इंदौर: मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट रविवार को इंदौर में आयोजित हुआ. कार्यक्रम के शुरुआत में ही दिलजीत ने लोगों का दिल जीत लिया. महाकाल के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा. वहीं, उन्होंने इस कार्यक्रम को मशहूर शायर राहत इंदौरी को समर्पित किया. दिलजीत दोसांझ की एक झलक पाने और उनके कार्यक्रम में शिरकत करने हजारों लोग पहुंचे थे. इस दौरान टिकट ब्लैक मिलने पर उन्होंने कहा कि, ''यही तो 'लोकल फॉर वोकल' है. पहले विदेशी सिंगरों के टिकट ब्लैक होते थे, अब भारतीय सिंगरों के हो रहे हैं.''
महाकाल के जयघोष से शुरू हुआ कार्यक्रम
दिलजीत दोसांझ ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत बाबा महाकाल के जयघोष से की. उन्होंने मंच पर आते ही लोगों से हाथ ऊंचे कराए और महाकाल के गगन भेदी जयघोष लगवाए. उन्होंने अपने कार्यक्रम को राहत इंदौरी साहब को समर्पित करते हुए उनके शेर सुनाए. वहीं, उन्होंने इंडिपेंडेट सिंगर का समर्थन किया. उनसे डबल मेहनत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि "अब भारतीय संगीत का समय आ गया है." बता दें कि उनके इस कार्यक्रम का कुछ संगठनों ने काफी विरोध भी किया और वे अंतिम समय तक आयोजन स्थल पर डटे रहे.
- इंदौरी पोहे के मुरीद हुए दिलजीत दोसांझ, खाते ही बोले- ओ हो, फैंस संग ली सेल्फी
- दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट को लेकर विवाद, 5 हजार का टिकट 50000 में बिका, शो रद्द करने की मांग
टिकट ब्लैक पर क्या बोले दिलजीत
दिलजीत के कार्यक्रम को लेकर ब्लैक टिकट बेचे जाने की बात सामने आने पर उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "दिलजीत की टिकट ब्लैक हो रही है, तो उसमें मेरा क्या कसूर है. यदि कोई टिकट ब्लैकमेल कर रहा है तो इसमें कलाकार का क्या कसूर है. पहले देश के बाहर से कलाकार आते थे, तो उनकी टिकटें ब्लैक होती थी. लेकिन आज भारतीय सिंगरों के टिकट ब्लैक हो रहे हैं, इसी को तो कहते हैं लोकल फॉर वोकल है."