ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में डकैती और गोलीबारी कर भाग रहा डकैत गिरिडीह में धराया, कड़ी मशक्कत के बाद दबोचा गया गोपालगंज का कुख्यात - Robbery and firing - ROBBERY AND FIRING

Criminals caught in Giridih. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भीषण डकैती हुई. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. भाग रहे अपराधियों का पीछा बंगाल पुलिस कर रही थी लेकिन घेराबंदी गिरिडीह की पुलिस ने की और फिल्मी अंदाज में एक अपराधी को गिरफ्तार किया.

Criminals caught in Giridih fleeing after robbery and firing in West Bengal
सीसीटीवी फुटेज (WB POLICE)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 9:18 PM IST

गिरिडीहः आगे-आगे अपराधी की गाड़ी, गाड़ी की रफ्तार डेढ़ सौ पार और उसके पीछे गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा व उनकी पूरी टीम. एक घंटे तक इसी रफ्तार से अपराधी वाहन को भगाता रहा लेकिन गिरिडीह पुलिस ने अपराधी का पीछा नहीं छोड़ा अंततः अपराधी पकड़ा गया.

यह पूरा मामला पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला के रानीगंज डकैती कांड से जुड़ा है. रविवार को रानीगंज में अवस्थित एक स्वर्ण आभूषण के शोरूम में डकैती हुई. सात डकैतों ने दोपहर में यहां लूटपाट की. इस दौरान पुलिस से मुठभेड़ भी हुई और एक डकैत को गोली भी लगी. इसके बावजूद डकैत भागने में कामयाब हो गए. ये डकैत कोलकाता-दिल्ली हाइवे पर चार पहिया वाहन से भाग निकले. इसकी सूचना गिरिडीह एसपी को मिली. पश्चिम बंगाल पुलिस ने एसपी को बताया कि अपराधी कार पर भाग रहे हैं. ऐसे में गिरिडीह एसपी को मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

दो एसडीपीओ-चार थानेदार के साथ एसपी खुद जुटे घेराबंदी में

इसकी सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सबसे पहले डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को कुलगो टॉल प्लाजा की घेराबंदी करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ के साथ डुमरी इंस्पेक्टर, थानेदार टोल पर आ पहुंचे टोल के सभी गेट को बंद कर दिया गया. पुलिस अपराधियों के वाहन का इंतजार करने लगी. इस बीच एक हरे रंग की कार तेज रफ्तार से पहुंची और 18 नंबर टोल गेट को तोड़ते हुए बगोदर की तरफ भाग निकली. इस बीच एसपी दीपक भी वहां पहुंच गए. एसपी ने तुरंत ही सरिया बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम को मार्ग अवरुद्ध करने के निर्देश दिया. निर्देश पर पहले से अलर्ट एसडीपीओ और बगोदर थाना प्रभारी ने गिरिडीह-हजारीबाग के बॉर्डर अटका में दोनों मार्ग पर ट्रक को खड़ा कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.

Criminals caught in Giridih fleeing after robbery and firing in West Bengal
गिरिडीह पुलिस के शिकंजे में आया एक अपराधी (ETV Bharat)

अटका से पीछे भागे अपराधी, फिर भी पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा

अटका में दोनों मार्ग अवरुद्ध होने से आवागमन बंद हो गया. इस बीच अपराधी भी अपनी गाड़ी से अटका पहुंच गए, अब लगा कि अपराधी पकड़े जाएंगे. इसी अपराधी ने अपनी कार को अटका के पास से घूमा लिया और वापस डुमरी की तरफ आने लगे. दूसरी तरफ वाहन को डुमरी की तरफ आता देख डुमरी थाना प्रभारी प्रियनन ने भी अपनी सरकारी गाड़ी को घुमाया और अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. वहीं डुमरी एसडीपीओ सुमित ने कुलगो टॉल के पास जीटी रोड के दोनों मार्ग पर ट्रक खड़ा कर जाम कर दिया. अब अपराधी घिर गए लेकिन फिर अपराधियों ने पुलिस को चकमा दे दिया और वाहन को वापस बगोदर की तरफ घूमा दिया. अब फिर से एसपी के नेतृत्व में गिरिडीह पुलिस अपराधियों के कार के पीछे हो ली.

सरिया की तरफ भागे तो एक दबोचा गया

आगे पीछे पुलिस से घिरता देख अपराधी कार को लेकर सरिया थाना इलाके में प्रवेश कर गए लेकिन यहां भी एसपी दीपक के निर्देश पर तैनात सरिया इंस्पेक्टर-थानेदार ने अपराधियों के कार को घेरना शुरू कर दिया. ऐसे में वाहन से उतर कर अपराधी भागने लगे, दो अपराधी भाग गए पर एक दबोच लिया गया. पकड़े गए अपराधी की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी सूरज कुमार सिंह है. इधर बताया जाता है कि सूरज के साथ वाहन पर सवार दो अपराधी बरही के तरफ भागे हैं जिनके पीछे हजारीबाग की पुलिस पड़ी हुई है.

