थे. इसके बाद सड़क मार्ग से बहरागोड़ा होते हुए कोलकाता चले गए. उनके इस स्टैंड से झारखंड की राजनीति में फिर से खलबली मची हुई है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

चंपाई सोरेन के दिल्ली जाने को लेकर संभावना जताई जा रही है कि आज वह दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिल सकते हैं. इसके बाद आगे की रणनीति की घोषणा भी संभव है. रविवार को उन्होंने इस ओर इशारा करते हुए सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा था कि 'वक्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमान, हम अभी से क्यूं बताएं क्या हमारे दिल में है'.

मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाए जाने के बाद वह पिछले सप्ताह दिल्ली गए थे. तब उन्होंने कहा था कि अपनी बेटी से मिलने आए हैं. लेकिन 20 अगस्त को दिल्ली से कोलकाता लौटने के पूर्व उन्होंने सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट जारी कर बताया था कि सीएम रहते उनको अपमानित किया गया थ. इसलिए अब अन्य विकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा. इधर भाजपा भी उनसे जुड़े मामले में खुलकर बयानबाजी से बच रही है. खास बात है कि इतने गंभीर मसले पर झामुमो भी वेट एंड वॉच की स्थिति में है.

बता दें कि चंपाई सोरेन ने जब से पार्टी से किनारा किया है, तब से वो लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. लोगों को अपने साथ हुए अपमान की जानकारी दे रहे हैं. लोगों से समर्थन जुटा रहे हैं. इसके साथ ही अपने पांच महीने मुख्यमंंत्री कार्यकाल के द्वारा किए गए कामों की जानकारी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का प्रेशर पॉलिटिक्स लगातार जारी है. वह आज फिर दिल्ली पहुंचे हैं. रविवार की शाम वो पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में आयोजित एथलेटिक क्लब के फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए थे. इसके बाद सड़क मार्ग से बहरागोड़ा होते हुए कोलकाता चले गए. उनके इस स्टैंड से झारखंड की राजनीति में फिर से खलबली मची हुई है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

चंपाई सोरेन के दिल्ली जाने को लेकर संभावना जताई जा रही है कि आज वह दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिल सकते हैं. इसके बाद आगे की रणनीति की घोषणा भी संभव है. रविवार को उन्होंने इस ओर इशारा करते हुए सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा था कि 'वक्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमान, हम अभी से क्यूं बताएं क्या हमारे दिल में है'.

मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाए जाने के बाद वह पिछले सप्ताह दिल्ली गए थे. तब उन्होंने कहा था कि अपनी बेटी से मिलने आए हैं. लेकिन 20 अगस्त को दिल्ली से कोलकाता लौटने के पूर्व उन्होंने सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट जारी कर बताया था कि सीएम रहते उनको अपमानित किया गया थ. इसलिए अब अन्य विकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा. इधर भाजपा भी उनसे जुड़े मामले में खुलकर बयानबाजी से बच रही है. खास बात है कि इतने गंभीर मसले पर झामुमो भी वेट एंड वॉच की स्थिति में है.

बता दें कि चंपाई सोरेन ने जब से पार्टी से किनारा किया है, तब से वो लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. लोगों को अपने साथ हुए अपमान की जानकारी दे रहे हैं. लोगों से समर्थन जुटा रहे हैं. इसके साथ ही अपने पांच महीने मुख्यमंंत्री कार्यकाल के द्वारा किए गए कामों की जानकारी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में नई पार्टी बनाने का आईडिया रहा है फ्लॉप, दो पूर्व सीएम और कई मंत्री आजमा चुके हैं नुस्खा! जानिए किस तरह पिटी थी भद - New Party In Jharkhand

सरायकेला में चंपाई सोरेन ने राजनीतिक विरोधियों को दिया कड़ा संदेश, कहा-मुझे बेइज्जत कर कुर्सी से उतारा - Champai Soren

राजनीति की पिच पर टेस्ट मैच खेल रहे चंपाई, आउट नहीं कर पा रहा झामुमो, क्या खुद गुगली डालेंगे हेमंत! - Champai Soren

राजनीति की माया अपरंपार: विधायक पत्नी को है पल-पल की जानकारी, सीएम पति हैं अनजान - Hemant Soren

नए अध्याय यात्रा के तहत चंपाई आज कर सकते बड़ी घोषणा, झामुमो समेत पूरे राज्य की नजर - Champai Soren

Last Updated : Aug 26, 2024, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.