ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने केजरीवाल के प्रति दिखाई सहानुभूति, तो दिल्ली सीएम ने दिया जवाब, BJP ने कही ये बातें - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

अरविंद केजरीवाल के एक पोस्ट पर पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने प्रतिक्रिया दी. इसके बाद केजरीवाल ने चौधरी को अपने देश पर ध्यान देने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. वहीं, भाजपा ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है.

delhi news
सीएम अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इसकी फोटो उन्होंने एक्स पर पोस्ट की. इस फोटो पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने बधाई दी. साथ ही लिखा कि शांति और सद्भावना नफरत की ताकत को हराएगी. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने फवाद चौधरी को अपने देश पर ध्यान देने की नसीहत दी.

अरविंद केजरीवाल ने फवाद चौधरी को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा कि चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम है. आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है. इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं. आप अपने देश को संभालिए. दूसरे रिप्लाई में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि भारत में हो रहा चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. आतंकवाद के सबसे बड़े परियोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.

भाजपा से दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि देश के दुश्मनों से केजरीवाल फंडिंग लेते हैं. इसलिए पाकिस्तान से साथ मिल रहा है. दिल्ली बीजेपी ट्विटर हैंडल से पोस्ट डालकर अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया. इसमें कहा गया है कि केजरीवाल के लिए पाकिस्तान से वोट की अपील की जा रही है. दिल्ली और देशवासियों, गृह मंत्री अमित शाह की बात का सबूत देखी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और केजरीवाल के ज्यादा समर्थक पाकिस्तान में है. आज इसका सबूत आ गया अभी भी वक्त है. सोच समझकर वोट करिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के पहले ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने मतदान के लिए दिया धरना

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इसकी फोटो उन्होंने एक्स पर पोस्ट की. इस फोटो पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने बधाई दी. साथ ही लिखा कि शांति और सद्भावना नफरत की ताकत को हराएगी. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने फवाद चौधरी को अपने देश पर ध्यान देने की नसीहत दी.

अरविंद केजरीवाल ने फवाद चौधरी को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा कि चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम है. आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है. इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं. आप अपने देश को संभालिए. दूसरे रिप्लाई में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि भारत में हो रहा चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. आतंकवाद के सबसे बड़े परियोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.

भाजपा से दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि देश के दुश्मनों से केजरीवाल फंडिंग लेते हैं. इसलिए पाकिस्तान से साथ मिल रहा है. दिल्ली बीजेपी ट्विटर हैंडल से पोस्ट डालकर अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया. इसमें कहा गया है कि केजरीवाल के लिए पाकिस्तान से वोट की अपील की जा रही है. दिल्ली और देशवासियों, गृह मंत्री अमित शाह की बात का सबूत देखी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और केजरीवाल के ज्यादा समर्थक पाकिस्तान में है. आज इसका सबूत आ गया अभी भी वक्त है. सोच समझकर वोट करिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के पहले ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने मतदान के लिए दिया धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.