ETV Bharat / bharat

पूर्व मंत्री पर 'रस वचन' PCC चीफ के लिए बने 'जहर', इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई FIR - FIR Against Jitu Patwari - FIR AGAINST JITU PATWARI

एमपी में जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी पर दिये बयान पर सियासत इस कदर गरमाई हुई है की अपने ही बड़बोलेपन का खामियाजा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भुगतना पड़ेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपने लिए किए गए अमर्यादित शब्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज कराई है.

FIR AGAINST JITU PATWARI
इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई एफआईआर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 7:05 PM IST

Updated : May 3, 2024, 7:11 PM IST

इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई एफआईआर (ETV Bharat)

ग्वालियर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 2 मई को प्रियंका गांधी के मुरैना कार्यक्रम को पूरा कराकर ग्वालियर लौटे, तो उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान इमरती देवी को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया. जो अब उनके लिए आफत बन गया है. जीतू पटवारी के बयान के खिलाफ पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उसके बाद इमरती देवी ने भी निंदा की. साथ ही पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की भी बात कही थी और अपनी इस बात पर उन्होंने मुहर लगा दी है.

इमरती देवी ने दिया था FIR के लिए आवेदन

इमरती देवी ने शुक्रवार को डबरा थाने पहुंचकर जीतू पटवारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है. जिसकी पुष्टि ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने की है. एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया है कि 'डबरा थाने में शुक्रवार को इमरती देवी की शिकायत पर जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसमें एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.'

यहां पढ़ें...

'इमरती का रस खत्म, नहीं बची चाशनी', पूर्व मंत्री पर ये क्या कह गये जीतू पटवारी

विवादित बयान को लेकर बैक फुट पर जीतू पटवारी, बोले-इमरती देवी मेरी बड़ी बहन

पीसीसी चीफ ने कहा था खत्म हो गया इमरती का रस

गौरतलब है कि बीते रोज ग्वालियर पहुंचे जीतू पटवारी ने मीडिया के सवाल पर कहा था की 'इमरती देवी का रस खत्म हो गया है. उनके जो अंदर की चाशनी है, वह खत्म हो चुकी है. उसको लेकर मैं कुछ कहना नहीं चाहता.' इस बयान के मीडिया में उठने के बाद हर तरफ जीतू पटवारी की किरकिरी हो रही है. वहीं भाजपा नेतृत्व से भी जमकर उन पर हमला बोला गया है. हालांकि बाद में जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत संदर्भ में पेश करने का हवाला दिया था. साथ ही उन्होंने इमरती देवी को अपनी बड़ी बहन भी बताते हुए खेद भी व्यक्त किया था.

इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई एफआईआर (ETV Bharat)

ग्वालियर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 2 मई को प्रियंका गांधी के मुरैना कार्यक्रम को पूरा कराकर ग्वालियर लौटे, तो उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान इमरती देवी को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया. जो अब उनके लिए आफत बन गया है. जीतू पटवारी के बयान के खिलाफ पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उसके बाद इमरती देवी ने भी निंदा की. साथ ही पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की भी बात कही थी और अपनी इस बात पर उन्होंने मुहर लगा दी है.

इमरती देवी ने दिया था FIR के लिए आवेदन

इमरती देवी ने शुक्रवार को डबरा थाने पहुंचकर जीतू पटवारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है. जिसकी पुष्टि ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने की है. एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया है कि 'डबरा थाने में शुक्रवार को इमरती देवी की शिकायत पर जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसमें एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.'

यहां पढ़ें...

'इमरती का रस खत्म, नहीं बची चाशनी', पूर्व मंत्री पर ये क्या कह गये जीतू पटवारी

विवादित बयान को लेकर बैक फुट पर जीतू पटवारी, बोले-इमरती देवी मेरी बड़ी बहन

पीसीसी चीफ ने कहा था खत्म हो गया इमरती का रस

गौरतलब है कि बीते रोज ग्वालियर पहुंचे जीतू पटवारी ने मीडिया के सवाल पर कहा था की 'इमरती देवी का रस खत्म हो गया है. उनके जो अंदर की चाशनी है, वह खत्म हो चुकी है. उसको लेकर मैं कुछ कहना नहीं चाहता.' इस बयान के मीडिया में उठने के बाद हर तरफ जीतू पटवारी की किरकिरी हो रही है. वहीं भाजपा नेतृत्व से भी जमकर उन पर हमला बोला गया है. हालांकि बाद में जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत संदर्भ में पेश करने का हवाला दिया था. साथ ही उन्होंने इमरती देवी को अपनी बड़ी बहन भी बताते हुए खेद भी व्यक्त किया था.

Last Updated : May 3, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.