ETV Bharat / bharat

विपक्षी नेताओं का नाम लेने के लिए लगाया करंट..., संसद सुरक्षा में चूक के आरोपियों ने दिल्ली पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप - Parliament Security Lapse Case

Parliament Security Breach Case: संसद सुरक्षा में चूक के 5 आरोपियों ने दिल्ली पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. दिल्ली की अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस केस में विपक्षी नेताओं का नाम लेने के लिए करंट लगाया. थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया.

्
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 7:48 PM IST

नई दिल्लीः संसद की सुरक्षा में चूक मामले के छह में से पांच आरोपियों ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले में विपक्षी दलों के नेताओं का नाम लेने के लिए बिजली का करंट लगाया गया. पांचों आरोपियों की याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.

जिन आरोपियों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है उनमें सागर शर्मा, मनोरंजन डी, ललित झा, महेश कुमावत और अमोल शिंदे शामिल हैं. दो आरोपियों ने कहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान ये दबाव डाला गया कि वे अपना जुर्म कबूल करें और अपने बयान में कहे कि इस साजिश के पीछे विपक्षी दल के नेता शामिल हैं. याचिका में कहा गया है कि उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट, ई-मेल और फोन के पासवर्ड देने के लिए मजबूर किया गया.

कोर्ट ने आज ही यानी 31 जनवरी को ही इस मामले के सभी छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत 1 मार्च तक के लिए बढ़ाया है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ 27 जनवरी को कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. प्रोडक्शन वारंट के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने सभी आरोपियों को पेश किया. 27 जनवरी को इन आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, लेकिन पुलिस बलों की अनुपलब्धता की वजह से उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका था. इसके बाद कोर्ट ने इन आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.

यह भी पढ़ेंः तिलक नगर में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने वाले युवक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धारा 16ए के तहत आरोप लगाए गए हैं. बता दें, 13 दिसंबर को संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपी चैंबर में कूदे. कुछ देर में एक आरोपी ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जूतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा. इस घटना के बाद सदन में अफरातफरी मच गई.

हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की. कुछ देर बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया. संसद के बाहर भी दो लोग पकड़े गए, जो नारेबाजी कर रहे थे और पीले रंग का धुआं छोड़ रहे थे. इन आरोपियों का विजिटर पास भाजपा सांसद ने अनुमति पर बना था.

यह भी पढ़ेंः IGI एयरपोर्ट की पुलिस ने विदेश का फर्जी वीजा बनाने वाले एजेंट को चेन्नई एयरपोर्ट से दबोचा

नई दिल्लीः संसद की सुरक्षा में चूक मामले के छह में से पांच आरोपियों ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले में विपक्षी दलों के नेताओं का नाम लेने के लिए बिजली का करंट लगाया गया. पांचों आरोपियों की याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.

जिन आरोपियों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है उनमें सागर शर्मा, मनोरंजन डी, ललित झा, महेश कुमावत और अमोल शिंदे शामिल हैं. दो आरोपियों ने कहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान ये दबाव डाला गया कि वे अपना जुर्म कबूल करें और अपने बयान में कहे कि इस साजिश के पीछे विपक्षी दल के नेता शामिल हैं. याचिका में कहा गया है कि उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट, ई-मेल और फोन के पासवर्ड देने के लिए मजबूर किया गया.

कोर्ट ने आज ही यानी 31 जनवरी को ही इस मामले के सभी छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत 1 मार्च तक के लिए बढ़ाया है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ 27 जनवरी को कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. प्रोडक्शन वारंट के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने सभी आरोपियों को पेश किया. 27 जनवरी को इन आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, लेकिन पुलिस बलों की अनुपलब्धता की वजह से उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका था. इसके बाद कोर्ट ने इन आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.

यह भी पढ़ेंः तिलक नगर में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने वाले युवक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धारा 16ए के तहत आरोप लगाए गए हैं. बता दें, 13 दिसंबर को संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपी चैंबर में कूदे. कुछ देर में एक आरोपी ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जूतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा. इस घटना के बाद सदन में अफरातफरी मच गई.

हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की. कुछ देर बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया. संसद के बाहर भी दो लोग पकड़े गए, जो नारेबाजी कर रहे थे और पीले रंग का धुआं छोड़ रहे थे. इन आरोपियों का विजिटर पास भाजपा सांसद ने अनुमति पर बना था.

यह भी पढ़ेंः IGI एयरपोर्ट की पुलिस ने विदेश का फर्जी वीजा बनाने वाले एजेंट को चेन्नई एयरपोर्ट से दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.