ETV Bharat / bharat

'बंटी-बबली' ने ज्वेलरी शोरूम में मनाई शादी की सालगिरह, काटा केक, फिर ज्वैलर्स को लगाया चूना - Couple Cheated With Jeweller

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 6:20 PM IST

fraud with jeweller in haldwani हल्द्वानी में एक दंपति द्वारा ज्वेलरी शोरूम मालिक के साथ 2 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दंपति ने शादी की सालगिरह के नाम पर डायमंड और कॉइन खरीदा था. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

FRAUD WITH JEWELLER
ज्वेलरी शोरूम मालिक के साथ ठगी (PHOTO- ETV Bharat)

दंपति ने आभूषण मालिक के साथ की ठगी (video- ETV Bharat)

हल्द्वानी: जालसाज पति-पत्नी ने शहर के एक जाने-माने शोरूम मालिक को 2 लाख 35 हजार रुपए का चूना लगाया है.पीड़ित ज्वेलर्स कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है. घटना के बाद से ज्वेलर्स कारोबारियों में आक्रोश है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ज्वेलर्स कारोबारी संजीव जैन ने बताया कि बुधवार देर शाम उनके ज्वेलर्स की दुकान पर एक दंपति पहुंचा. दंपति ने शादी की सालगिरह पर डायमंड और ज्वेलरी लेने की बात कही. इसके बाद दंपति ने 2,35000 का डायमंड और कॉइन खरीदा. इस दौरान दुकान के स्टाफ द्वारा केक मंगाकर दंपति की शादी की सालगिरह मनाई गई. इसके बाद दंपति ने भुगतान ऑनलाइन किया.

भुगतान के दौरान ज्वेलर्स कारोबारी संजीव जैन के खाते में पैसे तो नहीं आए, लेकिन मोबाइल पर पैसे आने का सक्सेसफुल मैसेज आ गया. काफी देर तक जब अकाउंट में पैसा नहीं आया, तो दंपति ने कहा कि आप लोग चिंता ना करें नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते मैसेज नहीं आए होंगे. वहीं, काफी देर तक जब पैसा नहीं आया तो उक्त दंपति से संपर्क किया गया, लेकिन केवल व्हाट्सएप कॉल पर ही संपर्क हो पाया.

कॉल पर एक व्यक्ति ने अपना नाम शान भाई बताते हुए कहा कि आप चिंता ना करें, आपको पैसा मिल जाएगा, लेकिन अब व्हाट्सएप्प कॉल करने पर पैसे देने के बजाय धमकी दी जा रही है. जिससे ज्वेलर्स कारोबारी को धोखाधड़ी का एहसास हुआ. इसके बाद पीड़ित ज्वेलर्स कारोबारी ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

दंपति ने आभूषण मालिक के साथ की ठगी (video- ETV Bharat)

हल्द्वानी: जालसाज पति-पत्नी ने शहर के एक जाने-माने शोरूम मालिक को 2 लाख 35 हजार रुपए का चूना लगाया है.पीड़ित ज्वेलर्स कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है. घटना के बाद से ज्वेलर्स कारोबारियों में आक्रोश है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ज्वेलर्स कारोबारी संजीव जैन ने बताया कि बुधवार देर शाम उनके ज्वेलर्स की दुकान पर एक दंपति पहुंचा. दंपति ने शादी की सालगिरह पर डायमंड और ज्वेलरी लेने की बात कही. इसके बाद दंपति ने 2,35000 का डायमंड और कॉइन खरीदा. इस दौरान दुकान के स्टाफ द्वारा केक मंगाकर दंपति की शादी की सालगिरह मनाई गई. इसके बाद दंपति ने भुगतान ऑनलाइन किया.

भुगतान के दौरान ज्वेलर्स कारोबारी संजीव जैन के खाते में पैसे तो नहीं आए, लेकिन मोबाइल पर पैसे आने का सक्सेसफुल मैसेज आ गया. काफी देर तक जब अकाउंट में पैसा नहीं आया, तो दंपति ने कहा कि आप लोग चिंता ना करें नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते मैसेज नहीं आए होंगे. वहीं, काफी देर तक जब पैसा नहीं आया तो उक्त दंपति से संपर्क किया गया, लेकिन केवल व्हाट्सएप कॉल पर ही संपर्क हो पाया.

कॉल पर एक व्यक्ति ने अपना नाम शान भाई बताते हुए कहा कि आप चिंता ना करें, आपको पैसा मिल जाएगा, लेकिन अब व्हाट्सएप्प कॉल करने पर पैसे देने के बजाय धमकी दी जा रही है. जिससे ज्वेलर्स कारोबारी को धोखाधड़ी का एहसास हुआ. इसके बाद पीड़ित ज्वेलर्स कारोबारी ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 27, 2024, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.