ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस पर दलित छात्र की जय भीम जय भारत बोलने पर कर दी पिटाई, दो के खिलाफ केस दर्ज - sambhal news

संभल में गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर एक दलित छात्र की कॉलेज में अन्य छात्रों ने पिटाई (Dalit Student Beaten in Sambhal) कर दी. छात्र का कसूर केवल इतना था कि उसने गणतंत्र दिवस पर भाषण के दौरान जय भीम जय भारत बोल दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 4:08 PM IST

संभल में गणतंत्र दिवस पर दलित छात्र की पिटाई

संभल: गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्पीच के अंत में जय भीम जय भारत बोलना 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दलित छात्र को भारी पड़ गया. कॉलेज के एक छात्र पर अपने साथी छात्र के साथ मिलकर दलित छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप है. यही नहीं भविष्य में स्पीच देने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में भड़के ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया. इस मामले में पुलिस ने छात्र की तहरीर के आधार पर दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दलित छात्र के साथ मारपीट का पूरा मामला बनियाठेर थाने के कस्बा नरौली से जुड़ा है. इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सराय सिकंदर निवासी किशोर नरौली के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र है. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र कॉलेज में स्पीच दे रहा था. छात्र द्वारा थाने में दर्ज़ कराई गई एफआईआर के अनुसार, स्पीच के अंत में उसने जय भीम जय भारत बोल दिया था. इस पर कॉलेज के दो छात्र भड़क उठे. आरोप है कि कॉलेज के ही दोनों छात्रों ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद दलित छात्र को पकड़ लिया और गालियां देने लगे.

दलित छात्र के विरोध करने पर दोनों छात्रों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. आरोप है कि दोनों छात्रों ने दलित छात्र के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और भविष्य में स्पीच देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. छात्र के चिल्लाने पर दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

दलित छात्र की पिटाई से गुस्साए लोगों ने नरौली पुलिस चौकी पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. इस मामले में चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि कॉलेज में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीन छात्रों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था. इसके संबंध में दलित छात्र द्वारा लिखित तहरीर देकर दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें: रंगदारी के लिए कारोबारी को बीच सड़क पर तलवार लेकर दौड़ाया, अतीक अहमद के करीबी बिल्डर पर FIR, पुलिस जांच में जुटी

संभल में गणतंत्र दिवस पर दलित छात्र की पिटाई

संभल: गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्पीच के अंत में जय भीम जय भारत बोलना 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दलित छात्र को भारी पड़ गया. कॉलेज के एक छात्र पर अपने साथी छात्र के साथ मिलकर दलित छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप है. यही नहीं भविष्य में स्पीच देने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में भड़के ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया. इस मामले में पुलिस ने छात्र की तहरीर के आधार पर दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दलित छात्र के साथ मारपीट का पूरा मामला बनियाठेर थाने के कस्बा नरौली से जुड़ा है. इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सराय सिकंदर निवासी किशोर नरौली के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र है. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र कॉलेज में स्पीच दे रहा था. छात्र द्वारा थाने में दर्ज़ कराई गई एफआईआर के अनुसार, स्पीच के अंत में उसने जय भीम जय भारत बोल दिया था. इस पर कॉलेज के दो छात्र भड़क उठे. आरोप है कि कॉलेज के ही दोनों छात्रों ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद दलित छात्र को पकड़ लिया और गालियां देने लगे.

दलित छात्र के विरोध करने पर दोनों छात्रों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. आरोप है कि दोनों छात्रों ने दलित छात्र के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और भविष्य में स्पीच देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. छात्र के चिल्लाने पर दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

दलित छात्र की पिटाई से गुस्साए लोगों ने नरौली पुलिस चौकी पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. इस मामले में चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि कॉलेज में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीन छात्रों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था. इसके संबंध में दलित छात्र द्वारा लिखित तहरीर देकर दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें: रंगदारी के लिए कारोबारी को बीच सड़क पर तलवार लेकर दौड़ाया, अतीक अहमद के करीबी बिल्डर पर FIR, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.