ETV Bharat / bharat

दिल्ली शराब घोटाला : ईडी ने एमएलसी कविता के रिश्तेदारों के यहां ली 11 घंटे तलाशी, भतीजे को लेकर की पूछताछ - delhi liquor scam

delhi liquor scam, दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने एमएलसी कविता के रिश्तेदारों के यहां 11 घंटे तक तलाशी ली. इस दौरान ईडी ने कविता के भतीजे मेका सरन के बारे में जानकारी जुटाई और उनके आवास की भी जांच की. पढ़िए पूरी खबर...

MLC Kavitha
एमएलसी कविता
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 9:02 PM IST

हैदराबाद : दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट को सौंपे हलफनामे में एमएलसी कविता के भतीजे मेका सरन के नाम का उल्लेख किया है. वहीं कविता के घर की तलाशी के दौरान मेका सरन का फोन मिला. बताया जाता है कि उन्हें पूछताछ के लिए दो बार बुलाया गया लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए. ऐसा कहा जाता है कि सरन ने साउथ लॉबी के पैसों के लेन-देन में अहम भूमिका निभाई थी, वह कविता का काफी करीबी है. ईडी ने अपने हलफनामे में कहा कि जब कविता को गिरफ्तार किया गया तो सरन घर में थे. उस वक्त सरन का फोन जब्त कर लिया गया और उसकी जांच की गई. प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि इसमें साउथ के लेनदेन से जुड़ी जानकारी मिली है.

इसी क्रम में ईडी अधिकारियों ने आज हैदराबाद में कविता और उनके पति अनिल कुमार के रिश्तेदारों के घरों पर 11 घंटे तक व्यापक तलाशी ली और पूछताछ की. ईडी ने हैदराबाद के मदापुर में डीएसआर रेगंती अपार्टमेंट में कविता की रिश्तेदार अखिला के घर पर 11 घंटे तक तलाशी ली. वहीं मदापुर में रहने वाले कविता के भतीजे सरन के आवास की भी जांच की गयी. इस पृष्ठभूमि में कि ईडी का मानना है कि कविता ने अपने भतीजे के माध्यम से वित्तीय लेनदेन किया है. सरन के आवास पर छापे मारे गए. कविता के पति अनिल कुमार को पहले ही जांच के लिए उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था,क्योंकि वह अनुपस्थित थे.

दूसरी ओर कोर्ट ने दिल्ली शराब मामले में गिरफ्तार एमएलसी कविता की ईडी हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी है क्योंकि पहले दी गई सात दिन की हिरासत खत्म हो रही थी.ईडी अधिकारियों ने कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. ईडी ने कविता को और पांच दिनों के लिए हिरासत में भेजने की याचिका दायर की. जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि वे कविता की मेडिकल जांच कर रहे हैं और उन्हें डॉक्टरों द्वारा बताया गया खाना दे रहे हैं. ईडी के वकील ने कोर्ट को मामले की जांच की प्रगति बताते हुए कहा कि अगर हिरासत बढ़ाई गई तो कविता के साथ-साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य से भी पूछताछ की जाएगी.

ईडी ने कहा कि वे कविता के परिवार के व्यापारिक लेनदेन की जांच कर रहे हैं. ईडी के वकील ने अदालत को बताया कि कविता ने अपने फोन से डेटा डिलीट कर दिया है. आख़िरकार, अदालत ने कविता को अगले तीन दिनों तक हिरासत में रखने की अनुमति दे दी। कविता के वकील ने जमानत याचिका दायर कर ईडी से तुरंत नोटिस देने को कहा है. कविता ने कहा कि ईडी अधिकारियों ने उन्हें अवैध तरीके से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें - BRS नेता के. कविता की ED हिरासत 26 मार्च तक बढ़ी, कहा- चुनाव से पहले नेताओं की गिरफ्तारी लोकतंत्र के लिए सही नहीं

हैदराबाद : दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट को सौंपे हलफनामे में एमएलसी कविता के भतीजे मेका सरन के नाम का उल्लेख किया है. वहीं कविता के घर की तलाशी के दौरान मेका सरन का फोन मिला. बताया जाता है कि उन्हें पूछताछ के लिए दो बार बुलाया गया लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए. ऐसा कहा जाता है कि सरन ने साउथ लॉबी के पैसों के लेन-देन में अहम भूमिका निभाई थी, वह कविता का काफी करीबी है. ईडी ने अपने हलफनामे में कहा कि जब कविता को गिरफ्तार किया गया तो सरन घर में थे. उस वक्त सरन का फोन जब्त कर लिया गया और उसकी जांच की गई. प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि इसमें साउथ के लेनदेन से जुड़ी जानकारी मिली है.

इसी क्रम में ईडी अधिकारियों ने आज हैदराबाद में कविता और उनके पति अनिल कुमार के रिश्तेदारों के घरों पर 11 घंटे तक व्यापक तलाशी ली और पूछताछ की. ईडी ने हैदराबाद के मदापुर में डीएसआर रेगंती अपार्टमेंट में कविता की रिश्तेदार अखिला के घर पर 11 घंटे तक तलाशी ली. वहीं मदापुर में रहने वाले कविता के भतीजे सरन के आवास की भी जांच की गयी. इस पृष्ठभूमि में कि ईडी का मानना है कि कविता ने अपने भतीजे के माध्यम से वित्तीय लेनदेन किया है. सरन के आवास पर छापे मारे गए. कविता के पति अनिल कुमार को पहले ही जांच के लिए उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था,क्योंकि वह अनुपस्थित थे.

दूसरी ओर कोर्ट ने दिल्ली शराब मामले में गिरफ्तार एमएलसी कविता की ईडी हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी है क्योंकि पहले दी गई सात दिन की हिरासत खत्म हो रही थी.ईडी अधिकारियों ने कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. ईडी ने कविता को और पांच दिनों के लिए हिरासत में भेजने की याचिका दायर की. जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि वे कविता की मेडिकल जांच कर रहे हैं और उन्हें डॉक्टरों द्वारा बताया गया खाना दे रहे हैं. ईडी के वकील ने कोर्ट को मामले की जांच की प्रगति बताते हुए कहा कि अगर हिरासत बढ़ाई गई तो कविता के साथ-साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य से भी पूछताछ की जाएगी.

ईडी ने कहा कि वे कविता के परिवार के व्यापारिक लेनदेन की जांच कर रहे हैं. ईडी के वकील ने अदालत को बताया कि कविता ने अपने फोन से डेटा डिलीट कर दिया है. आख़िरकार, अदालत ने कविता को अगले तीन दिनों तक हिरासत में रखने की अनुमति दे दी। कविता के वकील ने जमानत याचिका दायर कर ईडी से तुरंत नोटिस देने को कहा है. कविता ने कहा कि ईडी अधिकारियों ने उन्हें अवैध तरीके से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें - BRS नेता के. कविता की ED हिरासत 26 मार्च तक बढ़ी, कहा- चुनाव से पहले नेताओं की गिरफ्तारी लोकतंत्र के लिए सही नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.