ETV Bharat / bharat

धार भोजशाला मामले में मुस्लिम पक्ष को 'सुप्रीम' झटका, सर्वे पर रोक की याचिका खारिज - asi survey in dhar - ASI SURVEY IN DHAR

Supreme Court Rejected Petition: धार भोजशाला मामले में मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष द्वारा सर्वे को रोकने के लिए लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है. शुक्रवार होने की वजह से भोजशाला में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. एहतियात के तौर पर नमाज के दौरान सर्वे का काम बंद कर दिया जाएगा.

ASI TEAM IN BHOJSHALA FOR SURVEY
धार भोजशाला में सर्वे पर रोक की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 12:06 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 3:14 PM IST

धार भोजशाला में सर्वे पर रोक की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

भोपाल। धार की भोजशाला को लेकर आज से भारी एहतियात के बीच ASI का सर्वे शुरु हो गया है. 22 मार्च की तय तारीख पर शुरु हुए सर्वे में ASI के अफसरों की टीम ने सुबह 6 बजे से ही भोजशाला पहुंचकर निरीक्षण शुरु कर दिया था. इस बीच मुस्लिम पक्षकार ज्ञानवापी की तरह भोजाशाला में सर्वेक्षण पर रोक लगाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की सर्वेक्षण पर रोक लगाने की वाली याचिका खारिज कर दी है. सर्वे के दौरान बहुत ही एहतियात बरती जा रही है, साठ कैमरों की निगरानी में ये सर्वेक्षण किया जा रहा है. भोजशाला के अंदर जाने की मनाही है.

सर्वे पर रोक लगाने मुस्लिम पक्षकार की याचिका खारिज

भोजशाला में शुक्रवार से सुबह से शुरु हुए ASI के सर्वे पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकार की याचिका खारिज हो गई है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बैंच ने असल में आदेश दिया था कि काशी के ज्ञानवापी की तरह की धार की भोजशाला का भी एएसआई से वैज्ञानिक सर्वे करवाया जाए. जिसके बाद 22 मार्च की तारीख निर्धारित की गई और ये सर्वेक्षण आज सुबह 6 बजे से शुरु हुआ. दो चरण में ये सर्वे रखा गया है. पहला चरण 12 बजे खत्म होगा, दूसरा चरण चार बजे से शुरु किया जाएगा.

ASI TEAM IN BHOJSHALA FOR SURVEY
ज्ञानवापी की तर्ज पर हो रहा सर्वे

नमाज के दौरान सर्वे का काम नहीं, सुरक्षा के भारी बंदोबस्त

रमजान का महीना और आज शुक्रवार होने की वजह से भोजशाला में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. एहतियात ये भी बरती गयी है कि नमाज के दौरान सर्वे का काम बंद कर दिया जाएगा. इसीलिए दोपहर बारह बजे सर्वे का काम बंद होगा जो दुबारा शाम चार बजे शुरु होगा. दिल्ली और भोपाल से पंद्रह सदस्यों की टीम भोजशाला पहुंची है और करीब 60 कैमरो के जरिए निगरानी भी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि एएसपी, सीएसपी, डीएसपी समेत आठ थाना प्रभारी समेत 175 पुलिस के जवान यहां तैनात किए गए हैं. सर्वे में जीपीआर और जीपीएस टेक्निक का भी उपयोग किया जा रहा है.

Also Read:

ज्ञानवापी की तर्ज पर धार भोजशाला का सर्वे शुरु, जुम्मे को अलसुबह भोजशाला पहुंची ASI की टीम - Dhar Bhojshala Dispute

धार भोजशाला आंदोलन से जुड़े राधे राधे बाबा को पाकिस्तान से कॉल, जान से मारने की धमकी

ज्ञानवापी की तरह होगा धार के भोजशाला का सर्वे, इंदौर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

तीन तरह से सर्वे 6 हफ्ते में आएगी रिपोर्ट

सर्वे तीन तरह से होगा और इसकी रिपोर्ट एएसआई के द्वारा 6 सप्ताह में इंदौर हाई कोर्ट के समक्ष ASI को रखनी है. उसको लेकर सर्वे का काम काफी तेजी से एएसआई की टीम कर रही है. सर्वे की खुदाई के लिए जो मजदूर भोजशाला के भीतर गए हैं उनकी भी मेटल डिक्टेटर से जांच करवाई जा रही है. भोजशाला में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित है. खुदाई के लिए जरुरी सामान के अलावा सभी के मोबाईल बाहर ही रखवा लिये गए हैं.

ASI ने जारी किया था दोनों पक्षों को नोटिस

सर्वे की टीम ने आज दोनों ही पक्षों को गौशाला में उपस्थित रहने संबंधी नोटिस जारी किया था. इसके बाद हिंदू पक्ष के वकील भोजशाला पर पहुंचे. वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील और संबंधित पक्ष का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. हालांकि प्रशासन द्वारा कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी के मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान के घर सर्वे की जानकारी व समय के साथ सर्वे के दौरान शामिल होने के सम्बंध में नोटिस भी चस्पा किया था. लेकिन वे सर्वे के दौरान उपस्थित नहीं हुए.

हिंदू पक्ष का दावा, भोजशाला में मिलेंगे मंदिर होने के प्रमाण

इंदौर उच्च न्यायालय के 11 मार्च को दिए गए आदेश के बाद से भोजशाला को लेकर लोगों की जिज्ञासाएं बढ़ गई हैं. हालांकि पहले चरण के सर्वे के लगभग 6 घंटे के दौरान अंदर की कार्यवाही की किसी भी प्रकार की जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है. लेकिन हिंदू पक्ष की मानें तो भोजशाला के सर्वे के दौरान मंदिर होने के कई प्राचीन प्रतिमाएं और शिलालेख सामने आएंगे. वहीं, मुस्लिम पक्ष सर्वे पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया.

