नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 20 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इन 20 सीटों में से 19 वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पास हैं, जबकि गांधी नगर की सीट पर अभी भी बीजेपी का विधायक है.
दिलचस्प बात यह है कि पार्टी ने इन 20 सीटों में से 18 पर नए प्रत्याशी उतारे हैं, जो कि पार्टी के लिए एक नई पहल मानी जा रही है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी अपने पुराने क्षेत्र पटपड़गंज से चुनाव नहीं लड़ेंगे और जंगपुरा विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे. मनीष सिसोदिया की जगह पटपड़गंज से अवध ओझा को पार्टी ने टिकट दिया है.
दूसरी सूची में केवल दो सीटिंग विधायकों—राखी बिडलान, मनीष सिसोदिया —को दोबारा टिकट मिला है. दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान मंगोलपुरी की पारंपरिक सीट की बजाय मादीपुर से चुनाव लड़ेंगी. पिछले चुनाव में 5 विधायकों के टिकट बदलने के बाद इस बार 18 के टिकट कट गए हैं, जो पार्टी की नई रणनीति का संकेत देते हैं.
Aam Aadmi Party releases its second list of candidates for Delhi assembly elections 2025
— ANI (@ANI) December 9, 2024
Former Dy CM Manish Sisodia to contest from Jangpura, Avadh Ojha from Patparganj pic.twitter.com/7gq5xX87yi
AAP ने इनपर जताया भरोसा: आम आदमी पार्टी ने दूसरे उम्मीदवारों की सूची में नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसवीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी, पटेल नगर से प्रवेश रतन, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधीनगर से नवीन चौधरी, शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी, और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को भी मौका दिया है.
अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम के बीच का रिश्ता पारंपरिक राजनीति के ‘पद, पैसा और प्रतिष्ठा’ से परे है। इसे वे कभी नहीं समझ सकते जिनकी राजनीति इन्हीं तक सीमित है।
— Manish Sisodia (@msisodia) December 9, 2024
दिलीप पांडे का अरविंद जी और AAP के लिए जो समर्पण और विश्वास है, वो एक नई राजनीति का चेहरा है—जहां नेतृत्व और कार्यकर्ता… https://t.co/NTN7190DLb
पटपड़गंज की जगह जंगपुरा विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का तहे दिल से आभार, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी. मैं खुद को एक शिक्षक मानता हूँ, राजनीतिज्ञ नहीं. पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल था. जब अवध ओझा जी पार्टी से जुड़े और उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग उठी, तो मैं यही सोच पाया कि एक शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर सीट कोई हो ही नहीं सकती . एक और शिक्षक को पटपड़गंज की जिम्मेदारी सौंपते हुए मुझे खुशी है. मैं अब जंगपुरा में सबके साथ मिलकर वही काम करने को तैयार हूं, जो पटपड़गंज में शिक्षा, सेवा और विकास के लिए किया. मेरे लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा, ईमानदारी और जनता की भलाई का जरिया है. पटपड़गंज से जंगपुरा तक, मेरा संकल्प अडिग है: दिल्ली को और बेहतर बनाना- मनीष सिसोदिया
यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, सिसोदिया और राखी की बदली सीट
यह भी पढ़ें- 'जो बधाई दे रहे राजा हो जाएं, जो गाली दे रहे वो महाराजा', ट्रोल करने वालों को अवध ओझा का जवाब