ETV Bharat / bharat

अंबाला में शंभू बॉर्डर पर बवाल, दिल्ली कूच से पहले किसानों और पुलिस में भिड़ंत, ड्रोन से दागे गए आंसू गैस के गोले

Delhi Chalo Farmers Protest Update: पंजाब के किसान हरियाणा से होते हुए दिल्ली निकल रहे हैं. इसी बीच हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत भी हुई है. बॉर्डर पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे गए हैं. बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया गया है. कुछ किसानों को हिरासत में लिया गया है.

Clash between police and farmers at Shambhu border
अंबाला में शंभू बॉर्डर पर बवाल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 2:22 PM IST

चंडीगढ़/अंबाला/करनाल: केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक में सहमति नहीं बनने पर आज (मंगलवार, 13 फरवरी) किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. हालांकि शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसान शंभू बॉर्डर पर लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने ड्रोन से किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत भी हुई है.

शंभू बॉर्डर पर बवाल जारी: आंदोलनकारी किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं, हरियाणा पुलिस आंदोलनकारी किसानों को तितर-बितर करने में जुटी है. कई प्रदर्शनकारी किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू में खेत में घुस गए हैं. ऐसे में स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं.

अंबाला में शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से छोड़े गए आंसू गैस: दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के किसान शंभू बॉर्डर पर जमा हो रहे हैं. शंभू बॉर्डर पर किसान नारेबाजी भी कर रहे हैं. वहीं, स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने नारेबाजी कर रहे कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया और ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े.

पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत: इसके पहले पुलिस ने वाहन के साथ खड़े किसानों को पहले अनाउंसमेंट के जरिए हटाने के कोशिश की, लेकिन कुछ किसान जमकर नारेबाजी करने लगे. ऐसे में सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई. इस दौरान कई किसान सुरक्षा कर्मियों के साथ उलझते दिखाई दिए. पुलिस किसानों को आगाह कर रही है कि क्षेत्र में धारा- 144 लागू है. बावजूद इसके किसान भारी संख्या में बॉर्डर पर इकट्ठा हैं.

अंबाला रेंज के आईजी सिबास कविराज

बैरिकेडिंग हटा रहे किसान: दिल्ली कूच कर रहे किसान और पुलिस के बीच लगातार गहमागहमी का माहौल है. वहीं, हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों जबरन ट्रैक्टरों से सीमेंट के बैरिकेड हटा रहे हैं. बॉर्डर पर स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस लगातार कोशिश में है.

कुरुक्षेत्र में ट्यूकर बॉर्डर कीलें उखाड़ रहे किसान: वहीं, पंजाब के किसान जो कुरुक्षेत्र के ट्यूकर बॉर्डर पर पहुंचे हैं वे कीलें उखाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि ट्यूकर बॉडर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस लगातार किसानों की भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास कर रही है.

बॉर्डर पर बवाल.

करनाल में एक्शन मोड में पुलिस: अंबाला में किसानों ने दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया है. अंबाला में बढ़े तनाव की वजह से करनाल में पुलिस ने बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ा दी है. पुलिस का कहना है कि कंटीली तारें और कीलें नाके पर पहुंच गई है. जिस समय किसानों का काफिला यहां आएगा तो उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त किया जाएगा.करनाल में एनएच- 44 की सिर्फ एक लेन को वाहनों के लिए खोला गया है. अगर फिर भी किसान आगे बढ़ते हैं तो हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

किसानों से सरकार की अपील: प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है, ''सरकार को जानकारी मिल रही है कि कई लोग माहौल को प्रदूषित करने की कोशिश कर सकते हैं. मैं किसानों से आग्रह करता हूं कि वे ऐसे तत्वों से सावधान रहें. भारत सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है . कुछ मामलों पर सहमति बन गई है और हम समाधान खोजने के तरीकों पर काम कर सकते हैं."

हरियाणा पुलिस का दावा: वहीं, हरियाणा पुलिस का दावा है कि किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के मद्देनजर हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है. इसके साथ ही हरियाणा पुलिस ने किसानों से अपील की है कि कानून का सम्मान करें और शांति बनाए रखें.

झज्जर में 11 कंपनियां तैनात: झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा 'हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यहां कानून-व्यवस्था बनी रहनी चाहिए और नागरिकों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. फिलहाल, टिकरी बॉर्डर (दिल्ली के साथ) की ओर कोई मार्च नहीं है, लेकिन स्थिति गतिशील है और हम विभिन्न स्रोतों का उपयोग करके इसकी निगरानी कर रहे हैं.'

बठिंडा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम: पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. वहीं, पंजाब के बठिंडा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां कई लेयर बैरिकेडिंग की गई है ताकि अव्यवस्था न फैले. वहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

बठिंडा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

चरखी दादरी जिले में धारा-144 लागू: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर चरखी दादरी जिले में सुरक्षा चाक-चौबंद है. डीसी मंदीप कौर ने कहा कि चरखी दादरी जिले में धारा 144 लगाई गई है. इसके साथ ही जिले में 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. जिले में पुलिस नाकों पर गहनता से वाहनों की चेकिंग हो रही है. इसके साथ ही पुलिस फोर्स को हर पल तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के दिल्ली कूच का जिले में कोई असर नहीं है.

पंचकूला में क्या है स्थिति?

