ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार ने नई सरकार के लिए पूरा खाका किया तैयार! सीएम आवास में JDU के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन - New government Formation in Bihar

Bihar Political Crisis : पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर यूं तो सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन अंदरखाने में काफी हलचल हो रही है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार जेडीयू के वरीय नेताओं और मंत्रियों के साथ अपने आवास पर बैठक कर रहे हैं.बैठक में नई सरकार को लेकर तमाम पहलुओं पर मंथन जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 8:49 PM IST

देखें रिपोर्ट

पटना : बिहार की राजधानी पटना में सियासी गहमागहमी चरम पर है. यहां सभी पार्टियों अलग-अलग बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है. गुरुवार से ही बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार भी सरकारी कार्यक्रमों को निष्पादित कर एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं और यहां भी नजदीकी मंत्रियों और जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ लगातार मंथन कर रहे हैं.

सीएम आवास पर बैठक जारी : मुख्यमंत्री आवास पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव मंत्री, विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संजय झा, मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सीएम के साथ बैठक में शामिल हैं. मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेकर लौटने के बाद बातचीत का सिलसिला शुरू किया है. आगे क्या रणनीति होगी. बीजेपी के साथ किस तरह से तालमेल बैठेगा, इन तमाम मुद्दों पर बात हो रही है. क्योंकि कहा यह जा रहा है कि बीजेपी के साथ सरकार बनाने का फार्मूला करीब-करीब तय हो चुका है.

रविवार को इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार : सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार रविवार को नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद ही बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की कवायद होगी. बताया जा रहा है कि रविवार साढ़े दस बजे नीतीश कुमार ने जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में नई सरकार बनाने को लेकर तमाम पहलुओं पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. यह अंतिम बैठक होगी और आगे का रास्ता इस बैठक के बाद ही तय होगा.

आरजेडी के विधायकों की भी चल रही बैठक : वहीं दूसरी तरफ राजद की भी बैठक हो रही है. लालू प्रसाद यादव की हर चाल पर नजर भी रखी जा रही है. ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधान मंडल दल की बैठक 28 जनवरी को 10:30 बजे बुलाई है लेकिन आज राजद कांग्रेस और बीजेपी की अहम बैठक है. शाम में 7:00 बजे हम की बैठक भी जीतन राम मांझी ने बुलाई है. जीतन नाम मांझी पर राजद की तरफ से भी डोरे डाला जा रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज जाकर जीतन राम मांझी से मुलाकात की.

जीतनराम मांझी से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष :इन सब घटनाक्रम के बीच बीजेपी अपने सहयोगियों को लेकर गंभीर है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम के चार विधायक हैं और इसलिए अभी की स्थिति में जीतन राम मांझी महत्वपूर्ण हो गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी जीतन राम मांझी से मुलाकात की थी. कुल मिलाकर सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां बढ़ी हुई है. मुख्यमंत्री आवास में विधायक और मंत्रियों का आना-जाना लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें

बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक

राजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश का दिखा 'पुराना प्यार'

नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'

राजनीतिक हलचल के बीच 5 जिलों के बदले गए डीएम, IAS चंद्रशेखर सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान

'लोकसभा चुनाव के बाद क्या गारंटी है कि नीतीश महागठबंधन में नहीं जाएंगे', उपेंद्र कुशवाहा ने जतायी चिंता

'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'

देखें रिपोर्ट

पटना : बिहार की राजधानी पटना में सियासी गहमागहमी चरम पर है. यहां सभी पार्टियों अलग-अलग बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है. गुरुवार से ही बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार भी सरकारी कार्यक्रमों को निष्पादित कर एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं और यहां भी नजदीकी मंत्रियों और जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ लगातार मंथन कर रहे हैं.

सीएम आवास पर बैठक जारी : मुख्यमंत्री आवास पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव मंत्री, विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संजय झा, मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सीएम के साथ बैठक में शामिल हैं. मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेकर लौटने के बाद बातचीत का सिलसिला शुरू किया है. आगे क्या रणनीति होगी. बीजेपी के साथ किस तरह से तालमेल बैठेगा, इन तमाम मुद्दों पर बात हो रही है. क्योंकि कहा यह जा रहा है कि बीजेपी के साथ सरकार बनाने का फार्मूला करीब-करीब तय हो चुका है.

रविवार को इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार : सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार रविवार को नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद ही बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की कवायद होगी. बताया जा रहा है कि रविवार साढ़े दस बजे नीतीश कुमार ने जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में नई सरकार बनाने को लेकर तमाम पहलुओं पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. यह अंतिम बैठक होगी और आगे का रास्ता इस बैठक के बाद ही तय होगा.

आरजेडी के विधायकों की भी चल रही बैठक : वहीं दूसरी तरफ राजद की भी बैठक हो रही है. लालू प्रसाद यादव की हर चाल पर नजर भी रखी जा रही है. ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधान मंडल दल की बैठक 28 जनवरी को 10:30 बजे बुलाई है लेकिन आज राजद कांग्रेस और बीजेपी की अहम बैठक है. शाम में 7:00 बजे हम की बैठक भी जीतन राम मांझी ने बुलाई है. जीतन नाम मांझी पर राजद की तरफ से भी डोरे डाला जा रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज जाकर जीतन राम मांझी से मुलाकात की.

जीतनराम मांझी से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष :इन सब घटनाक्रम के बीच बीजेपी अपने सहयोगियों को लेकर गंभीर है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम के चार विधायक हैं और इसलिए अभी की स्थिति में जीतन राम मांझी महत्वपूर्ण हो गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी जीतन राम मांझी से मुलाकात की थी. कुल मिलाकर सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां बढ़ी हुई है. मुख्यमंत्री आवास में विधायक और मंत्रियों का आना-जाना लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें

बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक

राजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश का दिखा 'पुराना प्यार'

नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'

राजनीतिक हलचल के बीच 5 जिलों के बदले गए डीएम, IAS चंद्रशेखर सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान

'लोकसभा चुनाव के बाद क्या गारंटी है कि नीतीश महागठबंधन में नहीं जाएंगे', उपेंद्र कुशवाहा ने जतायी चिंता

'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'

Last Updated : Jan 27, 2024, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.