ETV Bharat / bharat

देवघर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं का दिखा अनोखा अंदाज, 21 कलश के साथ 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे बाबाधाम - Shravani Mela 2024 - SHRAVANI MELA 2024

Baba dham Deoghar.देवघर के बाबा बैद्यनाथ के प्रति लोगों की आस्था का अलग-अलग रूप श्रावणी मेला में नजर आ रहा है. देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु देवघर पहुंच रहे हैं. ऐसे ही खास अंदाज में दो श्रद्धालु मध्य प्रदेश से देवघर पहुंचे हैं. उनकी विशेष तरह की स्कूटी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Shravani Mela 2024
देवघर में मध्य प्रदेश के श्रद्धालु. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 1:53 PM IST

देवघरः देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में पूजा करने ऐसे तो सालों भर देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन सावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पूजा करने के लिए देवघर पहुंचते हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के दो श्रद्धालु अनोखे अंदाज में सावन की चौथी सोमवारी पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण करने के लिए पहुंचे हैं. प्रीतम प्रसाद दुबे और राजेश सारंगी है दोनों मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं.

देवघर पहुंचे मध्य प्रदेश के श्रद्धालु जानकारी देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

देवघर आने के लिए स्कूटी को कराया मोडिफाई

दोनों श्रद्धालुओं ने मध्य प्रदेश से देवघर का तक का सफर स्कूटी से तय किया है. इस संबंध में राजेश सारंगी बताते हैं कि 21 कलश में विभिन्न नदियों का जल लेकर बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण करने पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए स्कूटी को मोडिफाई कराया है. स्कूटी में चारों ओर टीन के फ्रेम लगाए गए हैं. फ्रेम में चारों ओर कलश रखने का जगह बनाया गया है.

कई पवित्र नदियों का जल लेकर पहुंचे देवघर

वहीं श्रद्धालु राजेश सारंगी बताते हैं कि छिंदवाड़ा से निकलते वक्त परासिया नदी से पहले कलश में जल भरा गया था. इसके बाद उन्हें रास्ते में यह विचार आया कि क्यों न कलशों में विभिन्न राज्यों की नदियों का जल भरकर देवघर के बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया जाए. इसलिए उनकी स्कूटी जिन-जिन राज्यों से गुजरी उन राज्यों की नदियों के जल उन्होंने अपने कलशों में भर लिए.

स्कूटी में 21 कलश लेकर पहुंचे बाबाधाम

श्रद्धालु प्रीतम दुबे ने बताया कि उनकी स्कूटी में कुल 21 कलश हैं. कलशों में विभिन्न नदियों के जल भरे हैं. कलशों में गंगा, यमुना, नर्मदा सहित कई नदियों के जल हैं. उन्होंने बताया कि सभी पवित्र नदियों की जल से भगवान का अभिषेक किया जाएगा.

1200 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे देवघर

राजेश सारंगी और प्रीतम दुबे ने बताया कि छिंदवाड़ा से देवघर की दूरी करीब 1200 किलोमीटर है. स्कूटी से यह दूरी तय करने में करीब छह से सात दिन लग गए.

इंसानियत का दिया पैगाम

आमतौर पर श्रद्धालु गंगा जल भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाते हैं. लेकिन प्रीतम दुबे और राजेश सारंगी विभिन्न नदियों का जल महादेव पर चढ़ाना चाहते हैं. इसके माध्यम से वो समाज को संदेश देना चाहते हैं कि जैसे हर राज्य की नदी का पानी एक है, वैसे ही हर राज्य के लोगों का विचार एक होना चाहिए, जो सिर्फ इंसानियत का है.

देवघर में आकर्षण का केंद्र बनी स्कूटी

वहीं प्रीतम दुबे और राजेश सारंगी की स्कूटी देवघर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लोगों ने राजेश और प्रीतम की इस पहल की काफी सराहना की. राजेश सारंगी ने बताया कि सफर लंबा जरूर था, लेकिन लोगों के प्यार ने इस सफर को छोटा बना दिया.