ये भी पढ़ें: MSP पर नहीं बनी बात तो दिल्ली चले किसान, अंबाला में छोड़े गए आंसू गैस के गोले, शंभू बॉर्डर पर कई किसान हिरासत में

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार और किसानों के बीच बैठक नाकाम! दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, हरियाणा के बॉर्डर सील

चंडीगढ़/अंबाला/करनाल: केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक में सहमति नहीं बनने पर आज (मंगलवार, 13 फरवरी) किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. हालांकि शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसान शंभू बॉर्डर पर लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने ड्रोन से किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत भी हुई है.

शंभू बॉर्डर पर बवाल जारी: आंदोलनकारी किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं, हरियाणा पुलिस आंदोलनकारी किसानों को तितर-बितर करने में जुटी है. कई प्रदर्शनकारी किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू में खेत में घुस गए हैं. ऐसे में स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं.

अंबाला में शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से छोड़े गए आंसू गैस: दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के किसान शंभू बॉर्डर पर जमा हो रहे हैं. शंभू बॉर्डर पर किसान नारेबाजी भी कर रहे हैं. वहीं, स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने नारेबाजी कर रहे कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया और ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े.

पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत: इसके पहले पुलिस ने वाहन के साथ खड़े किसानों को पहले अनाउंसमेंट के जरिए हटाने के कोशिश की, लेकिन कुछ किसान जमकर नारेबाजी करने लगे. ऐसे में सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई. इस दौरान कई किसान सुरक्षा कर्मियों के साथ उलझते दिखाई दिए. पुलिस किसानों को आगाह कर रही है कि क्षेत्र में धारा- 144 लागू है. बावजूद इसके किसान भारी संख्या में बॉर्डर पर इकट्ठा हैं.

अंबाला रेंज के आईजी सिबास कविराज

बैरिकेडिंग हटा रहे किसान: दिल्ली कूच कर रहे किसान और पुलिस के बीच लगातार गहमागहमी का माहौल है. वहीं, हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों जबरन ट्रैक्टरों से सीमेंट के बैरिकेड हटा रहे हैं. बॉर्डर पर स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस लगातार कोशिश में है.

कुरुक्षेत्र में ट्यूकर बॉर्डर कीलें उखाड़ रहे किसान: वहीं, पंजाब के किसान जो कुरुक्षेत्र के ट्यूकर बॉर्डर पर पहुंचे हैं वे कीलें उखाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि ट्यूकर बॉडर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस लगातार किसानों की भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास कर रही है.

बॉर्डर पर बवाल.

करनाल में एक्शन मोड में पुलिस: अंबाला में किसानों ने दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया है. अंबाला में बढ़े तनाव की वजह से करनाल में पुलिस ने बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ा दी है. पुलिस का कहना है कि कंटीली तारें और कीलें नाके पर पहुंच गई है. जिस समय किसानों का काफिला यहां आएगा तो उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त किया जाएगा.करनाल में एनएच- 44 की सिर्फ एक लेन को वाहनों के लिए खोला गया है. अगर फिर भी किसान आगे बढ़ते हैं तो हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

किसानों से सरकार की अपील: प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है, ''सरकार को जानकारी मिल रही है कि कई लोग माहौल को प्रदूषित करने की कोशिश कर सकते हैं. मैं किसानों से आग्रह करता हूं कि वे ऐसे तत्वों से सावधान रहें. भारत सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है . कुछ मामलों पर सहमति बन गई है और हम समाधान खोजने के तरीकों पर काम कर सकते हैं."

हरियाणा पुलिस का दावा: वहीं, हरियाणा पुलिस का दावा है कि किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के मद्देनजर हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है. इसके साथ ही हरियाणा पुलिस ने किसानों से अपील की है कि कानून का सम्मान करें और शांति बनाए रखें.

झज्जर में 11 कंपनियां तैनात: झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा 'हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यहां कानून-व्यवस्था बनी रहनी चाहिए और नागरिकों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. फिलहाल, टिकरी बॉर्डर (दिल्ली के साथ) की ओर कोई मार्च नहीं है, लेकिन स्थिति गतिशील है और हम विभिन्न स्रोतों का उपयोग करके इसकी निगरानी कर रहे हैं.'

बठिंडा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम: पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. वहीं, पंजाब के बठिंडा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां कई लेयर बैरिकेडिंग की गई है ताकि अव्यवस्था न फैले. वहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

बठिंडा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

चरखी दादरी जिले में धारा-144 लागू: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर चरखी दादरी जिले में सुरक्षा चाक-चौबंद है. डीसी मंदीप कौर ने कहा कि चरखी दादरी जिले में धारा 144 लगाई गई है. इसके साथ ही जिले में 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. जिले में पुलिस नाकों पर गहनता से वाहनों की चेकिंग हो रही है. इसके साथ ही पुलिस फोर्स को हर पल तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के दिल्ली कूच का जिले में कोई असर नहीं है.

पंचकूला में क्या है स्थिति?

ये भी पढ़ें: MSP पर नहीं बनी बात तो दिल्ली चले किसान, अंबाला में छोड़े गए आंसू गैस के गोले, शंभू बॉर्डर पर कई किसान हिरासत में

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार और किसानों के बीच बैठक नाकाम! दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, हरियाणा के बॉर्डर सील

Last Updated : Feb 13, 2024, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.