ETV Bharat / bharat

गुजरात: मुंद्रा बंदरगाह पर 53 टन तस्करी की सुपारी जब्त, करोड़ों में कीमत - 53 tonnes of betel nut seized - 53 TONNES OF BETEL NUT SEIZED

Customs Department seized 53 tonnes betel nut: गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह पर कस्टमस विभाग ने तस्करी कर लाई गई सुपारी की बड़ी खेप को जब्त किया है. सुपारी की तस्करी प्लास्टिक के दानों की आड़ में दुबई से की गई.

तस्करी कर लाई गई सुपारी जब्त
तस्करी कर लाई गई सुपारी जब्त (ETV Bharat Gujarat Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2024, 11:37 AM IST

भुज: कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर कस्टम विभाग ने तस्करी कर लागए गए 3 करोड़ की सुपारी जब्त की है. विशेष खुफिया और जांच ( SIIB) शाखा को मीली जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इतनी बड़ी मात्रा में सुपारी पकड़े जाने पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

विशेष खुफिया और जांच ( SIIB) शाखा की पड़ताल के दौरान प्लास्टिक के दानों की आड़ में दुबई से लाई गई 53 टन सुपारी जब्त की गई. सुपारी से भरे 40 फीट आकार के दो बड़े कंटेनर मिले हैं, जबकि दो अन्य कंटेनरों को भी रोका गया है. दुबई से एक कंटेनरों में पीवीसी रेजिन यानी प्लास्टिक के दानों में छिपाकर लाई गई सुपारी को जब्त कर लिया गया. सुपारी को कंडला कासेज (यार्ड) में जाने से पहले मुंद्रा बंदरगाह पर कस्टम की एसआईआईबी शाखा ने जब्त कर लिया.

कुल 53 टन सुपारी: बता दें कि ये दोनो कंटेनर दुबई से लाए गए और इन्हें कांडला केसेज यानी कंडला स्पेशल इकोनॉमिक जोन की एक इकाई में ले जाना था. इन कंटेनरों पर तस्करों ने पीवीसी यानी रेजिन यानी प्लास्टिक के दाने होने की जानकारी दी थी.

प्लास्टिक दानों की आड़ में तस्करी: दुबई से सुपारी लाने में हर बार सिस्टम को धोखा देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. इस बार तस्कर ने कंटेनर में पीवीसी रेजिन दिखाया क्योंकि प्लास्टिक के दाने आमतौर पर बड़ी कंपनियों द्वारा नियमित रूप से और बड़ी मात्रा में आयात किए जाते हैं. प्लास्टिक के दानों की आड़ में सुपारी की तस्करी का नया चलन शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना : मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल पांच लोग गिरफ्तार

भुज: कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर कस्टम विभाग ने तस्करी कर लागए गए 3 करोड़ की सुपारी जब्त की है. विशेष खुफिया और जांच ( SIIB) शाखा को मीली जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इतनी बड़ी मात्रा में सुपारी पकड़े जाने पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

विशेष खुफिया और जांच ( SIIB) शाखा की पड़ताल के दौरान प्लास्टिक के दानों की आड़ में दुबई से लाई गई 53 टन सुपारी जब्त की गई. सुपारी से भरे 40 फीट आकार के दो बड़े कंटेनर मिले हैं, जबकि दो अन्य कंटेनरों को भी रोका गया है. दुबई से एक कंटेनरों में पीवीसी रेजिन यानी प्लास्टिक के दानों में छिपाकर लाई गई सुपारी को जब्त कर लिया गया. सुपारी को कंडला कासेज (यार्ड) में जाने से पहले मुंद्रा बंदरगाह पर कस्टम की एसआईआईबी शाखा ने जब्त कर लिया.

कुल 53 टन सुपारी: बता दें कि ये दोनो कंटेनर दुबई से लाए गए और इन्हें कांडला केसेज यानी कंडला स्पेशल इकोनॉमिक जोन की एक इकाई में ले जाना था. इन कंटेनरों पर तस्करों ने पीवीसी यानी रेजिन यानी प्लास्टिक के दाने होने की जानकारी दी थी.

प्लास्टिक दानों की आड़ में तस्करी: दुबई से सुपारी लाने में हर बार सिस्टम को धोखा देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. इस बार तस्कर ने कंटेनर में पीवीसी रेजिन दिखाया क्योंकि प्लास्टिक के दाने आमतौर पर बड़ी कंपनियों द्वारा नियमित रूप से और बड़ी मात्रा में आयात किए जाते हैं. प्लास्टिक के दानों की आड़ में सुपारी की तस्करी का नया चलन शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना : मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल पांच लोग गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.