नई दिल्ली: कांग्रेस ने राहुल गांधी पर निशाना साधने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पलटवार किया है. भगवा पार्टी हाल ही में अमेरिका में की गई उनकी टिप्पणियों से नाराज है. बीजेपी राहुल गांधी की इस टिप्पणी से नाराज है कि 2024 के लोकसभा चुनाव नियंत्रित थे और बीजेपी के साथ उनकी लड़ाई धर्म के पालन से जुड़ी स्वतंत्रता को लेकर है. बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जिससे देश की छवि खराब हो.
बीजेपी पर पलटवार करते हुए AICC पदाधिकारी सूरज हेगड़े ने ईटीवी भारत से कहा, "नेता के तौर पर और उससे पहले भी वह केंद्र सरकार के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी से भी कड़े सवाल पूछते रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी या सरकार की आलोचना करना देश की आलोचना नहीं है. भारतीय जनता पार्टी देश नहीं है. वह केवल एक विपक्षी नेता के तौर पर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं."
भारत और अमेरिका दोनों ही लोकतांत्रिक देश
उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका दोनों ही लोकतांत्रिक देश हैं और दोनों ही विचारों के इस तरह के मुक्त आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करते हैं. सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना विपक्ष का काम है. जनहित में ऐसा करने में क्या गलत है."
हेगड़े के अनुसार, विपक्ष के नेता ने अपने नियंत्रित चुनाव संबंधी बयान को लेकर सही कहा, क्योंकि कांग्रेस ने चुनावों के दौरान बीजेपी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की कई शिकायतें की थीं, लेकिन चुनाव आयोग ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की.
हेगड़े ने कहा, "हमने चुनाव आयोग को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और अनियमितताओं के बारे में बताया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. हम 2024 के चुनावों को निष्पक्ष और स्वतंत्र नहीं कह सकते. मतदान के आंकड़ों के प्रकाशन में देरी हुई और यहां तक कि अंतिम आंकड़े भी ठीक से मेल नहीं खाते. चुनाव आयोग से सवाल किया जाना चाहिए."
भाजपा भारत नहीं है-पवन खेड़ा
कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार को यह बात ध्यान में रखनी होगी कि यह पद उनसे सवाल पूछेगा. ईटीवी भारत से बातचीत में खेड़ा ने कहा, 'उन्हें क्यों लगता है कि उनसे सवाल पूछना देश के खिलाफ है. भाजपा भारत नहीं है. अगर भगवा पार्टी को इस बात की चिंता है कि दुनिया राहुल की टिप्पणियों पर गौर कर रही है, तो यही बात तब भी लागू होती है, जब वह देश के भीतर बोलते हैं.'
'पीएम मोदी का विचार इतिहास बन गया है'
वहीं, कांग्रेस नेता बीएम संदीप के अनुसार, बीजेपी राहुल की इस टिप्पणी से चिंतित है कि पीएम मोदी का विचार इतिहास बन गया है. संदीप ने ईटीवी भारत से कहा, "वे ब्रांड मोदी पर भरोसा करते हैं और जब यह विदेशों में पिटता है, तो उन्हें दुख होता है, लेकिन यह सच है, एक संयुक्त विपक्ष ने राष्ट्रीय चुनावों में ब्रांड मोदी को कमजोर कर दिया. यह अब संसद के अंदर भी दिखाई देता है, जहां एक संयुक्त विपक्ष ने सरकार को विवादास्पद मुद्दों पर कई यू-टर्न लेने के लिए मजबूर किया है." उन्होंने कहा, "जब भी राहुल गांधी उन पर हमला करते हैं, तो भाजपा परेशान हो जाती है. इसलिए, यह कोई नई बात नहीं है."
बता दें कि वाशिंगटन डीसी स्थित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं पीएम मोदी से नफरत नहीं करता. उनका एक नजरिया है; मैं उनके नजरिए से सहमत नहीं हूं, लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता. उनका एक अलग नजरिया है और मेरा एक अलग नजरिया है."