तिरूवनंतपुरम : केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए चार महत्वपूर्ण सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. भाकपा, एलडीएफ का दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है. पार्टी की वरिष्ठ नेता एनी राजा को वायनाड सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व अभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं. भाकपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन को तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है. इस सीट का प्रतिनिधित्व अभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश सचिव बिनॉय विश्वम ने संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की.
भाकपा ने पूर्व कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार और पार्टी की युवा इकाई ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेता सी ए अरुणकुमार को क्रमश: त्रिशूर और मवेलीक्कारा से उम्मीदवार बनाया है. विश्वम ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की अनुशंसा पार्टी कैडरों द्वारा प्राप्त फीड के आधार पर किया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि इस समय राज्य में लेफ्ट फ्रंट के पक्ष में हवा चल रही है. विश्वम ने मीडिया में चल रहे उस खबर का खंडन किया जिसमें दावा किया गया था कि केरल में एंटी लेफ्ट हवा चल रही है. सीपीआई नेता ने कहा कि राज्य में न तो कांग्रेस और न तो भाजपा कोई जीत हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें : निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : प्रह्लाद जोशी