ETV Bharat / bharat

प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन; राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया रॉंग नंबर, कहा-जाति जनगणना होकर रहेगी - RAHUL GANDHI

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. राहुल गांधी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरक्षण और जातिगणना की बात करते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे.

Etv Bharat
प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 2:31 PM IST

प्रयागराजः शहर में स्थित आनंद भवन में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रयागराज पहुंच गए हैं. राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस कार्यक्रम का आयोजन ह्यूमन राइट्स लीगल नेटवर्क सामाजिक संस्था के द्वारा किया जा रहा है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में हुनर की कोई इज्जत नहीं है. मोची, धोबी और बढ़ई के हाथों में जबरदस्त स्किल है लेकिन हाथ मिलाने से ही हवा निकल जाती है.

भारत में स्किल की कोई कमी नहीं
राहुल गांधी ने संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कामगारों में जबरदस्त स्किल होती है. उनमें जबरदस्त ताकत होती है. लेकिन देश में कामगारों की इज्जत नहीं हैं. भारत में स्किल की कोई कमी नहीं है. हर जिले में सर्टिफिकेशन सेंटर खुलना चाहिए. स्किल के नेटवर्क का बेहतरीन प्रयोग होना चाहिए. कामगारों से सिस्टम कोई बात ही नहीं करता है.

प्रयागराज एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत. (Video Credit; ETV Bharat)

90 फीसदी लोगों को सिस्टम से जोड़ा ही नहीं जाता
राहुल गांधी ने कहा कि भारत के सुपर पावर बनने का झूठा दावा किया जाता है. 90 फीसदी लोगों को सिस्टम से जोड़ा ही नहीं जाता. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना बेहद जरूरी है. हर वर्ग की संख्या का सही पता चलना ही चाहिए. जाति जनगणना से सिर्फ आबादी पता चलेगी. इसमें किसी को विरोध नहीं करना चाहिए. राहुल ने आगे कहा कि भागीदारी से पहले आबादी का पता होना ही चाहिए. हमारी सोच है कि हिंदुस्तान में धन किस तरह से बांटा जा रहा है, किन-किन वर्गों के हाथ में कितना धन जा रहा है, इसका पता होना चाहिए. प्रमुख जगहों पर अलग-अलग वर्गों के लोगों की भागीदारी के बारे में पता चलना चाहिए. यह जानना चाहते हैं कि संविधान का समाज पर कितना असर पड़ा है.

उद्योगपतियों में एक भी रिजर्व कैटेगरी का नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि भारत के 500 प्रमुख उद्योगपतियों में एक भी रिजर्व कैटेगरी का नहीं है. कोई भी ओबीसी - दलित और आदिवासी नहीं है. मीडिया में भी प्रमुख पदों पर आरक्षित वर्ग को जगह नहीं दी जाती है. देश में 73% आबादी दलितों पिछड़ों और आदिवासियों की है. भारत की रियल स्थिति पर पॉलिसी तय होनी चाहिए. जाति जनगणना हमारे लिए पॉलिसी फ्रेमवर्क है. प्रतिभाओं को न्याय मिलना ही चाहिए.

नरेंद्र मोदी ने बैंकिंग सिस्टम खराब किया
राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरा बैंकिंग सिस्टम खराब कर दिया है. 25 प्रमुख लोगों के कर्ज माफ कर दिए गए. 16 लाख करोड़ के कर्ज माफ किए गए. इनमें से एक भी पिछड़ा, दलित व आदिवासी नहीं था. 21वीं सदी में भी जाति जनगणना का डाटा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि आरक्षण की 50% की सीमा को भी खत्म करना है, जिसे हम खत्म कर देंगे. लैटरल इंट्री में भी 90 फीसदी वालों की उपेक्षा की जाती है. बॉलीवुड में भी 90% वालों को जगह नहीं मिलती. मिस इंडिया की लिस्ट में भी 90% वालों को जगह नहीं है. कोई भी ओबीसी दलित और आदिवासी महिला मिस इंडिया नहीं बनी है .

