ETV Bharat / bharat

केजरीवाल संग पत्‍नी सुनीता रहेंगी पंजाब की स्‍टार कैंपेनर, लिस्ट में राघव चड्ढा IN, स्‍वात‍ि मालीवाल OUT - Punjab AAP Star Campaigner List - PUNJAB AAP STAR CAMPAIGNER LIST

Lok Sabha Election 2024: पंजाब के लिए AAP ने स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी. इसमें CM केजरीवाल के साथ-साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को जगह दी गई है. वहीं, कथित मारपीट की घटना के बाद सांसद स्वाति मालीवाल का नाम प्रचारकों के लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.

दिल्ली में रोड शो के दौरान की तस्वीर है.
दिल्ली में रोड शो के दौरान की तस्वीर है. (सोशल मीडिया X)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 7:03 PM IST

नई द‍िल्‍लीः पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को होने वाले मतदान के ल‍िए AAP ने स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरे नंबर पर उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल को जगह दी है. खास बात है कि ल‍िस्‍ट में राज्‍यसभा सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल को जगह नहीं म‍िली है. स्‍वात‍ि मालीवाल को लेकर सोमवार को सामने आये ताजा व‍िवाद के ठीक कुछ घंटों बाद ही पार्टी ने पंजाब के स्‍टार कैंपेनर्स की ल‍िस्‍ट जारी की है.

जबक‍ि, बाकी दो अन्‍य राज्यसभा सांसद संजय स‍िंह और एनडी गुप्‍ता को जगह दी गई है. पंजाब स्‍टार कैंपेनरों की ल‍िस्‍ट में सूबे के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के अलावा सभी म‍िन‍िस्‍टर्स को भी शामिल क‍िया गया है. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव की शुरुआत के समय से अब तक प्रचार से दूर रहे AAP के पंजाब से राज्‍यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी लिस्ट में शामिल क‍िया गया है.

लिस्ट में इन नेताओं के भी नामः स्टार कैंपनर्स में मनीष स‍िसोद‍िया, संजय स‍िंह, डॉ. संदीप पाठक, पंकज गुप्‍ता, एनडी गुप्‍ता, गोपाल राय, सत्‍येंद्र जैन, आत‍िशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, हरपाल स‍िंह चीमा, अमन अरोड़ा, अमोल गगन मान, चेतन स‍िंह जोरमाजरा, ब्रहम शंकर ज‍िम्‍पा, हरजोत स‍िंह बैंस, बालकर स‍िंह, हरभजन स‍िंह ईटीओ, लालचंद, बलजीत कौर, प्र‍िंस‍िपल बुद्धराम, बलज‍िंदर कौर, संजीव झा, जसवीर स‍िंह राजा ग‍िल, तरनप्रीत स‍िंह सोंद, मंज‍िंदर स‍िंह लालपुर‍िया, मंजीत ब‍िलासपुर, सरबजीत मानुके, कुलवंत पुंडरी, डॉ. इंदरबीर न‍िज्‍जर, दलजीत स‍िंह भोला ग्रेवाल, नर‍िंदर पाल स‍िंह सावना, जगदीप स‍िंह गोल्‍डी कंबोज, देवव‍िंदर स‍िंह लड्डी दोष, द‍िनेश चड्ढा और डॉ. रवजोत प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

यह भी पढ़ेंः CM हाउस में AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट!, पुलिस बोली- सांसद मैडम थाने आई थीं...

राघव चड्ढा का नाम शामिलः द‍िलचस्‍प बात है क‍ि पंजाब से राज्‍यसभा सांसद राघव चड्ढा चुनावों से दूर रहने के बाद भी इस ल‍िस्‍ट में अपनी जगह सुन‍िश्‍च‍ित करने में कामयाब रहे हैं. आप पार्टी ने भी उनको ल‍िस्‍ट में जगह देकर उन पर पूरा भरोसा जताया है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है. पंजाब में कांग्रेस भले ही व‍िपक्ष में अपनी बड़ी अहम‍ियत रखती हो लेक‍िन आम आदमी पार्टी ने उसके साथ 'इंड‍िया गठबंधन' के तहत सीट शेयर‍िंग नहीं की है.

