ETV Bharat / bharat

हेमा मालिनी पर विवादित बयान के बाद रणदीप सुरजेवाला की बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रीय महिला आयोग ने कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र - SURJEWALA CONTROVERSIAL STATEMENT

Randeep Surjewala controversial Statement: बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो साझा किया है, इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी ने कांग्रेस पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. वहीं, हरियाणा महिला आयोग ने भी रणदीप सुरजेवाला को नोटिस भेजा है.

randeep surjewala controversial statement on hema malini
हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर भड़की BJP
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 4, 2024, 11:31 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 9:57 AM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी पहले चरण के लिए भले ही 19 मई को मतदान है, लेकिन इससे पहले विवादों का दौर जारी है. अभी कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के द्वारा कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था, इसी बीच बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस मामले में अब हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए रणदीप सुरजेवाला को नोटिस भेजा है. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है.

Haryana Women Commission on randeep surjewala
महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को भेजा नोटिस

महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को भेजा नोटिस: अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला के अमर्यादित बयान पर हरियाणा महिला आयोग सख्त हो गया है. हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस भेजा है. रणदीप सिंह सुरजेवाला को 9 अप्रैल को महिला आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को भेजा नोटिस

सुरजेवाला के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग सख्त: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला के द्वारा दिए गए बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. NCW के अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है "राष्ट्रीय महिला आयोग श्री रणदीप सुरजेवाला द्वारा की गई बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है. ये टिप्पणी बेहद स्त्री द्वेषपूर्ण और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है. माननीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने औपचारिक रूप से मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर श्री सुरजेवाला के खिलाफ 3 दिन के भीतर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, साथ ही कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट भी देने को कहा है."

वीडियो साझा कर कांग्रेस पर भड़के अमित मालवीय: भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोश मीडिया 'X' पर लिखा है "कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक घृणित लैंगिक टिप्पणी की है, जो न केवल हेमा मालिनी, जो एक निपुण व्यक्ति हैं, के लिए बल्कि सामान्य रूप से महिलाओं के लिए भी अपमानजनक और अपमानजनक है. अभी कुछ दिन पहले ही सुरजेवाला के सहयोगी एक अन्य भाजपा महिला नेता का 'रेट' पूछ रहे थे, और अब यह... ये है राहुल गांधी की कांग्रेस. यह स्त्री द्वेषी है और महिलाओं से घृणा करता है."

रणदीप सुरजेवाला की सफाई: वहीं, वीडियो पर बवाल होता देख कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सफाई दी है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा है "भाजपा की ITCell को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फर्जी-झूठी बातें फैलाने की आदत बन गई है, ताकि वो हररोज मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं और भारत के संविधान को खत्म करने की साजिश से देश का ध्यान भटका सकें."

क्या है पूरा मामला?: दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो सोमवार 1 अप्रैल की है. कैथल के फरल गांव में मंच से संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा "हम MLA MP क्यों बनाते हैं ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें, इसलिए बनाते होंगे. कोई हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि "चा#ने" के लिए बनाते हों... कोई फिल्म स्टार तो है नहीं. हम तो हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेंद्र जी के यहां शादी कर रखी हैं, वो बहू हैं हमारी. ये कोई फिल्म स्टार तो हो सकता है, लेकिन कोई मुझे या गुप्ता जी को इसलिए आप बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें."

कंगना ने बोला करारा हमला: वहीं, इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने रणदीप सुरजेवाला के इस कथित बयान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'x' पर लिखा है "बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है. महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन- ब-दिन पतन कर रहे हैं."

कांग्रेस पर भड़के शहजाद पूनावाला: वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा है "नारी शक्ति का अपमान, कांग्रेस की पहचान. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने न केवल हेमा मालिनी बल्कि नारी शक्ति के लिए भी घृणित, स्त्री द्वेषी, लैंगिक भेदभाव पूर्ण टिप्पणी की है."

