ETV Bharat / bharat

भावुक अपील: वोटिंग के दौरान दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान, बोले-यह मेरे जीवन का आखिरी... - digvijay emotional appeal - DIGVIJAY EMOTIONAL APPEAL

मध्यप्रदेश की सबसे हॉट लोकसभा सीट राजगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने मतदान के दौरान मतदाताओं से भावुक अपील की. उन्होंने कहा "ये मेरा आखिरी चुनाव है." इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से वोटिंग के दौरान गड़बड़ियों की शिकायत की है.

digvijay emotional appeal
दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में वोटिंग के दौरान अचानक की बड़ी घोषणा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 1:06 PM IST

Updated : May 7, 2024, 3:26 PM IST

वोटिंग के दौरान दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान (ETV BHARAT)

राजगढ़। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने मतदाताओं से दिल की बात कही. दिग्विजय सिंह ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा "ये मेरा आखिरी चुनाव है. इसके बाद वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि वह राजनीति में सक्रिय रहेंगे. साथ ही लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा की तरह काम करते रहेंगे." बता दें कि इस प्रकार की बातें दिग्विजय सिंह चुनाव प्रचार के दौरान भी करते रहे हैं. लेकिन वोटिंग के दौरान इस प्रकार की घोषणा अहम है.

राजगढ़ में कई जगहों पर गड़बड़ी के आरोप

वहीं, दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा सीट पर हो रही वोटिंग में कई जगहों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. इस बारे में उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है. दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी करते हुए चुनाव आयोग और मशीन में गड़बड़ी के आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह ने वीडियो में कहा "साथियों हमे उम्मीद थी कि चुनाव आयोग, राजगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर हमारे साथ न्याय करेंगे, लेकिन पंकज यादव जिस पर ऐसा कोई प्रकरण नही है, उसे थाने में बैठा लिया गया. जबकि उससे बड़ी धाराओं में अपराध करने वाले भाजपा के लोग खुलेआम घूम रहे है."

ये खबरें भी पढ़ें ...

केंद्रीय गृहमंत्री को दिग्विजय सिंह का जवाब, बोले-शाह के कोसने से नहीं होगी मेरी मौत, जनाजा नहीं निकलेगी अर्थी

'आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले', दिग्विजय सिंह के लिए ये क्या बोल गए अमित शाह

दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी कर जताई नाराजगी

दिग्विजय सिंह ने वीडियो में कहा "चाचौड़ा के पोलिंग क्रमांक 24 में 11 वोट डले हैं और मशीन 50 बता रही है. सौ मीटर के दायरे में भाजपा के लोगों को प्रचार-प्रसार करने की इजाजत दी जा रही है और हमारे लोगों को डंडे मारे जा रहे हैं. इन सब बातों की हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है. मुझे उम्मीद है चुनाव आयोग इसे संज्ञान में लेगा." गौरतलब है कि राजगढ़ लोकसभा सीट से 33 वर्ष के बाद मैदान में उतरे दिग्विजय सिंह चुनाव को लेकर काफी सचेत हैं और वे लोकसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग पर अपनी नजर रखे हैं.

वोटिंग के दौरान दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान (ETV BHARAT)

राजगढ़। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने मतदाताओं से दिल की बात कही. दिग्विजय सिंह ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा "ये मेरा आखिरी चुनाव है. इसके बाद वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि वह राजनीति में सक्रिय रहेंगे. साथ ही लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा की तरह काम करते रहेंगे." बता दें कि इस प्रकार की बातें दिग्विजय सिंह चुनाव प्रचार के दौरान भी करते रहे हैं. लेकिन वोटिंग के दौरान इस प्रकार की घोषणा अहम है.

राजगढ़ में कई जगहों पर गड़बड़ी के आरोप

वहीं, दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा सीट पर हो रही वोटिंग में कई जगहों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. इस बारे में उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है. दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी करते हुए चुनाव आयोग और मशीन में गड़बड़ी के आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह ने वीडियो में कहा "साथियों हमे उम्मीद थी कि चुनाव आयोग, राजगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर हमारे साथ न्याय करेंगे, लेकिन पंकज यादव जिस पर ऐसा कोई प्रकरण नही है, उसे थाने में बैठा लिया गया. जबकि उससे बड़ी धाराओं में अपराध करने वाले भाजपा के लोग खुलेआम घूम रहे है."

ये खबरें भी पढ़ें ...

केंद्रीय गृहमंत्री को दिग्विजय सिंह का जवाब, बोले-शाह के कोसने से नहीं होगी मेरी मौत, जनाजा नहीं निकलेगी अर्थी

'आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले', दिग्विजय सिंह के लिए ये क्या बोल गए अमित शाह

दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी कर जताई नाराजगी

दिग्विजय सिंह ने वीडियो में कहा "चाचौड़ा के पोलिंग क्रमांक 24 में 11 वोट डले हैं और मशीन 50 बता रही है. सौ मीटर के दायरे में भाजपा के लोगों को प्रचार-प्रसार करने की इजाजत दी जा रही है और हमारे लोगों को डंडे मारे जा रहे हैं. इन सब बातों की हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है. मुझे उम्मीद है चुनाव आयोग इसे संज्ञान में लेगा." गौरतलब है कि राजगढ़ लोकसभा सीट से 33 वर्ष के बाद मैदान में उतरे दिग्विजय सिंह चुनाव को लेकर काफी सचेत हैं और वे लोकसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग पर अपनी नजर रखे हैं.

Last Updated : May 7, 2024, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.