ETV Bharat / bharat

फिर शुरू होगा सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य, केंद्र से मिली मंजूरी, भूस्खलन हादसे के बाद से बंद था काम - सिलक्यारा सुरंग का निर्माण शुरू

Silkyara Tunnel uttarkashi उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद एक बार फिर से शुरू किया जाएगा. निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सुरक्षा के सभी पुख्त इंतजाम किए जाएंगे. ये जानकारी एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 6:36 PM IST

फिर शुरू होगा सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य फिर से शुरू होगा, क्योंकि केंद्र सरकार से सुरंग निर्माण को मंजूरी मिल गई है. पिछले वर्ष निर्माणधीन सुरंग में 41 मजदूरों के फंसने के बाद से सुरंग का निर्माण कार्य बंद है. जिसके बाद यहां सुरंग निर्माण कार्य शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा था. इसकी पुष्टि एनएचआईडीसीएल (National Highways & Infrastructure Development Corporation Limited) के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने की है.

Silkyara Tunnel uttarkashi
सिलक्यारा सुरंग के निर्माण कार्य को केंद्र से मिली मंजूरी

एनएचआईडीसीएल प्रबंधक ने मंजूरी की पुष्टि : एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने कहा कि केंद्र सरकार से सुरंग निर्माण को मंजूरी मिली है, लेकिन सिलक्यारा छोर से सुरंग का निर्माण एक दम से शुरू नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि निर्माण शुरू होने में अभी 10 से 15 दिन का समय और लग सकता है. इस अवधि में निर्माण शुरू करने से पहले सिलक्यारा छोर से सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे, ताकि दोबारा इस तरह का हादसा न हो. हालांकि बड़कोट छोर से निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

Silkyara Tunnel uttarkashi
फिर शुरू होगा सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य

12 नवंबर को हुआ था सिलक्यारा टनल में भूस्खलन: गौर हो कि 12 नवंबर 2023 की सुबह सुरंग के सिलक्यारा मुहाने से 200 मीटर आगे भारी भूस्खलन हुआ था. जिससे सुरंग का मुंह बंद होने से अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाला गया था. उसके बाद से ही सुरंग का निर्माण कार्य बंद था. करीब साढ़े चार किमी लंबी बनने वाली इस सुरंग का 480 मीटर निर्माण शेष है.

बेहद सावधानी के साथ होगा सिलक्यारा सुरंग का निर्माण: एनएचआईडीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि यहां निर्माण कार्य बेहद सावधानी के साथ शुरू किया जाएगा, इसलिए यहां अब निर्माण कार्य के लिए एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखा जाएगा. जिससे भविष्य में कभी हादसा न हो. उन्होंने कहा कि सिलक्यारा सुरंग से मलबा को हटाना आसान नहीं होगा. यह मलबा सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से करीब 200 मीटर आगे आया था, जो कि करीब 60 से 70 मीटर के दायरे में फैला हुआ है.

कार्यदायी संस्था और निर्माण कंपनी की हुई बैठक: केंद्र सरकार से सुरंग निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद सिलक्यारा में कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल और निर्माण कंपनी नवयुगा के अधिकारियों की बैठक हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में सुरंग के अवशेष निर्माण को सुरक्षा के साथ किस तरह अंजाम दिया जाना है. इस पर विस्तार से चर्चा के बाद रणनीति तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. दुनिया के लिए नजीर बनेगा उत्तरकाशी टनल हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन पर तैयार होगा लिटरेचर, NDMA ने मांगी डिटेल
  2. उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरोज, पर्दे के पीछे से निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
  3. टनल में उत्तराखंड के गब्बर सिंह नेगी का अनुभव आया काम, पीएम ने लीडरशिप को सराहा, सभी मजदूरों का बढ़ाया हौसला

फिर शुरू होगा सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य फिर से शुरू होगा, क्योंकि केंद्र सरकार से सुरंग निर्माण को मंजूरी मिल गई है. पिछले वर्ष निर्माणधीन सुरंग में 41 मजदूरों के फंसने के बाद से सुरंग का निर्माण कार्य बंद है. जिसके बाद यहां सुरंग निर्माण कार्य शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा था. इसकी पुष्टि एनएचआईडीसीएल (National Highways & Infrastructure Development Corporation Limited) के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने की है.

Silkyara Tunnel uttarkashi
सिलक्यारा सुरंग के निर्माण कार्य को केंद्र से मिली मंजूरी

एनएचआईडीसीएल प्रबंधक ने मंजूरी की पुष्टि : एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने कहा कि केंद्र सरकार से सुरंग निर्माण को मंजूरी मिली है, लेकिन सिलक्यारा छोर से सुरंग का निर्माण एक दम से शुरू नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि निर्माण शुरू होने में अभी 10 से 15 दिन का समय और लग सकता है. इस अवधि में निर्माण शुरू करने से पहले सिलक्यारा छोर से सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे, ताकि दोबारा इस तरह का हादसा न हो. हालांकि बड़कोट छोर से निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

Silkyara Tunnel uttarkashi
फिर शुरू होगा सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य

12 नवंबर को हुआ था सिलक्यारा टनल में भूस्खलन: गौर हो कि 12 नवंबर 2023 की सुबह सुरंग के सिलक्यारा मुहाने से 200 मीटर आगे भारी भूस्खलन हुआ था. जिससे सुरंग का मुंह बंद होने से अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाला गया था. उसके बाद से ही सुरंग का निर्माण कार्य बंद था. करीब साढ़े चार किमी लंबी बनने वाली इस सुरंग का 480 मीटर निर्माण शेष है.

बेहद सावधानी के साथ होगा सिलक्यारा सुरंग का निर्माण: एनएचआईडीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि यहां निर्माण कार्य बेहद सावधानी के साथ शुरू किया जाएगा, इसलिए यहां अब निर्माण कार्य के लिए एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखा जाएगा. जिससे भविष्य में कभी हादसा न हो. उन्होंने कहा कि सिलक्यारा सुरंग से मलबा को हटाना आसान नहीं होगा. यह मलबा सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से करीब 200 मीटर आगे आया था, जो कि करीब 60 से 70 मीटर के दायरे में फैला हुआ है.

कार्यदायी संस्था और निर्माण कंपनी की हुई बैठक: केंद्र सरकार से सुरंग निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद सिलक्यारा में कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल और निर्माण कंपनी नवयुगा के अधिकारियों की बैठक हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में सुरंग के अवशेष निर्माण को सुरक्षा के साथ किस तरह अंजाम दिया जाना है. इस पर विस्तार से चर्चा के बाद रणनीति तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. दुनिया के लिए नजीर बनेगा उत्तरकाशी टनल हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन पर तैयार होगा लिटरेचर, NDMA ने मांगी डिटेल
  2. उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरोज, पर्दे के पीछे से निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
  3. टनल में उत्तराखंड के गब्बर सिंह नेगी का अनुभव आया काम, पीएम ने लीडरशिप को सराहा, सभी मजदूरों का बढ़ाया हौसला
Last Updated : Jan 26, 2024, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.