ETV Bharat / bharat

5000 फर्जी सिम और 25 मोबाइल के साथ साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, विदेश में करता था सप्लाई - DELHI CYBER CRIME

दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा! अंतरराष्ट्रीय सिम आपूर्ति में शामिल आरोपी बिहार के गया से गिरफ्तार

5000 फर्जी सिम और 25 मोबाइल के साथ मास्टरमाइंड गिरफ्तार
5000 फर्जी सिम और 25 मोबाइल के साथ मास्टरमाइंड गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 6:12 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी के लिए सिम कार्ड की आपूर्ति करता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के गया जिले का रहने वाला है. आरोपी ने सिम कार्ड का एक बड़ा नेटवर्क चलाया और इनका इस्तेमाल पाकिस्तान, चीन, कंबोडिया और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में साइबर धोखाधड़ी के लिए किया.

5000 फर्जी सिम कार्ड और 25 मोबाइल फोन बरामद : पुलिस ने आरोपी से कुल 5000 फर्जी सिम कार्ड और 25 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. साथ ही, 223 सक्रिय सिम कार्ड और दो सिम सक्रिय करने वाली डिवाइस भी जब्त की गई हैं. इसके अलावा, आरोपी के बैंक खाते में 20 लाख रुपये का लेन-देन भी पाया गया, जिसे पुलिस ने फ्रीज कर दिया है.

5000 फर्जी सिम और 25 मोबाइल के साथ मास्टरमाइंड गिरफ्तार (ETV BHARAT)

इस तरह हुई गिरफ्तारीः यह गिरफ्तारी एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति ने उन्हें धोखा देकर 20 लाख रुपये की राशि हड़प ली थी. शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने खुद को एक प्रमुख कंपनी का निदेशक बताकर पैसे की ठगी की. पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मोबाइल नंबरों का विश्लेषण करके आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया.

ऐसे हो रहा था फ्रॉड : पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई कि आरोपी गया के एक रजिस्टर्ड सिम विक्रेता के तौर पर काम कर रहा था और वहां के पर्यटकों का फायदा उठाकर सिम कार्ड की अवैध आपूर्ति करता था. आरोपी ने इस नेटवर्क को नेपाल और अन्य देशों तक फैलाया था, जिससे इन सिम कार्डों का उपयोग साइबर अपराधों में किया जा रहा था. अब तक, आरोपी ने 1000 से अधिक सिम कार्ड विदेश भेजे थे.

पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह, एसआई मोहित चौधरी और अन्य कर्मियों का योगदान रहा, जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफल बनाया. मामले की आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें :

मोदीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. मंजू शिवाच को आया साइबर ठगी का कॉल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

साउथ ईस्ट एशिया में साइबर स्कैम के सेंटर, बचाव कार्य में आई तेजी लेकिन खतरा बरकरार

100 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी करने वाले चीनी नागरिक गिरफ्तार

Delhi: नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 20 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य जयपुर से गिरफ्तार

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी के लिए सिम कार्ड की आपूर्ति करता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के गया जिले का रहने वाला है. आरोपी ने सिम कार्ड का एक बड़ा नेटवर्क चलाया और इनका इस्तेमाल पाकिस्तान, चीन, कंबोडिया और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में साइबर धोखाधड़ी के लिए किया.

5000 फर्जी सिम कार्ड और 25 मोबाइल फोन बरामद : पुलिस ने आरोपी से कुल 5000 फर्जी सिम कार्ड और 25 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. साथ ही, 223 सक्रिय सिम कार्ड और दो सिम सक्रिय करने वाली डिवाइस भी जब्त की गई हैं. इसके अलावा, आरोपी के बैंक खाते में 20 लाख रुपये का लेन-देन भी पाया गया, जिसे पुलिस ने फ्रीज कर दिया है.

5000 फर्जी सिम और 25 मोबाइल के साथ मास्टरमाइंड गिरफ्तार (ETV BHARAT)

इस तरह हुई गिरफ्तारीः यह गिरफ्तारी एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति ने उन्हें धोखा देकर 20 लाख रुपये की राशि हड़प ली थी. शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने खुद को एक प्रमुख कंपनी का निदेशक बताकर पैसे की ठगी की. पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मोबाइल नंबरों का विश्लेषण करके आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया.

ऐसे हो रहा था फ्रॉड : पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई कि आरोपी गया के एक रजिस्टर्ड सिम विक्रेता के तौर पर काम कर रहा था और वहां के पर्यटकों का फायदा उठाकर सिम कार्ड की अवैध आपूर्ति करता था. आरोपी ने इस नेटवर्क को नेपाल और अन्य देशों तक फैलाया था, जिससे इन सिम कार्डों का उपयोग साइबर अपराधों में किया जा रहा था. अब तक, आरोपी ने 1000 से अधिक सिम कार्ड विदेश भेजे थे.

पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह, एसआई मोहित चौधरी और अन्य कर्मियों का योगदान रहा, जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफल बनाया. मामले की आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें :

मोदीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. मंजू शिवाच को आया साइबर ठगी का कॉल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

साउथ ईस्ट एशिया में साइबर स्कैम के सेंटर, बचाव कार्य में आई तेजी लेकिन खतरा बरकरार

100 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी करने वाले चीनी नागरिक गिरफ्तार

Delhi: नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 20 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य जयपुर से गिरफ्तार

Last Updated : Dec 7, 2024, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.