गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आगामी आम चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगियों की भारी जीत को लेकर आशा जताई. सरमा ने रविवार को कहा, 'इस बार भाजपा लाखों वोटों के अंतर से जीतेगी.' चुनाव होने से पहले ही आत्मविश्वास से भरे डॉ. सरमा ने भविष्यवाणी भी कर दी है कि किस सीट पर बीजेपी और गठबंधन के उम्मीदवार कितने अंतर से जीतेंगे.
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा,'जोरहाट में हम ढाई लाख वोटों से जीतेंगे. बारपेटा में ढाई से तीन लाख, कोकराझार में ढाई लाख, डिब्रूगढ़ में तीन लाख, गुवाहाटी में साढ़े पांच लाख वोटों के अंतर से और लखीमपुर में तीन लाख वोटों से जीतेंगे. उन्होंने अपनी पार्टी और सहयोगियों के लिए प्रचंड जीत की भविष्यवाणी की. सरमा ने नगांव में 52,000-70,000 वोटों के अंतर से भाजपा उम्मीदवार की जीत की भी घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक भरत नारा के एपीसीसी मीडिया सेल के अध्यक्ष पद छोड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वह पार्टी से इस्तीफा देते हैं, तो वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी में सभी का स्वागत है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे पता है कि भूपेन बोरा भी (भाजपा) में शामिल होंगे, भले ही समय लगे. विधानसभा चुनाव से पहले उनका शामिल होना निश्चित है.' वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये गठबंधन चांद-सूरज में हो सकता है जो हमें नजर नहीं आता है. मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी ठेठ व्यंग्यात्मक अंदाज में की.
इस बीच मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नामांकन पत्र 26 मार्च को लखीमपुर और डिब्रूगढ़ में दाखिल किए जाएंगे. साथ ही 27 मार्च को सोनितपुर, काजीरंगा और जोरहाट में नामांकन पत्र दायर किए जाएंगे.