पहले भी बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हैं रणदीप सुरजेवाला: ऐसा नहीं है कि रणदीप सुरजेवाला के बयान पर पहली बार बवाल हुआ है. इससे पहले भी रणदीप सुरजेवाला के बयान पर संग्राम हो चुका है. इससे पहले भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा के समर्थक और वोटर को राक्षस प्रवृत्ति का बताया था. सुरजेवाला के इस बयान पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने रणदीप सुरजेवाला को मर्यादित भाषा का ध्यान रखने की नसीहत दी थी. 9 मार्च को भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हेमा मालिनी और आलिया भट्ट का जिक्र करते हुए बयान दिया था.

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

सुरजेवाला पर अनिल विज ने लगाए गंभीर आरोप: कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा मथुरा से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारी हेमामालिनी पर कथित अभद्र टिप्पणी मामले में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर जमकर हमला बोला. अनिल विज ने कहा "ये कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस का महिलाओं को लेकर ये दृष्टिकोण है. अभी कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने भी कंगना रनौत के बारे में ऐसी टिप्पणी की थी. इससे पहले इनके पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी पुस्तक दी इंसाइडर में भी 767 नंबर पेज पर महिलाओं के प्रति अपनी सोच दर्शाई हुई है. नरेंद्र मोदी महिलाओं को आगे लाना चाहते हैं, जिसके तहत 33% महिलाओं का रिजर्वेशन पार्लियामेंट से पास भी हो चुका है. लेकिन इसके लिए कांग्रेस की सोच बदलनी पड़ेगी. अगर इस जैसे भेड़िये इस तरह की बाते करते हैं तो महिलाएं कैसे घरों से बाहर निकलेंगी. मैं सुरजेवाला को बता दूं कि इनके पिता जी की एक वीडियो वायरल हुई थी उसे निकाल के देख लो तो इनकी सोच सामने आ जाएगी."

कैथल में रणदीप सुरजेवाला ने दिया था भाषण: कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार सुशील गुप्ता 1 अप्रैल को रैली में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर कार्यक्रम को LIVE भी किया था. इस कार्यक्रम में सुशील गुप्ता, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता मौजूद रहे. इसी सभा में रणदीप सुरजेवाला ने भाषण दिया था.

ये भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इसलिए छोड़ी कांग्रेस? लोक सभा चुनाव में यूपी तक बिगाड़ेंगे पार्टी का खेल, जानिए कौन हैं

ये भी पढ़ें: Randeep Surjewala Controversial Statement: रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- राक्षस प्रवृत्ति के हैं भाजपा के समर्थक और वोटर

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी पहले चरण के लिए भले ही 19 मई को मतदान है, लेकिन इससे पहले विवादों का दौर जारी है. अभी कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के द्वारा कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था, इसी बीच बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस मामले में अब हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए रणदीप सुरजेवाला को नोटिस भेजा है. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है.

Haryana Women Commission on randeep surjewala
महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को भेजा नोटिस

महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को भेजा नोटिस: अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला के अमर्यादित बयान पर हरियाणा महिला आयोग सख्त हो गया है. हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस भेजा है. रणदीप सिंह सुरजेवाला को 9 अप्रैल को महिला आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को भेजा नोटिस

सुरजेवाला के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग सख्त: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला के द्वारा दिए गए बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. NCW के अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है "राष्ट्रीय महिला आयोग श्री रणदीप सुरजेवाला द्वारा की गई बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है. ये टिप्पणी बेहद स्त्री द्वेषपूर्ण और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है. माननीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने औपचारिक रूप से मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर श्री सुरजेवाला के खिलाफ 3 दिन के भीतर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, साथ ही कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट भी देने को कहा है."

वीडियो साझा कर कांग्रेस पर भड़के अमित मालवीय: भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोश मीडिया 'X' पर लिखा है "कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक घृणित लैंगिक टिप्पणी की है, जो न केवल हेमा मालिनी, जो एक निपुण व्यक्ति हैं, के लिए बल्कि सामान्य रूप से महिलाओं के लिए भी अपमानजनक और अपमानजनक है. अभी कुछ दिन पहले ही सुरजेवाला के सहयोगी एक अन्य भाजपा महिला नेता का 'रेट' पूछ रहे थे, और अब यह... ये है राहुल गांधी की कांग्रेस. यह स्त्री द्वेषी है और महिलाओं से घृणा करता है."

रणदीप सुरजेवाला की सफाई: वहीं, वीडियो पर बवाल होता देख कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सफाई दी है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा है "भाजपा की ITCell को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फर्जी-झूठी बातें फैलाने की आदत बन गई है, ताकि वो हररोज मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं और भारत के संविधान को खत्म करने की साजिश से देश का ध्यान भटका सकें."

क्या है पूरा मामला?: दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो सोमवार 1 अप्रैल की है. कैथल के फरल गांव में मंच से संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा "हम MLA MP क्यों बनाते हैं ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें, इसलिए बनाते होंगे. कोई हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि "चा#ने" के लिए बनाते हों... कोई फिल्म स्टार तो है नहीं. हम तो हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेंद्र जी के यहां शादी कर रखी हैं, वो बहू हैं हमारी. ये कोई फिल्म स्टार तो हो सकता है, लेकिन कोई मुझे या गुप्ता जी को इसलिए आप बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें."

कंगना ने बोला करारा हमला: वहीं, इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने रणदीप सुरजेवाला के इस कथित बयान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'x' पर लिखा है "बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है. महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन- ब-दिन पतन कर रहे हैं."

कांग्रेस पर भड़के शहजाद पूनावाला: वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा है "नारी शक्ति का अपमान, कांग्रेस की पहचान. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने न केवल हेमा मालिनी बल्कि नारी शक्ति के लिए भी घृणित, स्त्री द्वेषी, लैंगिक भेदभाव पूर्ण टिप्पणी की है."

पहले भी बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हैं रणदीप सुरजेवाला: ऐसा नहीं है कि रणदीप सुरजेवाला के बयान पर पहली बार बवाल हुआ है. इससे पहले भी रणदीप सुरजेवाला के बयान पर संग्राम हो चुका है. इससे पहले भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा के समर्थक और वोटर को राक्षस प्रवृत्ति का बताया था. सुरजेवाला के इस बयान पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने रणदीप सुरजेवाला को मर्यादित भाषा का ध्यान रखने की नसीहत दी थी. 9 मार्च को भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हेमा मालिनी और आलिया भट्ट का जिक्र करते हुए बयान दिया था.

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

सुरजेवाला पर अनिल विज ने लगाए गंभीर आरोप: कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा मथुरा से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारी हेमामालिनी पर कथित अभद्र टिप्पणी मामले में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर जमकर हमला बोला. अनिल विज ने कहा "ये कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस का महिलाओं को लेकर ये दृष्टिकोण है. अभी कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने भी कंगना रनौत के बारे में ऐसी टिप्पणी की थी. इससे पहले इनके पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी पुस्तक दी इंसाइडर में भी 767 नंबर पेज पर महिलाओं के प्रति अपनी सोच दर्शाई हुई है. नरेंद्र मोदी महिलाओं को आगे लाना चाहते हैं, जिसके तहत 33% महिलाओं का रिजर्वेशन पार्लियामेंट से पास भी हो चुका है. लेकिन इसके लिए कांग्रेस की सोच बदलनी पड़ेगी. अगर इस जैसे भेड़िये इस तरह की बाते करते हैं तो महिलाएं कैसे घरों से बाहर निकलेंगी. मैं सुरजेवाला को बता दूं कि इनके पिता जी की एक वीडियो वायरल हुई थी उसे निकाल के देख लो तो इनकी सोच सामने आ जाएगी."

कैथल में रणदीप सुरजेवाला ने दिया था भाषण: कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार सुशील गुप्ता 1 अप्रैल को रैली में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर कार्यक्रम को LIVE भी किया था. इस कार्यक्रम में सुशील गुप्ता, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता मौजूद रहे. इसी सभा में रणदीप सुरजेवाला ने भाषण दिया था.

ये भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इसलिए छोड़ी कांग्रेस? लोक सभा चुनाव में यूपी तक बिगाड़ेंगे पार्टी का खेल, जानिए कौन हैं

ये भी पढ़ें: Randeep Surjewala Controversial Statement: रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- राक्षस प्रवृत्ति के हैं भाजपा के समर्थक और वोटर

Last Updated : Apr 5, 2024, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.