ETV Bharat / bharat

यात्रीगण ध्यान दें...! अमरोहा में ट्रेन हादसे के कारण दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला - Delhi Trains Diversion - DELHI TRAINS DIVERSION

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में ट्रेन हादसे के कारण दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी रेलवे के जरिए जारी कर दी गई है. यात्री इन ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

अमरोहा में ट्रेन एक्सीडेंट के चलते रूट डायवर्जन
अमरोहा में ट्रेन एक्सीडेंट के चलते रूट डायवर्जन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 7:44 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के गोंडा के बाद अब शनिवार को अमरोहा में ट्रेन हादसा हो गया. हादसे में मालगाड़ी के डीरेल होने से कई कंटेनर पलट गए. इस ट्रेन हादसे के बाद 15 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इनमें से कई ट्रेन है दिल्ली से चलने वाली है.

उत्तर रेलवे के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से चलने वाली लखनऊ मेल और लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का रूट में बदलाव किया गया है. पहले यह दोनों ट्रेन अमरोहा मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ जाती थी. हादसे के बाद से इन दोनों ट्रेनों का संचालन टूंडला कानपुर लखनऊ के रास्ते संचालन किया जा रहा है.

आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली ट्रेन को गजरौला बिजनौर मुरादाबाद के रास्ते चलाया जा रहा है. आनंद विहार से मालदा टाउन को जाने वाली ट्रेन को भी गजरौला नजीबाबाद मुरादाबाद के रास्ते चलाया गया. पुरानी दिल्ली से अयोध्या कैंट जाने वाली ट्रेन को हापुड़ अलीगढ़ टूंडला कानपुर के रास्ते चलाया गया. आनंद विहार से गाजीपुर जाने वाली ट्रेन को गाजियाबाद अलीगढ़ कानपुर सेंटर लखनऊ के रास्ते चलाया गया. इसके अलावा अन्य कई ट्रेनों को भी डायवर्ट किया गया है. ट्रेनों के डायवर्ट होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने के साथ कुछ को कैंसिल भी किया गया है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रैक से मालगाड़ी को हटाकर ट्रैक को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है जिससे कि अन्य ट्रेनों का संचालन रूट पर सामान्य किया जा सके. यदि रेल रूट ठीक नहीं हो सका तो रविवार को भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इसे यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

अमरोहा में शनिवार रात को हुआ हादसा
गोंडा में ट्रेन हादसे के दो दिन बाद अमरोहा में भी रेल हादसा हो गया. शनिवार देर शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई. दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद हो गईं. मालगाड़ी के डिरेल होते ही हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अमरोहा स्टेशन के अधिकारी पहुंच गए हैं. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में एक और ट्रेन हादसा; अमरोहा में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, पहिए और पार्ट्स बिखरे

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के गोंडा के बाद अब शनिवार को अमरोहा में ट्रेन हादसा हो गया. हादसे में मालगाड़ी के डीरेल होने से कई कंटेनर पलट गए. इस ट्रेन हादसे के बाद 15 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इनमें से कई ट्रेन है दिल्ली से चलने वाली है.

उत्तर रेलवे के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से चलने वाली लखनऊ मेल और लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का रूट में बदलाव किया गया है. पहले यह दोनों ट्रेन अमरोहा मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ जाती थी. हादसे के बाद से इन दोनों ट्रेनों का संचालन टूंडला कानपुर लखनऊ के रास्ते संचालन किया जा रहा है.

आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली ट्रेन को गजरौला बिजनौर मुरादाबाद के रास्ते चलाया जा रहा है. आनंद विहार से मालदा टाउन को जाने वाली ट्रेन को भी गजरौला नजीबाबाद मुरादाबाद के रास्ते चलाया गया. पुरानी दिल्ली से अयोध्या कैंट जाने वाली ट्रेन को हापुड़ अलीगढ़ टूंडला कानपुर के रास्ते चलाया गया. आनंद विहार से गाजीपुर जाने वाली ट्रेन को गाजियाबाद अलीगढ़ कानपुर सेंटर लखनऊ के रास्ते चलाया गया. इसके अलावा अन्य कई ट्रेनों को भी डायवर्ट किया गया है. ट्रेनों के डायवर्ट होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने के साथ कुछ को कैंसिल भी किया गया है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रैक से मालगाड़ी को हटाकर ट्रैक को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है जिससे कि अन्य ट्रेनों का संचालन रूट पर सामान्य किया जा सके. यदि रेल रूट ठीक नहीं हो सका तो रविवार को भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इसे यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

अमरोहा में शनिवार रात को हुआ हादसा
गोंडा में ट्रेन हादसे के दो दिन बाद अमरोहा में भी रेल हादसा हो गया. शनिवार देर शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई. दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद हो गईं. मालगाड़ी के डिरेल होते ही हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अमरोहा स्टेशन के अधिकारी पहुंच गए हैं. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में एक और ट्रेन हादसा; अमरोहा में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, पहिए और पार्ट्स बिखरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.