मीडिया और बॉलीवुड में भी नहीं पिछड़ा वर्ग
मोदी जी के गले लगने से भारत सुपर पावर नहीं बन पाएगा. भारत तभी सुपर पावर बनेगा जब 90 फ़ीसदी लोगों की भागीदारी होगी. उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा. जाति जनगणना एक्स रे की तरह है, लेकिन मीडिया में बैठे लोग इसका विरोध करते हैं. मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री और मिस इंडिया बनने वालों में 90 फ़ीसदी वालों की सही संख्या पता चलनी चाहिए. न्यायपालिका में भी यही हाल है. संविधान नहीं होगा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. जैसी जनगणना संविधान को मजबूत करने और उसकी रक्षा करने का काम करेगा. संविधान को 10 फ़ीसदी वर्ग वालों ने नहीं बल्कि 100 फीसदी वालों ने बनाया है.

आरक्षण 50 फ्रीसदी से ज्यादा होना चाहिए
अदानी संविधान की रक्षा नहीं करते. 90 फ़ीसदी वर्ग को अगर भागीदारी नहीं दी तो संविधान नहीं रह पाएगा. आरक्षण 50 फ्रीसदी से ज्यादा भी होना चाहिए, यह बाध्यता खत्म होनी चाहिए. संविधान गरीबों किसानों और मजदूरों का रक्षक है. लेकिन मोदी जी राजाओं, महाराजाओं वाला मॉडल अपनाना चाह रहे हैं. वह खुद को शहंशाह समझते हैं. वह खुद को नॉन बायोलॉजिकल समझते हैं.

जाति जनगणना को रोका नहीं जा सकता
राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी रॉन्ग नंबर हैं. जाति जनगणना को रोका नहीं जा सकता. 50 फीसदी के बैरियर को भी रोका नहीं जा सकता है. जनता ने मन बना लिया है और उसने ऑर्डर दे दिया है. प्रधानमंत्री को यह आर्डर कबूल कर लेना चाहिए और जनता का आर्डर मान लेना चाहिए. पीएम मोदी अगर यह आर्डर नहीं मानेंगे तो यह काम दूसरे प्रधानमंत्री को करना पड़ेगा. यह आईडियोलॉजी की लड़ाई है. जाति जनगणना की बात राजनीति करने के लिए नहीं करता हूं. जाति जनगणना और 50 फीसदी आरक्षण को बढ़ाना सभी को समान अधिकार दिलाने का हथियार है. अगर जाति जनगणना के मुद्दे को उठाने से राजनीति में नुकसान होगा, तब भी यह मुद्दा उठाता रहूंगा.

दादी इंदिरा गांधी ने कहा था कि उन्हें कोई याद न करे
राहुल गांधी ने कहा कि एक दिन सीनियर जर्नलिस्ट मेरे पास आए और कहा कि पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री चाहते हैं कि दोनों देश के बीच दोस्ती हो जाए. अगर आप यह काम करा दे तो आपको अलग पहचान मिलेगी. दादी इंदिरा गांधी ने मुझसे कहा था कि मैं चाहती हूं कि लोग मुझे याद ना करें. मैं याद रखने के लिए काम नहीं करती बल्कि याद रखने लायक काम करती हूं. याद रखने लायक काम सिर्फ नरेंद्र मोदी करते हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा सिविल सोसाइटी संविधान बचाने के लिए है. कांग्रेस जगह-जगह जनता के बीच जा रही है. यह राहुल गंधी का पहला कार्यक्रम नहीं है. इसके पहले लखनऊ में भी कार्यक्रम हो चुका है. राहुल गांधी की इच्छा थी कि वह आनंद भवन में यह कार्यक्रम करें. प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है, संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर रही है. बीजेपी भीम राव आंबेडकर का नहीं मोदी का संविधान देश में चाहती है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में उन्होंने इंडिया गठबंधन को ताकत दिया है. वह संविधान बचाने के लिए पूरी ताकत से आगे आए हैं.



