ETV Bharat / bharat

पॉपुलर फ्रंट के पूर्व प्रमुख अबू बकर की नियमित जमानत याचिका खारिज - Abu Bakar Bail Plea - ABU BAKAR BAIL PLEA

पीएफआई के पूर्व प्रमुख अबू बकर को दिल्ली हाईकोर्ट ने नियमित जमानत देने से इनकार कर दिया. एनआईए ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि अबू केरल जाकर इलाज कराने की अनुमति मांग रहा है. उसकी ये याचिका जांच को बाधित करने की कोशिश है. एनआईए ने अबू बकर को 2022 में गिरफ्तार किया था.

delhi news
अबू बकर की जमानत याचिका खारिज (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 28, 2024, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पूर्व प्रमुख ई अबू बकर की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दिया है. जस्टिस सुरेश कैत और जस्टिस मनोज जैन की अध्यक्षता वाली बेंच ने जमानत याचिका खारिज करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान एनआईए ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि अबू बकर को कई बार एम्स में इलाज के लिए ले जाया गया. वह बाहर जाकर जांच को बाधित करना चाहता है.

एनआईए ने कहा था कि उसके खिलाफ जांच चल रही है और इसी दौरान ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर जांच को बाधित करने की कोशिश की जा रही है. अबू केरल जाकर इलाज कराने की अनुमति मांग रहा है. उसकी ये याचिका जांच को बाधित करने और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश है.

सुनवाई के दौरान अबू बकर की ओर से वकील अदीत एस पुजारी ने कहा था कि संविधान की धारा 21 के तहत जीने के अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है. जीने के अधिकार में स्वास्थ्य का अधिकार और गरिमा के साथ जीने का अधिकार भी शामिल है. पुजारी ने कहा था कि अबू कैंसर और पार्किंसन की बीमारी से ग्रस्त है और वो अपने शरीर की सफाई भी नहीं कर सकता है. वो दो बार टॉयलेट में भी गिर गया था. जब वो एम्स में इलाज के लिए गया, तो उसके बेटे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें : 'संविधान-कानून पढ़ लें, मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं', जानिए- केजरीवाल से जुड़े किस सवाल पर ऐसा बोले पीएम मोदी

हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर, 2022 को अबू बकर की उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपने घर में नजरबंदी की अनुमति मांगी थी. कोर्ट ने कहा था कि हम आपके घर क्यों भेजे, आप अस्पताल जाइए. 14 दिसंबर, 2022 को एनआईए ने कहा था कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पूर्व प्रमुख ई अबू बकर बिल्कुल ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है. एनआईए ने कहा था कि अबू बकर को जरूरत पड़ने पर अस्पताल ले जाया जाता है.

दरअसल, 30 नवंबर 2022 को हाईकोर्ट ने अबू बकर की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए एम्स से मेडिकल रिपोर्ट तलब किया था. सुनवाई के दौरान अबू बकर की ओर से वकील मोहम्मद मोबीन अख्तर ने कहा था कि अबूबकर की उम्र 70 साल है. उसको दुर्लभ कैंसर के साथ पार्किंसन और डायबिटीज और हाईपरटेंशन समेत कई बीमारियां हैं. सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से कहा गया था कि मामले पर कोर्ट को कोई फैसला लेने से पहले एम्स की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. पीएफआई के ठिकानों पर देशव्यापी कार्रवाई के बाद 2022 में अबू बकर को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएफआई प्रमुख अबू बकर की जमानत याचिका पर सुनवाई से किया इंकार

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पूर्व प्रमुख ई अबू बकर की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दिया है. जस्टिस सुरेश कैत और जस्टिस मनोज जैन की अध्यक्षता वाली बेंच ने जमानत याचिका खारिज करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान एनआईए ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि अबू बकर को कई बार एम्स में इलाज के लिए ले जाया गया. वह बाहर जाकर जांच को बाधित करना चाहता है.

एनआईए ने कहा था कि उसके खिलाफ जांच चल रही है और इसी दौरान ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर जांच को बाधित करने की कोशिश की जा रही है. अबू केरल जाकर इलाज कराने की अनुमति मांग रहा है. उसकी ये याचिका जांच को बाधित करने और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश है.

सुनवाई के दौरान अबू बकर की ओर से वकील अदीत एस पुजारी ने कहा था कि संविधान की धारा 21 के तहत जीने के अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है. जीने के अधिकार में स्वास्थ्य का अधिकार और गरिमा के साथ जीने का अधिकार भी शामिल है. पुजारी ने कहा था कि अबू कैंसर और पार्किंसन की बीमारी से ग्रस्त है और वो अपने शरीर की सफाई भी नहीं कर सकता है. वो दो बार टॉयलेट में भी गिर गया था. जब वो एम्स में इलाज के लिए गया, तो उसके बेटे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें : 'संविधान-कानून पढ़ लें, मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं', जानिए- केजरीवाल से जुड़े किस सवाल पर ऐसा बोले पीएम मोदी

हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर, 2022 को अबू बकर की उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपने घर में नजरबंदी की अनुमति मांगी थी. कोर्ट ने कहा था कि हम आपके घर क्यों भेजे, आप अस्पताल जाइए. 14 दिसंबर, 2022 को एनआईए ने कहा था कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पूर्व प्रमुख ई अबू बकर बिल्कुल ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है. एनआईए ने कहा था कि अबू बकर को जरूरत पड़ने पर अस्पताल ले जाया जाता है.

दरअसल, 30 नवंबर 2022 को हाईकोर्ट ने अबू बकर की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए एम्स से मेडिकल रिपोर्ट तलब किया था. सुनवाई के दौरान अबू बकर की ओर से वकील मोहम्मद मोबीन अख्तर ने कहा था कि अबूबकर की उम्र 70 साल है. उसको दुर्लभ कैंसर के साथ पार्किंसन और डायबिटीज और हाईपरटेंशन समेत कई बीमारियां हैं. सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से कहा गया था कि मामले पर कोर्ट को कोई फैसला लेने से पहले एम्स की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. पीएफआई के ठिकानों पर देशव्यापी कार्रवाई के बाद 2022 में अबू बकर को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएफआई प्रमुख अबू बकर की जमानत याचिका पर सुनवाई से किया इंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.