ETV Bharat / bharat

कयासों के बाजार पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम, कहा- 'बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब..' - CM Nitish Kumar - CM NITISH KUMAR

NDA Alliance In Bihar : जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार से मुलाकात की, उसके बाद से साफ हो गया था कि बिहार एनडीए में ऑल इज वेल है. इधर बिहार के मुख्यमंत्री ने भी अपने बयान से सभी कयासों पर विराम लगा दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश कुमार.
नीतीश कुमार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2024, 4:03 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

पटना : पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक फिजा में एक बात की सुगबुगाहट हो रही थी कि नीतीश कुमार फिर से पाला बदलने वाले हैं. इन कयासों पर जेडीयू चीफ व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्ण विराम लगा दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने नीतीश कुमार ने कहा कि अब उधर जाने का कोई सवाल ही नहीं है.

''पहले की सरकार क्या करती थी? मुझसे दो बार गलती हुई कि मैं उनके साथ चला गया. हमारा(NDA) शुरू से रिश्ता था, 1995 से यह चला आ रहा है. बीच में कभी दो बार गलती हुई, मैं 'इधर-उधर' हुआ लेकिन अब नहीं होगा. उन लोगों का झूठा पर्चा छपता रहता है. कभी यहां तो कभी दिल्ली में."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

जेपी नड्डा से अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए नीतीश कुमार.
जेपी नड्डा से अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए नीतीश कुमार. (Etv Bharat)

'2005 से पहले क्या स्थिति थी ?' : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में जब हम लोग आए थे तो क्या हालत थी? सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी थी. दवा और अन्य सुविधाओं की कमी थी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिमाह 39 मरीज आते थे. हम लोग जैसे ही सरकार में आए 2006 में अस्पतालों में मुफ्त दवा की शुरुआत की गई. अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीना 11000 से अधिक मरीज आ रहे हैं.

''बहुत जल्द मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाएगी. बहुत जल्द 11 से बढ़कर 15 मेडिकल कॉलेज हो जाएगा. नालंदा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज, भागलपुर मेडिकल कॉलेज और गया मेडिकल कॉलेज को विकसित किया जा रहा है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

आई हॉस्पीटल का उद्धाटन : दरअसल, आईजीआईएमएस परिसर में 188 करोड़ की लागत से नए नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया गया. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने ये बातें कही.

'मेरे सौभाग्य की बात' : वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, जब मैं 2019 में स्वास्थ्य मंत्री था, तो मैंने आखिरी आधारशिला यहीं नेत्र रोग विभाग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में रखी थी. एक बार फिर मंत्री बनने के बाद, पहला उद्घाटन मैं यहां IGIMS में कर रहा हूं, यह मुझे सौभाग्य मिल रहा है.

जेपी नड्डा का स्वागत करते नीतीश कुमार.
जेपी नड्डा का स्वागत करते नीतीश कुमार. (Etv Bharat)

नीतीश ने किया नड्डा का वेलकम : बता दें कि दो दिवसीय बिहार दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आए हैं. आईजीआईएमएस में कार्यक्रम से पहले नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. काफी गर्मजोशी के साथ नीतीश कुमार ने नड्डा का स्वागत किया. उन दोनों के बीच बैठक भी हुई. जिस अंदाज में नीतीश कुमार मिल रहे थे उससे साफ था कि ''पाला बदलने की बात सिर्फ अफवाह है, उससे ज्यादा कुछ भी नहीं.''

ये भी पढ़ें :-

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा बिहार' पटना IGIMS में नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे जेपी नड्डा ने की घोषणा

बिहार में बोर्ड और आयोगों का होगा पुनर्गठन, NDA के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की लगेगी 'लॉटरी'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

पटना : पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक फिजा में एक बात की सुगबुगाहट हो रही थी कि नीतीश कुमार फिर से पाला बदलने वाले हैं. इन कयासों पर जेडीयू चीफ व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्ण विराम लगा दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने नीतीश कुमार ने कहा कि अब उधर जाने का कोई सवाल ही नहीं है.

''पहले की सरकार क्या करती थी? मुझसे दो बार गलती हुई कि मैं उनके साथ चला गया. हमारा(NDA) शुरू से रिश्ता था, 1995 से यह चला आ रहा है. बीच में कभी दो बार गलती हुई, मैं 'इधर-उधर' हुआ लेकिन अब नहीं होगा. उन लोगों का झूठा पर्चा छपता रहता है. कभी यहां तो कभी दिल्ली में."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

जेपी नड्डा से अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए नीतीश कुमार.
जेपी नड्डा से अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए नीतीश कुमार. (Etv Bharat)

'2005 से पहले क्या स्थिति थी ?' : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में जब हम लोग आए थे तो क्या हालत थी? सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी थी. दवा और अन्य सुविधाओं की कमी थी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिमाह 39 मरीज आते थे. हम लोग जैसे ही सरकार में आए 2006 में अस्पतालों में मुफ्त दवा की शुरुआत की गई. अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीना 11000 से अधिक मरीज आ रहे हैं.

''बहुत जल्द मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाएगी. बहुत जल्द 11 से बढ़कर 15 मेडिकल कॉलेज हो जाएगा. नालंदा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज, भागलपुर मेडिकल कॉलेज और गया मेडिकल कॉलेज को विकसित किया जा रहा है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

आई हॉस्पीटल का उद्धाटन : दरअसल, आईजीआईएमएस परिसर में 188 करोड़ की लागत से नए नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया गया. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने ये बातें कही.

'मेरे सौभाग्य की बात' : वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, जब मैं 2019 में स्वास्थ्य मंत्री था, तो मैंने आखिरी आधारशिला यहीं नेत्र रोग विभाग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में रखी थी. एक बार फिर मंत्री बनने के बाद, पहला उद्घाटन मैं यहां IGIMS में कर रहा हूं, यह मुझे सौभाग्य मिल रहा है.

जेपी नड्डा का स्वागत करते नीतीश कुमार.
जेपी नड्डा का स्वागत करते नीतीश कुमार. (Etv Bharat)

नीतीश ने किया नड्डा का वेलकम : बता दें कि दो दिवसीय बिहार दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आए हैं. आईजीआईएमएस में कार्यक्रम से पहले नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. काफी गर्मजोशी के साथ नीतीश कुमार ने नड्डा का स्वागत किया. उन दोनों के बीच बैठक भी हुई. जिस अंदाज में नीतीश कुमार मिल रहे थे उससे साफ था कि ''पाला बदलने की बात सिर्फ अफवाह है, उससे ज्यादा कुछ भी नहीं.''

ये भी पढ़ें :-

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा बिहार' पटना IGIMS में नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे जेपी नड्डा ने की घोषणा

बिहार में बोर्ड और आयोगों का होगा पुनर्गठन, NDA के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की लगेगी 'लॉटरी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.