धार भोजशाला में सर्वे पर रोक की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

भोपाल। धार की भोजशाला को लेकर आज से भारी एहतियात के बीच ASI का सर्वे शुरु हो गया है. 22 मार्च की तय तारीख पर शुरु हुए सर्वे में ASI के अफसरों की टीम ने सुबह 6 बजे से ही भोजशाला पहुंचकर निरीक्षण शुरु कर दिया था. इस बीच मुस्लिम पक्षकार ज्ञानवापी की तरह भोजाशाला में सर्वेक्षण पर रोक लगाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की सर्वेक्षण पर रोक लगाने की वाली याचिका खारिज कर दी है. सर्वे के दौरान बहुत ही एहतियात बरती जा रही है, साठ कैमरों की निगरानी में ये सर्वेक्षण किया जा रहा है. भोजशाला के अंदर जाने की मनाही है.

सर्वे पर रोक लगाने मुस्लिम पक्षकार की याचिका खारिज

भोजशाला में शुक्रवार से सुबह से शुरु हुए ASI के सर्वे पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकार की याचिका खारिज हो गई है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बैंच ने असल में आदेश दिया था कि काशी के ज्ञानवापी की तरह की धार की भोजशाला का भी एएसआई से वैज्ञानिक सर्वे करवाया जाए. जिसके बाद 22 मार्च की तारीख निर्धारित की गई और ये सर्वेक्षण आज सुबह 6 बजे से शुरु हुआ. दो चरण में ये सर्वे रखा गया है. पहला चरण 12 बजे खत्म होगा, दूसरा चरण चार बजे से शुरु किया जाएगा.

ASI TEAM IN BHOJSHALA FOR SURVEY
ज्ञानवापी की तर्ज पर हो रहा सर्वे

नमाज के दौरान सर्वे का काम नहीं, सुरक्षा के भारी बंदोबस्त

रमजान का महीना और आज शुक्रवार होने की वजह से भोजशाला में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. एहतियात ये भी बरती गयी है कि नमाज के दौरान सर्वे का काम बंद कर दिया जाएगा. इसीलिए दोपहर बारह बजे सर्वे का काम बंद होगा जो दुबारा शाम चार बजे शुरु होगा. दिल्ली और भोपाल से पंद्रह सदस्यों की टीम भोजशाला पहुंची है और करीब 60 कैमरो के जरिए निगरानी भी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि एएसपी, सीएसपी, डीएसपी समेत आठ थाना प्रभारी समेत 175 पुलिस के जवान यहां तैनात किए गए हैं. सर्वे में जीपीआर और जीपीएस टेक्निक का भी उपयोग किया जा रहा है.

Also Read:

ज्ञानवापी की तर्ज पर धार भोजशाला का सर्वे शुरु, जुम्मे को अलसुबह भोजशाला पहुंची ASI की टीम - Dhar Bhojshala Dispute

धार भोजशाला आंदोलन से जुड़े राधे राधे बाबा को पाकिस्तान से कॉल, जान से मारने की धमकी

ज्ञानवापी की तरह होगा धार के भोजशाला का सर्वे, इंदौर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

तीन तरह से सर्वे 6 हफ्ते में आएगी रिपोर्ट

सर्वे तीन तरह से होगा और इसकी रिपोर्ट एएसआई के द्वारा 6 सप्ताह में इंदौर हाई कोर्ट के समक्ष ASI को रखनी है. उसको लेकर सर्वे का काम काफी तेजी से एएसआई की टीम कर रही है. सर्वे की खुदाई के लिए जो मजदूर भोजशाला के भीतर गए हैं उनकी भी मेटल डिक्टेटर से जांच करवाई जा रही है. भोजशाला में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित है. खुदाई के लिए जरुरी सामान के अलावा सभी के मोबाईल बाहर ही रखवा लिये गए हैं.

ASI ने जारी किया था दोनों पक्षों को नोटिस

सर्वे की टीम ने आज दोनों ही पक्षों को गौशाला में उपस्थित रहने संबंधी नोटिस जारी किया था. इसके बाद हिंदू पक्ष के वकील भोजशाला पर पहुंचे. वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील और संबंधित पक्ष का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. हालांकि प्रशासन द्वारा कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी के मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान के घर सर्वे की जानकारी व समय के साथ सर्वे के दौरान शामिल होने के सम्बंध में नोटिस भी चस्पा किया था. लेकिन वे सर्वे के दौरान उपस्थित नहीं हुए.

हिंदू पक्ष का दावा, भोजशाला में मिलेंगे मंदिर होने के प्रमाण

इंदौर उच्च न्यायालय के 11 मार्च को दिए गए आदेश के बाद से भोजशाला को लेकर लोगों की जिज्ञासाएं बढ़ गई हैं. हालांकि पहले चरण के सर्वे के लगभग 6 घंटे के दौरान अंदर की कार्यवाही की किसी भी प्रकार की जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है. लेकिन हिंदू पक्ष की मानें तो भोजशाला के सर्वे के दौरान मंदिर होने के कई प्राचीन प्रतिमाएं और शिलालेख सामने आएंगे. वहीं, मुस्लिम पक्ष सर्वे पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया.

Last Updated : Mar 22, 2024, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.