ये भी पढ़ें-

सावन की चौथी सोमवारी: बाबा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, बोल बम के नारे से गूंज उठा मंदिर परिसर - Sawan 2024

नेपाल से देवघर पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था, साइकिल से तय की 600 किलोमीटर की यात्रा - Foreign Devotees In Deoghar

सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़े भक्त, 15 फीट का कांवर लेकर कोलकाता से पहुंचे देवघर - Sawan Somwar 2024

देवघरः देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में पूजा करने ऐसे तो सालों भर देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन सावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पूजा करने के लिए देवघर पहुंचते हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के दो श्रद्धालु अनोखे अंदाज में सावन की चौथी सोमवारी पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण करने के लिए पहुंचे हैं. प्रीतम प्रसाद दुबे और राजेश सारंगी है दोनों मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं.

देवघर पहुंचे मध्य प्रदेश के श्रद्धालु जानकारी देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

देवघर आने के लिए स्कूटी को कराया मोडिफाई

दोनों श्रद्धालुओं ने मध्य प्रदेश से देवघर का तक का सफर स्कूटी से तय किया है. इस संबंध में राजेश सारंगी बताते हैं कि 21 कलश में विभिन्न नदियों का जल लेकर बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण करने पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए स्कूटी को मोडिफाई कराया है. स्कूटी में चारों ओर टीन के फ्रेम लगाए गए हैं. फ्रेम में चारों ओर कलश रखने का जगह बनाया गया है.

कई पवित्र नदियों का जल लेकर पहुंचे देवघर

वहीं श्रद्धालु राजेश सारंगी बताते हैं कि छिंदवाड़ा से निकलते वक्त परासिया नदी से पहले कलश में जल भरा गया था. इसके बाद उन्हें रास्ते में यह विचार आया कि क्यों न कलशों में विभिन्न राज्यों की नदियों का जल भरकर देवघर के बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया जाए. इसलिए उनकी स्कूटी जिन-जिन राज्यों से गुजरी उन राज्यों की नदियों के जल उन्होंने अपने कलशों में भर लिए.

स्कूटी में 21 कलश लेकर पहुंचे बाबाधाम

श्रद्धालु प्रीतम दुबे ने बताया कि उनकी स्कूटी में कुल 21 कलश हैं. कलशों में विभिन्न नदियों के जल भरे हैं. कलशों में गंगा, यमुना, नर्मदा सहित कई नदियों के जल हैं. उन्होंने बताया कि सभी पवित्र नदियों की जल से भगवान का अभिषेक किया जाएगा.

1200 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे देवघर

राजेश सारंगी और प्रीतम दुबे ने बताया कि छिंदवाड़ा से देवघर की दूरी करीब 1200 किलोमीटर है. स्कूटी से यह दूरी तय करने में करीब छह से सात दिन लग गए.

इंसानियत का दिया पैगाम

आमतौर पर श्रद्धालु गंगा जल भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाते हैं. लेकिन प्रीतम दुबे और राजेश सारंगी विभिन्न नदियों का जल महादेव पर चढ़ाना चाहते हैं. इसके माध्यम से वो समाज को संदेश देना चाहते हैं कि जैसे हर राज्य की नदी का पानी एक है, वैसे ही हर राज्य के लोगों का विचार एक होना चाहिए, जो सिर्फ इंसानियत का है.

देवघर में आकर्षण का केंद्र बनी स्कूटी

वहीं प्रीतम दुबे और राजेश सारंगी की स्कूटी देवघर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लोगों ने राजेश और प्रीतम की इस पहल की काफी सराहना की. राजेश सारंगी ने बताया कि सफर लंबा जरूर था, लेकिन लोगों के प्यार ने इस सफर को छोटा बना दिया.

ये भी पढ़ें-

सावन की चौथी सोमवारी: बाबा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, बोल बम के नारे से गूंज उठा मंदिर परिसर - Sawan 2024

नेपाल से देवघर पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था, साइकिल से तय की 600 किलोमीटर की यात्रा - Foreign Devotees In Deoghar

सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़े भक्त, 15 फीट का कांवर लेकर कोलकाता से पहुंचे देवघर - Sawan Somwar 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.