श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार रात हुई मुठभेड़ के बाद से इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में एक एसओजी पुलिसकर्मी घायल हो गया था. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोडा जिले के गंडोह के कोटा टॉप इलाके में तलाशी अभियान जारी है. एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से गंडोह के एसओजी कांस्टेबल फरीद अहमद केरलू भलेसा में घायल हो गए. एसओजी पुलिसकर्मी की हालत में सुधार है. सरकारी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. तनवीर ने कहा, 'मरीज को गोली लगी है. मरीज की हालत स्थिर है. उसके सीने और पैर में गोली लगी है. वह ऑपरेशन किया जा रहा है. उसकी हालत स्थिर है.'
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाओं की कड़ी में बुधवार शाम को डोडा जिले में सुरक्षा गश्ती दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पिछले तीन दिनों में इस क्षेत्र में यह चौथा आतंकी हमला है. अधिकारियों ने बताया कि भालेसा गांव के घने जंगलों वाले कोटा टॉप इलाके में शाम करीब 7:40 बजे मुठभेड़ हुई. आतंकियों को खदेड़ने के लिए तलाशी और घेराबंदी अभियान को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.
कुपवाड़ा में आतंकी का मददगार पकड़ा गया: कुपवाड़ा में बीएसएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा रेड्डी चौकीबल बाजार में एक संयुक्त नाका स्थापित किया गया. तलाशी के दौरान, शब्बीर अहमद नामक एक ओजीडब्ल्यू को पकड़ा गया. उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 10 पिस्तौल की गोलियां, 4 हैंड ग्रेनेड और 2 आईईडी बरामद किए गए.