डोडा: जम्मू- कश्मीर के डोडा जिले के कास्तीगढ़ इलाके में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डोडा में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन का आज चौथा दिन है. सोमवार को यहां सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी हुई थी जिसमें भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है.
#WATCH | J&K: Two Indian Army soldiers injured in an encounter with terrorists in Kastigarh area of Doda. Initial treatment was administered at the Government Hospital in Doda and now they are being airlifted to Army Hospital through an Army chopper. pic.twitter.com/TY67kYvHCy
— ANI (@ANI) July 18, 2024
डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए. डोडा के सरकारी अस्पताल में शुरुआती उपचार दिया गया और उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से सेना के अस्पताल ले जाया गया.
जम्मू- कश्मीर पुलिस ने आज कहा, 'डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. यह घटना डोडा मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए एक अधिकारी सहित चार सेना के जवानों के शहीद होने के कुछ दिनों बाद हुई है.' बता दें कि सर्च ऑपरेशन के दौरान 16 जुलाई की रात डोडा के भाटा देसा इलाके के जंगलों में सुरक्षा बलों का सामना आतंकियों से हुआ था.
#WATCH | Morning visuals from the Doda area of Jammu & Kashmir.
— ANI (@ANI) July 18, 2024
An Encounter started late in the night in the Kastigarh area of Doda pic.twitter.com/kuvPqE0mrB
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. हालांकि, इसमें आतंकी बच निकले. सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सोमवार को हुई मुठभेड़ के बाद सेना ने इलाके में बड़ा ऑपरेशन चलाया है. आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए ड्रोन, हेलिकॉप्टर और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही विशेष कमांडो को लगाया गया है.
#WATCH | J&K: An encounter between security forces and terrorists broke out in Kastigarh area of Doda earlier this morning. The firing has stopped now. Details awaited.
— ANI (@ANI) July 18, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/rKbjC2GV8n
हेलिकॉप्टर से इन जांबाज जवानों को घने जंगलों में उतारा गया. तलाशी अभियान में हाई-टेक स्पेक्ट्रम ड्रोन का उपयोग करके किया जा रहा है. ये हाई-डेफिनिशन कैमरों से लैस हैं, जो कई किलोमीटर दूर तक वीडियो कैप्चर करने की क्षमता रखते हैं. सेना के इस अभियान में राष्ट्रीय राइफल्स के जवान इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. जम्मू कश्मीर के देसा डोडा में भारतीय सेना कमांड, पुलिस के विशेष समूह और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने लगातार चौथे दिन बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले में सेना पर हुए घातक हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी गई है.