नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. दरअसल यहां मकान में आग लगने से परिवार के सात लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से तीन लोगों की मौत की हो गई. जानकारी के मुताबिक टीला मोड़ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी इलाके में निर्माणाधीन मकान में गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ था, जिसके चलते आग लग गई.
देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई. इस दौरान घर में सात लोग मौजूद थे जो आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सातों लोगों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं. एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया घटना रविवार दोपहर लगभग 12 की है, झुलसे लोगों में से तीन की मौत हो गई. वहीं अन्य चार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. आग इतनी तेजी से फैली, कि घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया. घटना के दौरान आसपास के लोगों ने भी वहां आग बुझाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: गैस सिलेंडर में रिसाव से फ्लैट में लगी आग, दमकल की 2 गाड़ियों ने पाया काबू
हादसे के संबंद में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया मकान में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. परिवार के सभी लोग एक कमरे में मौजूद थे. इसी कमरे में सामान रखा हुआ था. कमरे में गैस सिलेंडर से लीकेज हुआ था और जैसे ही माचिस जलाई गई आग लग गई. इससे कमरे में मौजूद लोग झुलस गए. हालांकि गैस में लगी आग तुरंत बुझ गई, लेकिन इस दौरान परिवार के लोग झुलस गए. पड़ोसी द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई थी. अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले आग बुझ चुकी थी और परिवार के लोगों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए ले जाया चुका था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के निलोठी गांव में एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक