ETV Bharat / bharat

एग्जिट पोल से जुड़ी किसी भी डिबेट में शामिल नहीं होगी कांग्रेस : पवन खेड़ा - Lok Sabha election Exit Poll Debate - LOK SABHA ELECTION EXIT POLL DEBATE

Congress will not participate in Exit Polls Debate: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7वें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को कराए जाएंगे. इससे पहले कांग्रेस पार्टी की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है. पार्टी नेता पवन खेड़ा का कहना है कि, एक जून को शाम छह बजे के मतदान के बाद होने वाले एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी एग्जिट पोल के डिबेट में भाग नहीं लेगी.

Etv Bharat
फोटो (ANI)
author img

By IANS

Published : May 31, 2024, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के बाद शनिवार देर शाम से तमाम न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. इसी बीच कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया है कि पार्टी एग्जिट पोल के डिबेट में भाग नहीं लेगी. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, 'आगामी एग्जिट पोल डिबेट्स में पार्टी द्वारा भाग ना लिए जाने के निर्णय पर हमारा वक्तव्य : 'मतदाताओं ने अपने मत दे दिए हैं एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं. 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे.'

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगाकर घमासान में भाग लेकर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है. किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है. कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में खुशी-खुशी हिस्सा लेगी.'

गौरतलब है कि शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. अंतिम चरण की वोटिंग के बाद देर शाम से एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। 4 जून को लोकसभा और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें: सातवें चरण का रण: 1 जून को 57 सीटों पर मतदान, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज हैं चुनाव मैदान में

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के बाद शनिवार देर शाम से तमाम न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. इसी बीच कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया है कि पार्टी एग्जिट पोल के डिबेट में भाग नहीं लेगी. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, 'आगामी एग्जिट पोल डिबेट्स में पार्टी द्वारा भाग ना लिए जाने के निर्णय पर हमारा वक्तव्य : 'मतदाताओं ने अपने मत दे दिए हैं एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं. 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे.'

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगाकर घमासान में भाग लेकर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है. किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है. कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में खुशी-खुशी हिस्सा लेगी.'

गौरतलब है कि शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. अंतिम चरण की वोटिंग के बाद देर शाम से एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। 4 जून को लोकसभा और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें: सातवें चरण का रण: 1 जून को 57 सीटों पर मतदान, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज हैं चुनाव मैदान में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.