ETV Bharat / bharat

बड़ा खुलास : पत्नी के चरित्र पर शक और रच डाली खौफनाक साजिश, पहले दादी को दवा में दिया जहर - Churu Triple Murder Case - CHURU TRIPLE MURDER CASE

Mysterious Fire Conspiracy Busted, 'रहस्यमयी आग' और एक ही घर के तीन सदस्यों की एक महीने के अंदर मौत के बाद से चर्चा में आए भेंसली गांव के ट्रीपल मर्डर कांड का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस घटना की सनसनीखेज कहानी सामने आई है.

Churu Village Murder Case
पत्नी के चरित्र पर शक और रच डाली खौफनाक साजिश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 8:50 PM IST

बड़ा खुलासा, सुनिए....

चूरू. राजस्थान के चूरू में एक ही घर के तीन सदस्यों की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां एक सनकी व्यक्ति ने अपनी 82 वर्षीय दादी और दो मासूम बेटों की जहर देकर निर्ममता से हत्या कर दी. रहस्यमयी तरीके से आग और एक ही घर के तीन सदस्यों की एक माह में मौत के बाद से चर्चा में आए गांव भेंसली के इस हत्याकांड का मंगलवार को एसपी जय यादव ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया. ट्रिपल मर्डर कांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि अब-तक पीड़ित बन ग्रामीणों की सहानुभूति ले रहा भूप सिंह ही निकला.

एसपी जय यादव ने कहा कि आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था कि यह दोनों बच्चे उसके नहीं, बल्कि किसी और के हैं. उसी के चलते उसने इस पूरी खूनी वारदात की साजिश को अंजाम दिया और दोनों बच्चों के खात्मे के बीच में आ रही सबसे पहले अपनी 82 वर्षीय दादी किस्तूरी देवी को जहर देकर मारा. उसके बाद अपने 8 साल के बेटे अनुराग और चार साल के गर्वित को जहर देकर मार डाला. एसपी ने बताया कि आरोपी ने इस घटना को छुपाने के लिए एवं गांव के लोगों से सहानुभूति प्राप्त करने के लिए अपने मकान में स्वयं ही सोडियम से आग लगाना शुरू कर दिया व दादी किस्तुरी देवी, गर्वित व अनुराग की मौत और घर में लग रही आग को तंत्र विद्या से लगना बताकर ग्रामीणों से सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया. बरहाल, पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को तीनों हत्याओं के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें : 'रहस्यमयी आग' और 3 मौतें, पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा - Churu Mysterious Fire

खुलासे में ट्रेनी IPS की रही अहम भूमिका : ट्रिपल मर्डर कांड की इस साजिश का पर्दाफाश करने में ट्रेनी आईपीएस प्रशांत किरण की अहम भूमिका रही. प्रशांत किरण ने बताया कि गांव भेंसली के भूप सिंह के घर तीन मौत के बाद घर में लग रही रहस्यमयी आग की सूचना पर मौके पर जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की वैज्ञानिक तरीके से जांच करने का प्लान बनाया. उसी के तहत इस प्रकरण में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने इस पूरी वारदात का खुलासा किया है.

दादी को खांसी की दवा में दिया जहर, दूसरे बेटे को तीसरे प्रयास में मारा : आरोपी भूप सिंह ने सबसे पहले 31 जनवरी 2024 को अपनी 82 वर्षीय दादी किस्तूरी देवी को खांसी की दवा में जहर देकर मारा. उसके बाद 13 फरवरी को अपने चार साल के बेटे गर्वित को जहर देकर मारा और फिर 28 फरवरी को 8 साल के बेटे अनुराग को जहर देकर मारा. पुलिस ने बताया कि आरोपी की रडार पर उसकी पत्नी और दादा भी थे, जिन्हें आरोपी ने दूध में जहर दिया, लेकिन कड़वा लगने पर उन्होंने दूध नहीं पिया था.

बड़ा खुलासा, सुनिए....

चूरू. राजस्थान के चूरू में एक ही घर के तीन सदस्यों की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां एक सनकी व्यक्ति ने अपनी 82 वर्षीय दादी और दो मासूम बेटों की जहर देकर निर्ममता से हत्या कर दी. रहस्यमयी तरीके से आग और एक ही घर के तीन सदस्यों की एक माह में मौत के बाद से चर्चा में आए गांव भेंसली के इस हत्याकांड का मंगलवार को एसपी जय यादव ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया. ट्रिपल मर्डर कांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि अब-तक पीड़ित बन ग्रामीणों की सहानुभूति ले रहा भूप सिंह ही निकला.

एसपी जय यादव ने कहा कि आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था कि यह दोनों बच्चे उसके नहीं, बल्कि किसी और के हैं. उसी के चलते उसने इस पूरी खूनी वारदात की साजिश को अंजाम दिया और दोनों बच्चों के खात्मे के बीच में आ रही सबसे पहले अपनी 82 वर्षीय दादी किस्तूरी देवी को जहर देकर मारा. उसके बाद अपने 8 साल के बेटे अनुराग और चार साल के गर्वित को जहर देकर मार डाला. एसपी ने बताया कि आरोपी ने इस घटना को छुपाने के लिए एवं गांव के लोगों से सहानुभूति प्राप्त करने के लिए अपने मकान में स्वयं ही सोडियम से आग लगाना शुरू कर दिया व दादी किस्तुरी देवी, गर्वित व अनुराग की मौत और घर में लग रही आग को तंत्र विद्या से लगना बताकर ग्रामीणों से सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया. बरहाल, पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को तीनों हत्याओं के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें : 'रहस्यमयी आग' और 3 मौतें, पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा - Churu Mysterious Fire

खुलासे में ट्रेनी IPS की रही अहम भूमिका : ट्रिपल मर्डर कांड की इस साजिश का पर्दाफाश करने में ट्रेनी आईपीएस प्रशांत किरण की अहम भूमिका रही. प्रशांत किरण ने बताया कि गांव भेंसली के भूप सिंह के घर तीन मौत के बाद घर में लग रही रहस्यमयी आग की सूचना पर मौके पर जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की वैज्ञानिक तरीके से जांच करने का प्लान बनाया. उसी के तहत इस प्रकरण में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने इस पूरी वारदात का खुलासा किया है.

दादी को खांसी की दवा में दिया जहर, दूसरे बेटे को तीसरे प्रयास में मारा : आरोपी भूप सिंह ने सबसे पहले 31 जनवरी 2024 को अपनी 82 वर्षीय दादी किस्तूरी देवी को खांसी की दवा में जहर देकर मारा. उसके बाद 13 फरवरी को अपने चार साल के बेटे गर्वित को जहर देकर मारा और फिर 28 फरवरी को 8 साल के बेटे अनुराग को जहर देकर मारा. पुलिस ने बताया कि आरोपी की रडार पर उसकी पत्नी और दादा भी थे, जिन्हें आरोपी ने दूध में जहर दिया, लेकिन कड़वा लगने पर उन्होंने दूध नहीं पिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.