ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र तट के पास अनधिकृत नकदी राशि ले जाते हुए भारतीय नौका को तटरक्षक बल ने पकड़ा - Coast Guard seizes fishing boat - COAST GUARD SEIZES FISHING BOAT

Coast Guard seizes Indian fishing boat, मुंबई से 83 समुद्री मील दूर तटरक्षक बल ने अनधिकृत नकदी ले जाते हुए मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नौका को पकड़ा है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

Indian boat caught by Coast Guard
भारतीय नौका को तटरक्षक बल ने पकड़ा
author img

By PTI

Published : Apr 17, 2024, 9:22 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक बल ने महाराष्ट्र तट के पास अनधिकृत नकदी की बरामदगी करने के साथ एक नौका को पकड़ा है. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को दी. इस संबंध में मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस अभियान में 11.46 लाख रुपये की राशि ले जाने का खुलासा हुआ. इस राशि को तस्करी किए जाने वाले डीजल के बदले में अपतटीय क्षेत्रों से संचालित होने वाले कुछ भारतीय जहाजों को दी जानी थी.

बयान के मुताबिक तटरक्षक बल ने मुंबई से 83 समुद्री मील दूर उत्तर-पश्चिम में डीजल की तस्करी में लिप्‍त मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नौका को पकड़ा. इस नौका में अनधिकृत नकदी राशि ले जाई जा रही थी.

इस नौका के बारे में 15 अप्रैल को पता लगाया गया था. इसके बाद सीमा शुल्क विभाग से मिली सूचना के आधार पर तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (पश्चिम) ने एक अभियान का आगाज किया. इस अभियान में महाराष्ट्र तट से दूर अपतटीय विकास क्षेत्रों सहित 200 वर्ग मील के क्षेत्र में मछली पकड़ने और व्यापारिक यातायात के बीच रा‍त्रिकालीन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तलाश की गई.

बयान में कहा गया है कि 15 अप्रैल की रात में तटरक्षक कर्मियों ने अपनी दो तेज गश्ती नौकाओं और एक इंटरसेप्टर नौका के साथ एक अभियान में इस संदिग्ध नौका के बारे में पता लगाने के साथ ही उसमें सवार हो गए. बयान के अनुसार शुरुआती जांच से पता चला कि यह नौका चालक दल के पांच सदस्यों के साथ 14 अप्रैल को मांडवा बंदरगाह से रवाना हुई थी. साथ ही नौका में ईंधन भंडारण को लेकर गलत जानकारी दिए जाने का पता चलने और रजिस्ट्रेशन में भी विसंगति के बारे में भी पता चला है.

ये भी पढ़ें - एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के मादक पदार्थों के साथ ईरानी नौका को रोका गया

नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक बल ने महाराष्ट्र तट के पास अनधिकृत नकदी की बरामदगी करने के साथ एक नौका को पकड़ा है. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को दी. इस संबंध में मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस अभियान में 11.46 लाख रुपये की राशि ले जाने का खुलासा हुआ. इस राशि को तस्करी किए जाने वाले डीजल के बदले में अपतटीय क्षेत्रों से संचालित होने वाले कुछ भारतीय जहाजों को दी जानी थी.

बयान के मुताबिक तटरक्षक बल ने मुंबई से 83 समुद्री मील दूर उत्तर-पश्चिम में डीजल की तस्करी में लिप्‍त मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नौका को पकड़ा. इस नौका में अनधिकृत नकदी राशि ले जाई जा रही थी.

इस नौका के बारे में 15 अप्रैल को पता लगाया गया था. इसके बाद सीमा शुल्क विभाग से मिली सूचना के आधार पर तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (पश्चिम) ने एक अभियान का आगाज किया. इस अभियान में महाराष्ट्र तट से दूर अपतटीय विकास क्षेत्रों सहित 200 वर्ग मील के क्षेत्र में मछली पकड़ने और व्यापारिक यातायात के बीच रा‍त्रिकालीन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तलाश की गई.

बयान में कहा गया है कि 15 अप्रैल की रात में तटरक्षक कर्मियों ने अपनी दो तेज गश्ती नौकाओं और एक इंटरसेप्टर नौका के साथ एक अभियान में इस संदिग्ध नौका के बारे में पता लगाने के साथ ही उसमें सवार हो गए. बयान के अनुसार शुरुआती जांच से पता चला कि यह नौका चालक दल के पांच सदस्यों के साथ 14 अप्रैल को मांडवा बंदरगाह से रवाना हुई थी. साथ ही नौका में ईंधन भंडारण को लेकर गलत जानकारी दिए जाने का पता चलने और रजिस्ट्रेशन में भी विसंगति के बारे में भी पता चला है.

ये भी पढ़ें - एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के मादक पदार्थों के साथ ईरानी नौका को रोका गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.