रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में एमआई-17 से छिटक कर केदारनाथ की पहाड़ियों में क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिर गया. वहीं हेलीकॉप्टर गिरकर मंदाकिनी नदी में समा गया.केदारनाथ धाम में पूर्व में लैंडिंग के दौरान क्रिस्टल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिरता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस क्षतिग्रस्त हेली के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे.
एमआई-17 से हैंग कर पहुंचाया जा रहा था गौचर: हेलीकॉप्टर को ठीक करने के उद्देश से वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था. इस दौरान एमआई-17 डिसबैलेंस होने लगा. खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी. जिसके अनुसार सुबह सात बजे करीब वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था.
संतुलन बिगड़ने पर हेलीकॉप्टर को करना पड़ा ड्रॉप: थोड़ी दूरी पर जाते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई-17 का बैलेंस बिगड़ने लगा. जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा. हेली में कोई यात्री या समान नहीं था. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का मुआयना किया. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए.
24 मई को क्षतिग्रस्त हुआ था हेली: बता दें कि, इस साल यात्रा की शुरुआत में 24 मई को केदारनाथ धाम में क्रिस्टल हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण हेलीपैड से 100 मीटर पहले पहाड़ी पर इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी थी. हेलीकॉप्टर में उस समय 6 यात्री सवार थे. हालांकि, पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया था और हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. आज सुबह इसी क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को एमआई-17 से रेस्क्यू किया जा रहा था. इस दौरान कुछ दूर पहुंचने पर सेना के एमआई- 17 से छंटककर क्रिस्टल हेलीकाप्टर पहाड़ियों से होकर मंदाकिनी नदी में समा गया. घटना देख लोगों में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस खराब हेलीकॉप्टर के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे.
An #IAF Mi-17 V5, while airlifting damaged Kestrel civil helicopter in Uttarakhand today, had to jettison the load due to flight safety reasons. The crew safely released the load over an unpopulated area, ensuring no damage to life or property. An enquiry has been ordered.…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 31, 2024
वायुसेना ने बिठाई जांच: केदारनाथ में एमआई-17 से गिरे क्रिस्टल हेलीकॉप्टर मामले पर भारतीय एयरफोर्स का स्टेटमेंट आ गया है. उन्होंने कहा है कि- उत्तराखंड में आज क्षतिग्रस्त हुए क्रिस्टल सिविल हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट करते समय IAF Mi-17 V5 को उड़ान सुरक्षा कारणों से लोड को नीचे उतारना पड़ा. चालक दल ने सुरक्षित रूप से लोड को एक निर्जन क्षेत्र में छोड़ा, जिससे जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ. इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
पढ़ें-केदारनाथ हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग घटना की डीजीसीए करेगा जांच, अभी हेली सेवाएं सुचारू