प्रयागराजः शहर में स्थित आनंद भवन में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रयागराज पहुंच गए हैं. राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस कार्यक्रम का आयोजन ह्यूमन राइट्स लीगल नेटवर्क सामाजिक संस्था के द्वारा किया जा रहा है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में हुनर की कोई इज्जत नहीं है. मोची, धोबी और बढ़ई के हाथों में जबरदस्त स्किल है लेकिन हाथ मिलाने से ही हवा निकल जाती है.

भारत में स्किल की कोई कमी नहीं
राहुल गांधी ने संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कामगारों में जबरदस्त स्किल होती है. उनमें जबरदस्त ताकत होती है. लेकिन देश में कामगारों की इज्जत नहीं हैं. भारत में स्किल की कोई कमी नहीं है. हर जिले में सर्टिफिकेशन सेंटर खुलना चाहिए. स्किल के नेटवर्क का बेहतरीन प्रयोग होना चाहिए. कामगारों से सिस्टम कोई बात ही नहीं करता है.

प्रयागराज एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत. (Video Credit; ETV Bharat)

90 फीसदी लोगों को सिस्टम से जोड़ा ही नहीं जाता
राहुल गांधी ने कहा कि भारत के सुपर पावर बनने का झूठा दावा किया जाता है. 90 फीसदी लोगों को सिस्टम से जोड़ा ही नहीं जाता. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना बेहद जरूरी है. हर वर्ग की संख्या का सही पता चलना ही चाहिए. जाति जनगणना से सिर्फ आबादी पता चलेगी. इसमें किसी को विरोध नहीं करना चाहिए. राहुल ने आगे कहा कि भागीदारी से पहले आबादी का पता होना ही चाहिए. हमारी सोच है कि हिंदुस्तान में धन किस तरह से बांटा जा रहा है, किन-किन वर्गों के हाथ में कितना धन जा रहा है, इसका पता होना चाहिए. प्रमुख जगहों पर अलग-अलग वर्गों के लोगों की भागीदारी के बारे में पता चलना चाहिए. यह जानना चाहते हैं कि संविधान का समाज पर कितना असर पड़ा है.

उद्योगपतियों में एक भी रिजर्व कैटेगरी का नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि भारत के 500 प्रमुख उद्योगपतियों में एक भी रिजर्व कैटेगरी का नहीं है. कोई भी ओबीसी - दलित और आदिवासी नहीं है. मीडिया में भी प्रमुख पदों पर आरक्षित वर्ग को जगह नहीं दी जाती है. देश में 73% आबादी दलितों पिछड़ों और आदिवासियों की है. भारत की रियल स्थिति पर पॉलिसी तय होनी चाहिए. जाति जनगणना हमारे लिए पॉलिसी फ्रेमवर्क है. प्रतिभाओं को न्याय मिलना ही चाहिए.

नरेंद्र मोदी ने बैंकिंग सिस्टम खराब किया
राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरा बैंकिंग सिस्टम खराब कर दिया है. 25 प्रमुख लोगों के कर्ज माफ कर दिए गए. 16 लाख करोड़ के कर्ज माफ किए गए. इनमें से एक भी पिछड़ा, दलित व आदिवासी नहीं था. 21वीं सदी में भी जाति जनगणना का डाटा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि आरक्षण की 50% की सीमा को भी खत्म करना है, जिसे हम खत्म कर देंगे. लैटरल इंट्री में भी 90 फीसदी वालों की उपेक्षा की जाती है. बॉलीवुड में भी 90% वालों को जगह नहीं मिलती. मिस इंडिया की लिस्ट में भी 90% वालों को जगह नहीं है. कोई भी ओबीसी दलित और आदिवासी महिला मिस इंडिया नहीं बनी है .