Criminals caught in Giridih fleeing after robbery and firing in West Bengal
अपराधियों की गाड़ी पुलिस ने पकड़ी (ETV Bharat)

टीम की तत्परता से धराया अपराधी: एसपी

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में डकैती कर भाग रहे एक अपराधी को गिरिडीह पुलिस की टीम में गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधी का नाम सूरज कुमार सिंह है जो गोपालगंज का रहने वाला है. जिस वाहन पर अपराधी भाग रहे थे उसे भी पकड़ लिया गया है. एसपी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में जलपाईगुड़ी का बंजारा गिरोह कर रहा था लूटपाट, गिरफ्तारी के बाद कई कांडों का खुलासा - Banjara gang

इसे भी पढ़ें- पैर छूकर महिला के घर में घुसे चार लोग, फिर आधे घंटे तक चला हैवानियत का खेल! - Murder in Ramgarh

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में लूटः बंदूक की नोंक पर महिला को बंधक बनाकर डकैती, लाखों के जेवरात और नकद लेकर हुए फरार - Loot in Ramgarh

गिरिडीहः आगे-आगे अपराधी की गाड़ी, गाड़ी की रफ्तार डेढ़ सौ पार और उसके पीछे गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा व उनकी पूरी टीम. एक घंटे तक इसी रफ्तार से अपराधी वाहन को भगाता रहा लेकिन गिरिडीह पुलिस ने अपराधी का पीछा नहीं छोड़ा अंततः अपराधी पकड़ा गया.

यह पूरा मामला पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला के रानीगंज डकैती कांड से जुड़ा है. रविवार को रानीगंज में अवस्थित एक स्वर्ण आभूषण के शोरूम में डकैती हुई. सात डकैतों ने दोपहर में यहां लूटपाट की. इस दौरान पुलिस से मुठभेड़ भी हुई और एक डकैत को गोली भी लगी. इसके बावजूद डकैत भागने में कामयाब हो गए. ये डकैत कोलकाता-दिल्ली हाइवे पर चार पहिया वाहन से भाग निकले. इसकी सूचना गिरिडीह एसपी को मिली. पश्चिम बंगाल पुलिस ने एसपी को बताया कि अपराधी कार पर भाग रहे हैं. ऐसे में गिरिडीह एसपी को मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

दो एसडीपीओ-चार थानेदार के साथ एसपी खुद जुटे घेराबंदी में

इसकी सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सबसे पहले डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को कुलगो टॉल प्लाजा की घेराबंदी करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ के साथ डुमरी इंस्पेक्टर, थानेदार टोल पर आ पहुंचे टोल के सभी गेट को बंद कर दिया गया. पुलिस अपराधियों के वाहन का इंतजार करने लगी. इस बीच एक हरे रंग की कार तेज रफ्तार से पहुंची और 18 नंबर टोल गेट को तोड़ते हुए बगोदर की तरफ भाग निकली. इस बीच एसपी दीपक भी वहां पहुंच गए. एसपी ने तुरंत ही सरिया बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम को मार्ग अवरुद्ध करने के निर्देश दिया. निर्देश पर पहले से अलर्ट एसडीपीओ और बगोदर थाना प्रभारी ने गिरिडीह-हजारीबाग के बॉर्डर अटका में दोनों मार्ग पर ट्रक को खड़ा कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.

Criminals caught in Giridih fleeing after robbery and firing in West Bengal
गिरिडीह पुलिस के शिकंजे में आया एक अपराधी (ETV Bharat)

अटका से पीछे भागे अपराधी, फिर भी पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा

अटका में दोनों मार्ग अवरुद्ध होने से आवागमन बंद हो गया. इस बीच अपराधी भी अपनी गाड़ी से अटका पहुंच गए, अब लगा कि अपराधी पकड़े जाएंगे. इसी अपराधी ने अपनी कार को अटका के पास से घूमा लिया और वापस डुमरी की तरफ आने लगे. दूसरी तरफ वाहन को डुमरी की तरफ आता देख डुमरी थाना प्रभारी प्रियनन ने भी अपनी सरकारी गाड़ी को घुमाया और अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. वहीं डुमरी एसडीपीओ सुमित ने कुलगो टॉल के पास जीटी रोड के दोनों मार्ग पर ट्रक खड़ा कर जाम कर दिया. अब अपराधी घिर गए लेकिन फिर अपराधियों ने पुलिस को चकमा दे दिया और वाहन को वापस बगोदर की तरफ घूमा दिया. अब फिर से एसपी के नेतृत्व में गिरिडीह पुलिस अपराधियों के कार के पीछे हो ली.

सरिया की तरफ भागे तो एक दबोचा गया

आगे पीछे पुलिस से घिरता देख अपराधी कार को लेकर सरिया थाना इलाके में प्रवेश कर गए लेकिन यहां भी एसपी दीपक के निर्देश पर तैनात सरिया इंस्पेक्टर-थानेदार ने अपराधियों के कार को घेरना शुरू कर दिया. ऐसे में वाहन से उतर कर अपराधी भागने लगे, दो अपराधी भाग गए पर एक दबोच लिया गया. पकड़े गए अपराधी की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी सूरज कुमार सिंह है. इधर बताया जाता है कि सूरज के साथ वाहन पर सवार दो अपराधी बरही के तरफ भागे हैं जिनके पीछे हजारीबाग की पुलिस पड़ी हुई है.

Criminals caught in Giridih fleeing after robbery and firing in West Bengal
अपराधियों की गाड़ी पुलिस ने पकड़ी (ETV Bharat)

टीम की तत्परता से धराया अपराधी: एसपी

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में डकैती कर भाग रहे एक अपराधी को गिरिडीह पुलिस की टीम में गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधी का नाम सूरज कुमार सिंह है जो गोपालगंज का रहने वाला है. जिस वाहन पर अपराधी भाग रहे थे उसे भी पकड़ लिया गया है. एसपी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में जलपाईगुड़ी का बंजारा गिरोह कर रहा था लूटपाट, गिरफ्तारी के बाद कई कांडों का खुलासा - Banjara gang

इसे भी पढ़ें- पैर छूकर महिला के घर में घुसे चार लोग, फिर आधे घंटे तक चला हैवानियत का खेल! - Murder in Ramgarh

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में लूटः बंदूक की नोंक पर महिला को बंधक बनाकर डकैती, लाखों के जेवरात और नकद लेकर हुए फरार - Loot in Ramgarh

Last Updated : Jun 9, 2024, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.