ETV Bharat / bharat

लॉरेंस विश्नोई गैंग को संरक्षण देने वाले हरियाणा के गैंगस्टर सुरेंद्र पर ED का शिकंजा, 17.82 करोड़ की संपत्ति अटैच - ED Action Against Gangster

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 8:01 PM IST

ED Action Against Gangster, लॉरेंस विश्नोई गैंग और इस गैंग के बदमाशों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ एनआईए के बाद अब ईडी ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लॉरेंस गैंग को संरक्षण देने वाले हरियाणा के एक गैंगस्टर की 17.82 करोड़ की संपत्ति ईडी के चंडीगढ़ मुख्यालय ने अटैच की है.

ED Action Against Gangster
ED Action Against Gangster

जयपुर. लॉरेंस विश्नोई गैंग और उसके बदमाशों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ ही अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लॉरेंस गैंग को संरक्षण देने वाले हरियाणा के एक गैंगस्टर की 17.82 करोड़ की संपत्ति ईडी के चंडीगढ़ मुख्यालय ने अटैच की है. गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू की हरियाणा के नारनौल और राजस्थान के जयपुर स्थित संपत्तियों को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अटैच किया है.

ईडी की ओर से जारी एक बयान में रविवार को बताया गया कि नारनौल (हरियाणा) और जयपुर (राजस्थान) स्थित सुरेंद्र उर्फ चीकू की 17.82 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियों को ईडी के चंडीगढ़ मुख्यालय ने अटैच किया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में लॉरेंस गैंग के शूटर्स की सक्रियता का इनपुट, फलौदी से 7 बदमाश दबोचे, यहां भी छापेमारी

परिजनों के नाम से जमीन में निवेश, बैंक बैलेंस : ईडी की ओर से कहा गया कि गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के परिवार के सदस्यों नाम से जमीन, बैंक बैलेंस और नकदी पर एजेंसी की ओर से एक्शन लिया गया है. चीकू हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है और उस पर लॉरेंस गिरोह को संरक्षण देने का आरोप है. ऐसे में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है. साथ ही ईडी की जांच में यह भी साफ हुआ कि गैंगस्टर सुरेंद्र का कनेक्शन लॉरेंस विश्नोई गैंग के साथ ही अन्य गैंगों से भी है.

जयपुर. लॉरेंस विश्नोई गैंग और उसके बदमाशों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ ही अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लॉरेंस गैंग को संरक्षण देने वाले हरियाणा के एक गैंगस्टर की 17.82 करोड़ की संपत्ति ईडी के चंडीगढ़ मुख्यालय ने अटैच की है. गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू की हरियाणा के नारनौल और राजस्थान के जयपुर स्थित संपत्तियों को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अटैच किया है.

ईडी की ओर से जारी एक बयान में रविवार को बताया गया कि नारनौल (हरियाणा) और जयपुर (राजस्थान) स्थित सुरेंद्र उर्फ चीकू की 17.82 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियों को ईडी के चंडीगढ़ मुख्यालय ने अटैच किया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में लॉरेंस गैंग के शूटर्स की सक्रियता का इनपुट, फलौदी से 7 बदमाश दबोचे, यहां भी छापेमारी

परिजनों के नाम से जमीन में निवेश, बैंक बैलेंस : ईडी की ओर से कहा गया कि गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के परिवार के सदस्यों नाम से जमीन, बैंक बैलेंस और नकदी पर एजेंसी की ओर से एक्शन लिया गया है. चीकू हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है और उस पर लॉरेंस गिरोह को संरक्षण देने का आरोप है. ऐसे में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है. साथ ही ईडी की जांच में यह भी साफ हुआ कि गैंगस्टर सुरेंद्र का कनेक्शन लॉरेंस विश्नोई गैंग के साथ ही अन्य गैंगों से भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.