मीडिया और बॉलीवुड में भी नहीं पिछड़ा वर्ग
मोदी जी के गले लगने से भारत सुपर पावर नहीं बन पाएगा. भारत तभी सुपर पावर बनेगा जब 90 फ़ीसदी लोगों की भागीदारी होगी. उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा. जाति जनगणना एक्स रे की तरह है, लेकिन मीडिया में बैठे लोग इसका विरोध करते हैं. मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री और मिस इंडिया बनने वालों में 90 फ़ीसदी वालों की सही संख्या पता चलनी चाहिए. न्यायपालिका में भी यही हाल है. संविधान नहीं होगा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. जैसी जनगणना संविधान को मजबूत करने और उसकी रक्षा करने का काम करेगा. संविधान को 10 फ़ीसदी वर्ग वालों ने नहीं बल्कि 100 फीसदी वालों ने बनाया है.

आरक्षण 50 फ्रीसदी से ज्यादा होना चाहिए
अदानी संविधान की रक्षा नहीं करते. 90 फ़ीसदी वर्ग को अगर भागीदारी नहीं दी तो संविधान नहीं रह पाएगा. आरक्षण 50 फ्रीसदी से ज्यादा भी होना चाहिए, यह बाध्यता खत्म होनी चाहिए. संविधान गरीबों किसानों और मजदूरों का रक्षक है. लेकिन मोदी जी राजाओं, महाराजाओं वाला मॉडल अपनाना चाह रहे हैं. वह खुद को शहंशाह समझते हैं. वह खुद को नॉन बायोलॉजिकल समझते हैं.

जाति जनगणना को रोका नहीं जा सकता
राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी रॉन्ग नंबर हैं. जाति जनगणना को रोका नहीं जा सकता. 50 फीसदी के बैरियर को भी रोका नहीं जा सकता है. जनता ने मन बना लिया है और उसने ऑर्डर दे दिया है. प्रधानमंत्री को यह आर्डर कबूल कर लेना चाहिए और जनता का आर्डर मान लेना चाहिए. पीएम मोदी अगर यह आर्डर नहीं मानेंगे तो यह काम दूसरे प्रधानमंत्री को करना पड़ेगा. यह आईडियोलॉजी की लड़ाई है. जाति जनगणना की बात राजनीति करने के लिए नहीं करता हूं. जाति जनगणना और 50 फीसदी आरक्षण को बढ़ाना सभी को समान अधिकार दिलाने का हथियार है. अगर जाति जनगणना के मुद्दे को उठाने से राजनीति में नुकसान होगा, तब भी यह मुद्दा उठाता रहूंगा.

दादी इंदिरा गांधी ने कहा था कि उन्हें कोई याद न करे
राहुल गांधी ने कहा कि एक दिन सीनियर जर्नलिस्ट मेरे पास आए और कहा कि पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री चाहते हैं कि दोनों देश के बीच दोस्ती हो जाए. अगर आप यह काम करा दे तो आपको अलग पहचान मिलेगी. दादी इंदिरा गांधी ने मुझसे कहा था कि मैं चाहती हूं कि लोग मुझे याद ना करें. मैं याद रखने के लिए काम नहीं करती बल्कि याद रखने लायक काम करती हूं. याद रखने लायक काम सिर्फ नरेंद्र मोदी करते हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा सिविल सोसाइटी संविधान बचाने के लिए है. कांग्रेस जगह-जगह जनता के बीच जा रही है. यह राहुल गंधी का पहला कार्यक्रम नहीं है. इसके पहले लखनऊ में भी कार्यक्रम हो चुका है. राहुल गांधी की इच्छा थी कि वह आनंद भवन में यह कार्यक्रम करें. प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है, संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर रही है. बीजेपी भीम राव आंबेडकर का नहीं मोदी का संविधान देश में चाहती है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में उन्होंने इंडिया गठबंधन को ताकत दिया है. वह संविधान बचाने के लिए पूरी ताकत से आगे आए हैं.



Last Updated : Aug 25, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.