राजगढ़। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने मतदाताओं से दिल की बात कही. दिग्विजय सिंह ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा "ये मेरा आखिरी चुनाव है. इसके बाद वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि वह राजनीति में सक्रिय रहेंगे. साथ ही लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा की तरह काम करते रहेंगे." बता दें कि इस प्रकार की बातें दिग्विजय सिंह चुनाव प्रचार के दौरान भी करते रहे हैं. लेकिन वोटिंग के दौरान इस प्रकार की घोषणा अहम है.
राजगढ़ में कई जगहों पर गड़बड़ी के आरोप
वहीं, दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा सीट पर हो रही वोटिंग में कई जगहों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. इस बारे में उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है. दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी करते हुए चुनाव आयोग और मशीन में गड़बड़ी के आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह ने वीडियो में कहा "साथियों हमे उम्मीद थी कि चुनाव आयोग, राजगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर हमारे साथ न्याय करेंगे, लेकिन पंकज यादव जिस पर ऐसा कोई प्रकरण नही है, उसे थाने में बैठा लिया गया. जबकि उससे बड़ी धाराओं में अपराध करने वाले भाजपा के लोग खुलेआम घूम रहे है."
ये खबरें भी पढ़ें ... 'आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले', दिग्विजय सिंह के लिए ये क्या बोल गए अमित शाह |
दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी कर जताई नाराजगी
दिग्विजय सिंह ने वीडियो में कहा "चाचौड़ा के पोलिंग क्रमांक 24 में 11 वोट डले हैं और मशीन 50 बता रही है. सौ मीटर के दायरे में भाजपा के लोगों को प्रचार-प्रसार करने की इजाजत दी जा रही है और हमारे लोगों को डंडे मारे जा रहे हैं. इन सब बातों की हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है. मुझे उम्मीद है चुनाव आयोग इसे संज्ञान में लेगा." गौरतलब है कि राजगढ़ लोकसभा सीट से 33 वर्ष के बाद मैदान में उतरे दिग्विजय सिंह चुनाव को लेकर काफी सचेत हैं और वे लोकसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग पर अपनी नजर रखे हैं.