नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी के लिए सिम कार्ड की आपूर्ति करता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के गया जिले का रहने वाला है. आरोपी ने सिम कार्ड का एक बड़ा नेटवर्क चलाया और इनका इस्तेमाल पाकिस्तान, चीन, कंबोडिया और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में साइबर धोखाधड़ी के लिए किया.
5000 फर्जी सिम कार्ड और 25 मोबाइल फोन बरामद : पुलिस ने आरोपी से कुल 5000 फर्जी सिम कार्ड और 25 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. साथ ही, 223 सक्रिय सिम कार्ड और दो सिम सक्रिय करने वाली डिवाइस भी जब्त की गई हैं. इसके अलावा, आरोपी के बैंक खाते में 20 लाख रुपये का लेन-देन भी पाया गया, जिसे पुलिस ने फ्रीज कर दिया है.
इस तरह हुई गिरफ्तारीः यह गिरफ्तारी एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति ने उन्हें धोखा देकर 20 लाख रुपये की राशि हड़प ली थी. शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने खुद को एक प्रमुख कंपनी का निदेशक बताकर पैसे की ठगी की. पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मोबाइल नंबरों का विश्लेषण करके आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया.
ऐसे हो रहा था फ्रॉड : पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई कि आरोपी गया के एक रजिस्टर्ड सिम विक्रेता के तौर पर काम कर रहा था और वहां के पर्यटकों का फायदा उठाकर सिम कार्ड की अवैध आपूर्ति करता था. आरोपी ने इस नेटवर्क को नेपाल और अन्य देशों तक फैलाया था, जिससे इन सिम कार्डों का उपयोग साइबर अपराधों में किया जा रहा था. अब तक, आरोपी ने 1000 से अधिक सिम कार्ड विदेश भेजे थे.
पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह, एसआई मोहित चौधरी और अन्य कर्मियों का योगदान रहा, जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफल बनाया. मामले की आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें :