मुंबई : दक्षिण मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय में रविवार को आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आग शाम 4:35 बजे लगी, जिसे 10 मिनट बाद बुझा दिया गया.
खबरों के मुताबिक, जब ऑफिस के किचन में वेल्डिंग का काम चल रहा था तो शॉर्ट सर्किट की वजह से आग फैल गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया.
यह कार्यालय राज्य भर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठन के कामकाज की देखरेख करता है. आज रविवार की छुट्टी थी और दफ्तर में मरम्मत का काम चल रहा था. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. एक अधिकारी ने कहा, मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और विधायक प्रसाद लाड कार्यालय पहुंचे. लाड ने कहा, 'कार्यालय में आग लगने के बाद अग्निशमन सामग्री का उपयोग किया गया. आग मुख्यालय के पीछे लगी और कार्यालय सामग्री आग से प्रभावित नहीं हुई.' विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, 'आग लगने के समय कार्यालय में 100 लोग थे. उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया. फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने में कामयाब रही. कोई घायल नहीं हुआ.'