हैदराबाद : पैसे को लेकर हुए विवाद से परेशान पिता ने एक इमारत की 10वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. हैदराबाद के अट्टापुर में इस घटना के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि एलआईसी के सलाहकार के रूप में काम करने वाले देवीदास अग्रवाल अपनी पत्नी आशा किरण अग्रवाल के साथ तीन साल से अमरपल्ली, अट्टापुर में रह रहे थे. उनका एक बेटा और एक बेटी हैं. शादीशुदा बेटा महादेव कैब ड्राइवर के रूप में काम करता है और अलग रहता है. वहीं कुछ दिनों से महादेव का काम ठीक से नहीं चल रहा था. इस वजह से वह पिता पर पैसों के लिए दबाव बना रहा था. उसने यह कहकर पैसे लिए कि वह खुद कैब खरीदेगा. लेकिन उसने कैब खरीदने के बजाय उन पैसों को खर्च कर दिया. इस कारण परिवार में विवाद पैदा हो गया. साथ ही देवीदास अग्रवाल इसको लेकर बहुत व्यथित रहने लगे.
इसी क्रम में देवीदास अग्रवाल गुरुवार शाम को हैप्पी होम्स फॉर्च्यून बिल्डिंग में गए. यहां पर उन्होंने चौकीदार से कहा कि वह रहने के लिए एक मकान किराए पर लेना चाहते हैं और अंदर चले गए. वह लिफ्ट के जरिए 10वीं मंजिल पर पहुंचे और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक की पत्नी आशा किरण अग्रवाल ने आरोप लगाया कि उनके पति ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे महादेव ने उनके पति से पैसे लिए थे.पैसा ही मौत का मुख्य कारण था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि आत्महत्या के और भी कारण हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें - नदी में कूदकर पति ने दी जान, खबर मिलते ही पत्नी ने दो मासूम संग उठाया खौफनाक कदम