यह भी पढ़ेंः पार्षदों से बोले केजरीवाल- 'अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो मैं 5 जून को जेल से बाहर आ जाऊंगा'

नई द‍िल्‍लीः पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को होने वाले मतदान के ल‍िए AAP ने स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरे नंबर पर उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल को जगह दी है. खास बात है कि ल‍िस्‍ट में राज्‍यसभा सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल को जगह नहीं म‍िली है. स्‍वात‍ि मालीवाल को लेकर सोमवार को सामने आये ताजा व‍िवाद के ठीक कुछ घंटों बाद ही पार्टी ने पंजाब के स्‍टार कैंपेनर्स की ल‍िस्‍ट जारी की है.

जबक‍ि, बाकी दो अन्‍य राज्यसभा सांसद संजय स‍िंह और एनडी गुप्‍ता को जगह दी गई है. पंजाब स्‍टार कैंपेनरों की ल‍िस्‍ट में सूबे के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के अलावा सभी म‍िन‍िस्‍टर्स को भी शामिल क‍िया गया है. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव की शुरुआत के समय से अब तक प्रचार से दूर रहे AAP के पंजाब से राज्‍यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी लिस्ट में शामिल क‍िया गया है.

लिस्ट में इन नेताओं के भी नामः स्टार कैंपनर्स में मनीष स‍िसोद‍िया, संजय स‍िंह, डॉ. संदीप पाठक, पंकज गुप्‍ता, एनडी गुप्‍ता, गोपाल राय, सत्‍येंद्र जैन, आत‍िशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, हरपाल स‍िंह चीमा, अमन अरोड़ा, अमोल गगन मान, चेतन स‍िंह जोरमाजरा, ब्रहम शंकर ज‍िम्‍पा, हरजोत स‍िंह बैंस, बालकर स‍िंह, हरभजन स‍िंह ईटीओ, लालचंद, बलजीत कौर, प्र‍िंस‍िपल बुद्धराम, बलज‍िंदर कौर, संजीव झा, जसवीर स‍िंह राजा ग‍िल, तरनप्रीत स‍िंह सोंद, मंज‍िंदर स‍िंह लालपुर‍िया, मंजीत ब‍िलासपुर, सरबजीत मानुके, कुलवंत पुंडरी, डॉ. इंदरबीर न‍िज्‍जर, दलजीत स‍िंह भोला ग्रेवाल, नर‍िंदर पाल स‍िंह सावना, जगदीप स‍िंह गोल्‍डी कंबोज, देवव‍िंदर स‍िंह लड्डी दोष, द‍िनेश चड्ढा और डॉ. रवजोत प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

यह भी पढ़ेंः CM हाउस में AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट!, पुलिस बोली- सांसद मैडम थाने आई थीं...

राघव चड्ढा का नाम शामिलः द‍िलचस्‍प बात है क‍ि पंजाब से राज्‍यसभा सांसद राघव चड्ढा चुनावों से दूर रहने के बाद भी इस ल‍िस्‍ट में अपनी जगह सुन‍िश्‍च‍ित करने में कामयाब रहे हैं. आप पार्टी ने भी उनको ल‍िस्‍ट में जगह देकर उन पर पूरा भरोसा जताया है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है. पंजाब में कांग्रेस भले ही व‍िपक्ष में अपनी बड़ी अहम‍ियत रखती हो लेक‍िन आम आदमी पार्टी ने उसके साथ 'इंड‍िया गठबंधन' के तहत सीट शेयर‍िंग नहीं की है.

यह भी पढ़ेंः पार्षदों से बोले केजरीवाल- 'अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो मैं 5 जून को जेल से बाहर आ जाऊंगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.