ETV Bharat / bharat

छात्रों को वापस लाने के लिए पीएम मोदी ने साढ़े चार घंटे के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाया: राजनाथ सिंह - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajnath Singh in Khunti. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को खूंटी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अर्जुन मुंडा के नामांकन के बाद सभा संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत को हिंदुओं और मुसलमानों में बांटने की राजनीति की है. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारतीय छात्रों के लौटन की घटना का भी जिक्र किया.

Rajnath Singh in Khunti
Rajnath Singh in Khunti
author img

By IANS

Published : Apr 23, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 9:06 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

खूंटी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नष्ट कर दिया. उसने हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की राजनीति की. रक्षा मंत्री खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नामांकन के बाद पतरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम के तौर पर और केंद्र में मंत्री के रूप में अर्जुन मुंडा के योगदान को सबने देखा है. बेदाग छवि का ऐसा कर्मठ नेता जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है, वह उस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं, जिन्होंने झारखंड के सपूत नायक भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान दिया. वह गौरव के प्रतीक हैं. समाज की अंतिम सीढ़ी पर बैठे लोगों को सम्मान देना, यह काम अगर कोई कर रहा है तो हमारी सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर रखा है. 24 में से 18 घंटे वे काम करते हैं.

उन्होंने आगे कहा पहले सब भारत को गरीबों का देश कहते थे, अंतरराष्ट्रीय मंचों से भी यही सुना जाता था. वर्ष 2014 के बाद से बदलाव आया है. अब दुनिया कान खोलकर भारत की बात सुन रही है. दस साल पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान पर था, अब इसका स्थान पांचवां है. ढाई साल में अमेरिका और चीन के बाद यह तीसरे स्थान पर होगा.

"रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है. दोनों एक-दूसरे पर बम और मिसाइलें दाग रहे थे. जब युद्ध शुरू हुआ तो हजारों भारतीय बच्चे वहां थे. उनके माता-पिता यहां भारत में थे उनके बारे में चिंतित... उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की और उनसे बच्चों को किसी भी तरह से भारत वापस लाने के लिए कहा. बमबारी के बीच यह कैसे संभव हुआ?... पीएम मोदी ने फोन उठाया और रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को फोन मिलाया और उनसे बात की. युद्ध साढ़े चार घंटे के लिए रोक दिया गया और हमारे 22,500 बच्चे भारत लौट आए..." - राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

हेमंत सोरेन का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि इस राज्य के पूर्व सीएम कहां हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है. अपने लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने कभी नहीं सुना कि कोई सीएम डेढ़ दिन तक लापता रहा. उन्होंने कहा कि राजनीति अपने लिए नहीं बल्कि समाज और देश के लिए की जानी चाहिए. इससे पहले खूंटी लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नामांकन दाखिल किया.

अतिरिक्त इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने किया नामांकन, नॉमिनेशन के बाद किया रोड शो - Lok Sabha Election 2024

झारखंड की चार सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को 'अपनों' से ही खतरा! कैसे लगेगा बेड़ा पार - Lok Sabha election 2024

दीपिका के तीखे बोल! अगर हेमंत बीजेपी के वॉशिंग मशीन में धुलने को तैयार होते आज झारखंड में भाजपा के साथ उनकी सरकार होती - Lok Sabha Election 2024

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

खूंटी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नष्ट कर दिया. उसने हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की राजनीति की. रक्षा मंत्री खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नामांकन के बाद पतरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम के तौर पर और केंद्र में मंत्री के रूप में अर्जुन मुंडा के योगदान को सबने देखा है. बेदाग छवि का ऐसा कर्मठ नेता जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है, वह उस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं, जिन्होंने झारखंड के सपूत नायक भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान दिया. वह गौरव के प्रतीक हैं. समाज की अंतिम सीढ़ी पर बैठे लोगों को सम्मान देना, यह काम अगर कोई कर रहा है तो हमारी सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर रखा है. 24 में से 18 घंटे वे काम करते हैं.

उन्होंने आगे कहा पहले सब भारत को गरीबों का देश कहते थे, अंतरराष्ट्रीय मंचों से भी यही सुना जाता था. वर्ष 2014 के बाद से बदलाव आया है. अब दुनिया कान खोलकर भारत की बात सुन रही है. दस साल पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान पर था, अब इसका स्थान पांचवां है. ढाई साल में अमेरिका और चीन के बाद यह तीसरे स्थान पर होगा.

"रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है. दोनों एक-दूसरे पर बम और मिसाइलें दाग रहे थे. जब युद्ध शुरू हुआ तो हजारों भारतीय बच्चे वहां थे. उनके माता-पिता यहां भारत में थे उनके बारे में चिंतित... उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की और उनसे बच्चों को किसी भी तरह से भारत वापस लाने के लिए कहा. बमबारी के बीच यह कैसे संभव हुआ?... पीएम मोदी ने फोन उठाया और रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को फोन मिलाया और उनसे बात की. युद्ध साढ़े चार घंटे के लिए रोक दिया गया और हमारे 22,500 बच्चे भारत लौट आए..." - राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

हेमंत सोरेन का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि इस राज्य के पूर्व सीएम कहां हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है. अपने लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने कभी नहीं सुना कि कोई सीएम डेढ़ दिन तक लापता रहा. उन्होंने कहा कि राजनीति अपने लिए नहीं बल्कि समाज और देश के लिए की जानी चाहिए. इससे पहले खूंटी लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नामांकन दाखिल किया.

अतिरिक्त इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने किया नामांकन, नॉमिनेशन के बाद किया रोड शो - Lok Sabha Election 2024

झारखंड की चार सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को 'अपनों' से ही खतरा! कैसे लगेगा बेड़ा पार - Lok Sabha election 2024

दीपिका के तीखे बोल! अगर हेमंत बीजेपी के वॉशिंग मशीन में धुलने को तैयार होते आज झारखंड में भाजपा के साथ उनकी सरकार होती - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 23, 2024, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.